आईबीपीएस बैंक परीक्षा की तैयारी कैसे करे?.........आईबीपीएस तैयारी गाइड हिंदी में आईबीपीएस एक बहुत ही लोकप्रिय बैंक परीक्षा है। हर साल लगभग दस लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए अप्लाई करते है आईबीपीएस विभाग विभिन्न प्रकार के पदों के लिये भर्तिया (Recruitment) निकलता रहता है। अधिकांश उम्मीदवारों को इस परीक्षा का ज्ञान नहीं होता है वे सीधे ही आईबीपीएस बैंक परीक्षा के लिए तैयारी करने लग जाते है. आईबीपीएस परीक्षा की तैयारी का सबसे पहला नियम तो यह है की आपको इस परीक्षा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। तभी आप यह निर्णय कर पाओगे की परीक्षा की तैयारी कैसे और कहा से शुरू करनी है। आईबीपीएस परीक्षा क्या है? बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) जिसे हम शोर्ट फॉर्म में “IBPS” के नाम से जानते है। आईबीपीएस विभाग इसमें हिस्सा लेने वाले बैंकों और संस्थाओं ( IBPS Participate Banks list ) के लिये विभिन्न परीक्षाए कराता है जैसे की – आईबीपीएस पीओ परीक्षा ( IBPS PO Exam), आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा ( IBPS Clerk Ex...
अब आप लोग घर बैठे competitive exam की तैयारी कर सकते है अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे :9918585978