आईबीपीएस बैंक परीक्षा की तैयारी कैसे करे?.........आईबीपीएस तैयारी गाइड हिंदी में
आईबीपीएस परीक्षा क्या है?
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) जिसे हम शोर्ट फॉर्म में “IBPS” के नाम से जानते है। आईबीपीएस विभाग इसमें हिस्सा लेने वाले बैंकों और संस्थाओं (IBPS Participate Banks list) के लिये विभिन्न परीक्षाए कराता है जैसे की – आईबीपीएस पीओ परीक्षा (IBPS PO Exam), आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा (IBPS Clerk Exam), आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा (IBPS Specialist Officer Exam), आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा (IBPS RRBExam).
आईबीपीएस परीक्षा की प्रक्रिया
आईबीपीएस एग्जाम तीन चरणों में पूरा होता है – सबसे प्रथम है प्रारम्भिक परीक्षा (IBPS Preliminary Exam) फिर दूसरा चरण है मुख्य परीक्षा (Mains Exam) और दोनों ही चरणों में उत्तीर्ण होने वाले अभियार्थी आखरी चरण में हिस्सा लेने योग्य होते है तीसरा चरण साक्षात्कार (Interview) होता है। (नोट :- आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में साक्षात्कार नहीं होता है)
नोट – यह ध्यान रखे की आपके सम्पूर्ण स्कोर पर नकारात्मक अंकन (Negative Marking) भी होंगे। हर गलत जवाब के लिए (0.25) अंक आपके स्कोर में से काट लिए जाएँगे। इसलिए ज्यादा लप्पे या अंदाज़े लगाने की कोशिश न करे नही तो सही किये हुए प्रश्नों के अंक भी काट लिए जाएँगे
आईबीपीएस एक बहुत ही लोकप्रिय बैंक परीक्षा है। हर साल लगभग दस लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए अप्लाई करते है आईबीपीएस विभाग विभिन्न प्रकार के पदों के लिये भर्तिया (Recruitment) निकलता रहता है।
अधिकांश उम्मीदवारों को इस परीक्षा का ज्ञान नहीं होता है वे सीधे ही आईबीपीएस बैंक परीक्षा के लिए तैयारी करने लग जाते है. आईबीपीएस परीक्षा की तैयारी का सबसे पहला नियम तो यह है की आपको इस परीक्षा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। तभी आप यह निर्णय कर पाओगे की परीक्षा की तैयारी कैसे और कहा से शुरू करनी है।
आईबीपीएस परीक्षा क्या है?
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) जिसे हम शोर्ट फॉर्म में “IBPS” के नाम से जानते है। आईबीपीएस विभाग इसमें हिस्सा लेने वाले बैंकों और संस्थाओं (IBPS Participate Banks list) के लिये विभिन्न परीक्षाए कराता है जैसे की – आईबीपीएस पीओ परीक्षा (IBPS PO Exam), आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा (IBPS Clerk Exam), आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा (IBPS Specialist Officer Exam), आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा (IBPS RRBExam).
आईबीपीएस परीक्षा की प्रक्रिया
आईबीपीएस एग्जाम तीन चरणों में पूरा होता है – सबसे प्रथम है प्रारम्भिक परीक्षा (IBPS Preliminary Exam) फिर दूसरा चरण है मुख्य परीक्षा (Mains Exam) और दोनों ही चरणों में उत्तीर्ण होने वाले अभियार्थी आखरी चरण में हिस्सा लेने योग्य होते है तीसरा चरण साक्षात्कार (Interview) होता है। (नोट :- आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में साक्षात्कार नहीं होता है)
निचे दी गई टेबल में आप आईबीपीएस प्री और मैन्स का एग्जाम पैटर्न, विषय (Subjects), अंक (Marks), समय अवधि (Time Duration) चेक कर सकते है:-
परीक्षा | प्रथम चरण | दूसरा चरण | तीसरा चरण |
आईबीपीएस पीओ परीक्षा | प्रीलिम्स | मैन्स | साक्षात्कार |
आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा | प्रीलिम्स | मैन्स | – |
स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा | – | मैन्स | साक्षात्कार |
आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा | प्रीलिम्स | मैन्स | साक्षात्कार |
नोट – यह ध्यान रखे की आपके सम्पूर्ण स्कोर पर नकारात्मक अंकन (Negative Marking) भी होंगे। हर गलत जवाब के लिए (0.25) अंक आपके स्कोर में से काट लिए जाएँगे। इसलिए ज्यादा लप्पे या अंदाज़े लगाने की कोशिश न करे नही तो सही किये हुए प्रश्नों के अंक भी काट लिए जाएँगे
आईबीपीएस परीक्षा के लिए क्या – क्या तैयार करे?
बैंक परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले तो आपको आईबीपीएस परीक्षा सिलेबस (IBPS Exam Syllabus) जानना आवश्यक है। हम यहाँ आईबीपीएस परीक्षा के प्रमुख विषयों (Major Topics) के बारे में बात करेंगे। और फिर उसके बाद आईबीपीएस तैयारी की युक्तियाँ और ट्रिक्स (IBPS Preparation Tips – Tricks) जानेंगे।
मुख्य विषय –
- रीजनिंग (Reasoning)
- अंग्रेजी भाषा (English Language)
- समान्य ज्ञान (General Knowledge)
- मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)
- Computer (कंप्यूटर)
आईबीपीएस के लिए रीजनिंग की तैयारी कैसे करे?
