भारत में लोन के प्रकार आज हम भारतीय बैंकों द्वारा दिए जाने विभिन्न लोन की चर्चा करेंगे. इंसान को लोन की जरुरत तब पड़ती है जब उसकी आवश्यकता स्वयं के द्वारा कमाए हुए पैसे से पूरी नहीं हो पाती. विभिन्न बैंक जैसे SBI, PNB, HDFC, Bank of India, Axis bank etc. आपको आपके जरुरत के हिसाब से लोन मुहैया कराती है. आज हम लोन लेने के तरीके, लोन के प्रकार, लोन पर ब्याज, लोन कैसे मिलेगा, लोन क्या है, होम लोन, पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन, कार लोन इत्यादि के बारे चर्चा करेंगे. भारत में लोन तीन प्रकार के दिए जाते हैं:– अल्पकालिक लोन (Short term loan): पैसे लौटाने की अवधि एक साल से कम मध्यकालिक लोन (Medium term loan): पैसे लौटाने की अवधि एक से तीन साल के बीच दीर्घकालिक लोन (Long term loan): पैसे लौटाने की अवधि तीन साल के ऊपर पर्सनल लोन (Personal Loan) पर्सनल लोन या गैरजमानती लोन का अर्थ हुआ स्वयं के लिए लिया हुआ लोन. वैसे तो लोन सब स्वयं के लिए ही लेते हैं मगर पर्सनल लोन का अर्थ हुआ कि अपने निजी कार्यों जैसे – बच्चे की स्कूल फीस भरनी है, दवा-चिकित्सा के लिए, किसी को महंगी गिफ्
अब आप लोग घर बैठे competitive exam की तैयारी कर सकते है अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे :9918585978