12 जुलाई करंट अफेयर्स हिंदी और इंग्लिश भाषा मे 1. 22 वां विश्व पेट्रोलियम कांग्रेस: इस्तांबुल पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (I/C) श्री धर्मेंद्र प्रधान ने "भारतीय तेल एवं गैस क्षेत्र में चालू आर्थिक रणनीति" विषय पर एक मंत्रिस्तरीय सत्र की अध्यक्षता की। उन्होंने इस्तांबुल, तुर्की में 22 वां विश्व पेट्रोलियम कांग्रेस में 'तेल, गैस और उत्पाद के लिए आपूर्ति और मांग की चुनौतियां” पर एक पूर्ण सत्र की भी अध्यक्षता की। मंत्री ने, भारत में आगामी तेल एवं गैस पर बोली लगाने की प्रक्रिया को बढ़ावा देने के एक हिस्से के रूप में “हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन एंड लायसेंसिंग पॉलिसी (एचईएलपीई)” कार्यक्रम शुरू की। 2. रेलवे ने रेलक्लाउड लॉन्च किया भारतीय रेलवे ने एक रेलक्लाउड, एक इनबिल्ट सुरक्षा व्यवस्था वाला एक वर्चुअल सर्वर जो एक कम लागत पर तेजी से कनेक्टिविटी को सक्षम करेगा, लॉन्च किया है । लगभग 53 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर पीएसयू रेलटेल रेल द्वारा विकसित, रेलक्लाउड का उद्देश्य सर्वर संसाधनों और उसके प्रबंधन को इष्टतमीकरण करना है। रेलक्लाउड तकनीक
अब आप लोग घर बैठे competitive exam की तैयारी कर सकते है अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे :9918585978