रीजनिंग (तर्क) = Reasoning. लगभग सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ में रीजनिंग विषय सामान्य है। रीजनिंग एक स्कोरिंग पेपर भी है। यदि आपकी इस विषय पर अच्छी कमान है तो आप आसानी से अपने स्कोर को बढ़ा सकते है। अधिकांश प्रश्न तार्किक (Logical) और मौखिक (Verbal) में से आते है। अगर आपको आईबीपीएस रीजनिंग शॉर्टकट ट्रिक्स और फोर्मुले में महारथ हासिल हो तो आप इस विषय में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है।
मुख्य रीजनिंग टॉपिक्स – श्रृंखला बनाना (Making series), संख्या श्रृंखला, कोडिंग, और डिकोडिंग, समझ तर्क (Comprehension Reasoning), लॉजिकल रीजनिंग समस्या, पैसेज और निष्कर्ष, सादृश्य (Analogy). सम्पूर्ण
आईबीपीएस परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान की तैयारी कैसे करे?
सामान्य ज्ञान (General Knowledge) सभी बैंकिंग परीक्षायो के लिये एक महत्वपूर्ण पेपर हैं। अगर आप देश की दैनिक घटनाओं और गतिविधियों के बारे में अवगत है जैसे की राजनीतिक, सामाजिक, भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy Notes for IBPS), व्यापार, बाजार, कृषि, वित्त, पुरस्कार, भारतीय संविधान, मीडिया, खेल, भारतीय रिजर्व बैंक और बैंकिंग से जुड़े अपडेट (RBI Related Notes for IBPS) आदि तो आप इस टेस्ट में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हो।
आईबीपीएस परीक्षा के लिए अंग्रेजी की तैयारी कैसे करे?
अंग्रेजी एक अंतरराष्ट्रीय भाषा है। सभी बैंकिंग परीक्षायो के लिए अंग्रेजी एक सामान्य पेपर है। अगर आपके अंग्रेजी के बेसिक्स स्पष्ट है तो इस विषय में अंक लाना बहुत ही आसान है। और यह आपके सम्पूर्ण स्कोर को भी मदद करता है।
परीक्षक इस पेपर के माध्यम से आपके अंग्रेजी भाषा के बुनियादी ज्ञान (Basic Knowledge of English) को जानने की कोशिश करेगा। जिसमे व्याकरण और शब्दावली (Grammar and Vocabulary) का विशेष ध्यान रखे। ऐसे ही कई आसान तरीके और ट्रिक्स जानने के लिए चेक करे –
अधिकतर विधार्थी अंग्रेजी भाषा के पेपर में कम अंक ला पाते है। जिसका प्रमुख कारण है अंग्रेजी विषय का आधा अधुरा ज्ञान होना। बैंक परीक्षा में अंग्रेजी की तैयारी के लिए दिए गए टॉपिक्स पर विशेष ध्यान दे जैसे की खाली स्थान भरना, वाक्यांश और मुहावरे, प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष काल, एक शब्द प्रतिस्थापन, वाक्य पूर्णव्यवस्थित करना (Sentence Rearrangement), त्रुटि सही करना इतियादी।
आईबीपीएस के लिए मात्रात्मक योग्यता की तैयारी कैसे करे?
Quantitative Aptitude = मात्रात्मक योग्यता। यह पेपर एक कठिन श्रेणी में आता है। और आपका सबसे ज्यादा टाइम इसी टेस्ट के सवालो को हल करने में चला जाता है। डेटा व्याख्या (Data interpretation) इस पेपर का मुख्य भाग है। इसमें सारणीकरण, पाई चार्ट, रेखा चार्ट, लाइन ग्राफ और बार चार्ट आदि के प्रश्न करने को मिलेंगे। इसीलिए आपको शॉर्टकट फोर्मुले और ट्रिक्स पता होना आवश्यक है नही तो इस पेपर में आपका बहुत सारा समय गणना करने में ही खराब हो जाएगा।
आईबीपीएस परीक्षा के लिए कंप्यूटर की तैयारी कैसे करे?
बैंक परीक्षा में कंप्यूटर का विषय भी एक महत्वपूर्ण भाग है। यहाँ परीक्षक आपके कंप्यूटर ज्ञान और कौशल को परखने की पूरी कोशिश करेगा। इस विषय में भी अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते है।
मुख्य कंप्यूटर टॉपिक्स – कंप्यूटर बेसिक प्रश्न, ऑपरेटिंग सिस्टम कार्य, बुनियादी इंटरनेट ज्ञान और प्रोटोकॉल, इनपुट और आउटपुट डिवाइस, नेटवर्किंग ((LAN & WAN) शॉर्टकट एवं बेसिक ज्ञान, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावर प्वाइंट, कम्प्यूटर शॉर्टकट आदि।
आईबीपीएस बैंक परीक्षा की तैयारी कैसे करे?.........आईबीपीएस तैयारी गाइड हिंदी में
Hello friends मेरा नाम Rakesh kumar हैं | यह वेबसाइट मैंने उन छात्रों के लिए बनाई है जो सेल्फ स्टडी कर रहे है हर छात्र को करियर का उचित मार्गदर्शन मिले और वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें | धन्यवाद!
ReplyDelete