Skip to main content

Posts

Showing posts from October 31, 2017

Boat and Stream (नाव और धारा) method समझें (all type questions )

Boat and Stream (नाव और धारा) method समझें (all type questions ) Hi Friends… Boat and Stream यानी नाव और धारा | ये chapter time and distance के ही समान है बस यहाँ धारा की चाल extra add है इसलिए हमे इन questions को करने में थोड़ी problem होती है | अगर आपको भी इन question को solve करने में problem होती है तो आज आपकी problem हमेशा के लिए दूर हो जाएगी | बस थोड़ा ध्यान से पढ़े  सबसे पहले इन 2 बातों को दिमाग में हमेशा के लिए बैठा लें - धारा की दिशा में नाव जाने पर , धारा और नाव की चाल जुड़ जाती है | धारा के विपरीत जाने पर , नाव की चाल से धारा की चाल घट जाती है | अब मान लीजिये - नाव की चाल = x    और  धारा की चाल = y  अब धारा की दिशा में नाव की चाल =  x + y    (जैसा की ऊपर लिखा है ) धारा की विपरीत दिशा में नाव की चाल =  x – y     बस इससे ज्यादा और कुछ नही याद करना है बाकी सब  ( चाल = दूरी / समय  )पर छोड़ दीजिये |   तो चलिए अब हम कुछ questions करतें है - प्रश्न 1.एक नाव धारा की दिशा में 24 किमी. दूरी 4 घंटे ...