सेना पुलिस में भर्ती की जाएंगी महिलाएं, काउंटर प्लान तैयार : रावत - जागरण संवाददाता, देहरादून। जल्द ही सेना पुलिस में महिलाओं की भी भर्ती की जाएगी। थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कई बार विभिन्न अभियानों के दौरान यह जरूरत महसूस की गई। उन्होंने बताया कि कार्रवाई करते हुए महिलाओं से सामना होने पर पुरुष जवान खुद को असहज स्थिति में पाते हैं। ऐसे में स्थानीय पुलिस की महिला जवानों की मदद लेनी पड़ती है। यदि सेना की अपनी महिला पुलिस हो तो कार्रवाई में आसान होगी। जनरल रावत ने बताया कि पाक सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए बेहतर काउंटर प्लान तैयार किया गया है। इससे घुसपैठ में भी कमी आई है। शनिवार भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद पत्रकारों से बातचीत में जनरल रावत ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, लेकिन प्रयोग सफल रहा तो भविष्य में महिलाओं को सेना में बतौर जवान भी भर्ती किया जा सकेगा। थल सेना अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में सेना में इंजीनियङ्क्षरग, सिग्नल्स और आर्मी एयर डिफेंस विंग में महिला अफसर तैनात हैं और वे बेहतर ढंग से काम कर रही हैं। सेना के आधुनिकीकरण पर उन्होंने कहा कि आ
अब आप लोग घर बैठे competitive exam की तैयारी कर सकते है अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे :9918585978