25दिसम्बर 2017 करंट अफेयर्स 1. 4,470 गंगा गांवों स्वच्छ बनाने के लिए गंगा ग्राम परियोजना की शुरूआत पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय (एमडीडब्ल्यूएस) ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित बहु-हितधारक सम्मेलन में गंगा नदी के सभी 4470 गांवों के स्वच्छता आधारित एकीकृत विकास के लिए 'गंगा ग्राम' परियोजना शुरू की है। गंगा ग्राम स्वच्छता सम्मेलन में सभी पांच गंगा राज्यों (उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल) से 500 गांवों के सरपंच सहित 1400 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। गंगा ग्राम परियोजना के कार्यान्वयन के लिए पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय नोडल एजेंसी है। गंगा ग्राम परियोजना के लिए मंत्रालय एनएमसीजी, विभिन्न मंत्रालयों, राज्य सरकार और जिले के साथ निकट समन्वय में काम करेगा। 2. सुशासन दिवस: 25 दिसंबर भारत में सुशासन दिवस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है, जो कि पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस है। सरकार में उत्तरदायित्व पर भारतीय लोगों के बीच जागरूकता पैदा करके प्रधान मंत्री वाजपेयी का सम्मान करने के लिए 2014 में सुशासन दिवस स्थापित किय...
अब आप लोग घर बैठे competitive exam की तैयारी कर सकते है अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे :9918585978