हेल्लो दोस्तों ,अब आप लोग मेरे इस ब्लॉगर से रोज के करंट अफेयर्स पढ़ सकते है वो भी दोनों भाषा मे ......आप सभी लोगो को जो भाषा अच्छा लगे आप लोग पढ़ सकते है .धन्यवाद !
Daily Current Affairs Capsule 3rd October 2017 1. नेपाल, भारत पहली बार संयुक्त बाघ गणना करेंगे पहली बार, नेपाल और भारत अगले महीने अपने राष्ट्रीय उद्यानों, जंगलों और संरक्षित क्षेत्रों में एक संयुक्त बाघ जनगणना करेंगे। बाघ की हरकतों को पकड़ने और ट्रैक करने के लिए संरक्षित अधिकारियों और विशेषज्ञों ने बाघ के निवास स्थान के विभिन्न स्थानों और बफर जोन में कैमरे स्थापित किए हैं। बाघों की गिनती नवंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। 2. थावरचंद्र गहलोत ने वरिष्ठ नागरिको के लिए वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर इंडिया गेट पर 5 हजार से अधिक लोग वरिष्ठ नागरिको के प्रति देखभाल और सम्मान देने के पावन कारण के प्रसार हेतु एकत्र हुए। इस वर्ष का मुख्य विषय”भविष्य में प्रवेश: प्रतिभा को सम्मान और समाज में वृद्धजनो की भागीदारी और योगदान” है। इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद्र गहलोत और राज्य मंत्री श्री किशन पाल गुर्जर ने 5000 भागीदारो और अन्य गणमान्य अतिथियो के साथ शपथ ग्रहण की। इसके बाद श्री थावरचंद...