Skip to main content

हेल्लो दोस्तों ,अब आप लोग मेरे इस ब्लॉगर से रोज के करंट अफेयर्स पढ़ सकते है वो भी दोनों भाषा मे ......आप सभी लोगो को जो भाषा अच्छा लगे आप लोग पढ़ सकते है .धन्यवाद !

Daily Current Affairs Capsule 2nd October 2017

1. मध्य प्रदेश ने 'सिंगल क्लिक पेंशन डिलिवरी' की योजना शुरू की
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'सिंगल क्लिक पेंशन डिलिवरी' योजना को शुरू किया है जिसमें पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में जाएगा।
  • इस कदम से राज्य के 35 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।
  • चौहान ने 100 वर्ष की आयु पूरी करने वाले बुजुर्गों को "शतायु" पुरस्कार से भी सम्मानित किया।
2. एमसीआई सभी डॉक्टरों को विशिष्ट स्थायी पंजीकरण संख्या प्रदान करेगा
भारतीय चिकित्सा परिषद ने देश के सबसे बड़े डॉक्टरों के निकाय को लिखा है कि भारत के डॉक्टरों को अपनी ई-गवर्नेंस पहल के तहत आधार के समान एक अद्वितीय पंजीकरण संख्या के माध्यम से डिजिटाइज करने में मदद करे।
  • इस कदम से उम्मीद की जा रही है कि विभिन्न राज्यों में डॉक्टरों को अलग-अलग जगहों पर के बिना अलग-अलग लाइसेंसों के काम करने में मदद मिलेगी।
3. सरकार 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनायेगी
स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ को 2 अक्टूबर को "स्वच्छ भारत दिवस" के रूप में मनाया जाएगा।
  • 2 अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। 15 जून, 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस के लिए वोट दिया था।
4. ट्रांसजेंडर शौचालय बनाने वाली भोपाल पहली राजधानी
केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों से ट्रांसजेंडर लोगों को अपनी पसंद के किसी भी सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करने की अनुमति देने के आग्रह के पांच माह बाद, भोपाल ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक विशेष शौचालय बनाने वाला किसी राज्य की पहली राजधानी बनने जा रहा है।
  • इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।
  • इस साल अप्रैल में, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने राज्य सरकारों को निर्देश दिये कि ट्रांजेन्डर समुदाय के लोगों को समान नागरिकों के रूप में महसूस कराने के प्रयास किए जाएं।
5. आरकॉम ने एयरसेल के साथ विलय सौदा बंद किया
रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने कानूनी और नियामक अनिश्चितताओं का हवाला देते हुए प्रतिद्वंद्वी एयरसेल के साथ अपने वायरलेस व्यवसाय को मर्ज करने की योजना बंद कर दी है।
  • यदि विलय हो गया होता, तो यह 175 मिलियन उपभोक्ताओं के साथ भारत का तीसरा सबसे बड़ा दूरसंचार प्रदाता बन गया होता।
  • एयरसेल के साथ प्रस्तावित सौदे पर पिछले सितंबर में हस्ताक्षर किए।
6. एफबी ग्रुप को स्वयंसेवी नागरिक कार्य योजना के लिए के लिए स्वच्छता पुरस्कार
फर्टिलाइजर समिति क्रिभको को कल स्वच्छ भारत मिशन शहरी की तीसरी वर्षगांठ पर आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित करेगा। क्रिभको ने शहरी क्षेत्रों में अपशिष्ट प्रबंधन के जरिए कम्पोस्ट की मार्किटिंग में अग्रणी स्थान हासिल किया है।
  • मंत्रालय ने शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में 20 लोगों और 7 एजेंसियों का चयन किया है। इन्हें सम्मानित किया जाएगा।
  • क्रिभको को कंपनी श्रेणी में भी चुना गया है। क्रिभको ने वर्ष 2016-17 में 22,768 टन उच्च गुणवत्ता की बिक्री की है।
  • दिल्ली आधारित नागरिक ग्रुप ‘मेरी दिल्ली इसे साफ रखें’ को फेसबुक के जरिए सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता के प्रयास के लिए स्वयंसेवी प्रयत्न को बढ़ावा देने के वास्ते पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार स्वयं सहायता ग्रुप श्रेणी के अंतर्गत दिया जाएगा।
  • डीएलएफ फेस-4 गुरूग्राम के रिचमोंड पार्क को आरडब्ल्यूए श्रेणी में उत्पत्ति के स्थान से ही अपशिष्ट प्रबंधन के पृथक्कीकरण के लिए किए गए योगदान के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
  • आरडब्ल्यूए फेडरेशन मैसूरू ने शून्य अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दर्ज की है।
  • रोस्लेंड हाउसिंग सोसाइटी पुणे को भी अपशिष्ट प्रबंधन की पहल के लिए चुना गया है।
  • कोयंबटूर को ‘नो फूड वेस्ट’ (खाने की बर्बादी नहीं) पहल के लिए चुना गया है। कोयंबटूर को खाने की बर्बादी रोकने के लिए अभिनव श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा।
  • कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, अंबीकर को स्कूल एवं कॉलेज श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा। स्वच्छ अंबीकापुर सहकारी समिति को महिला सशक्तीकरण और रोजगार उपलब्ध कराने की श्रेणी में स्वयंसेवी ग्रुप के तहत चुना गया है। इस समिति ने यह कूड़े को धन के रूप में परिवर्तित करने के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाई है।
  • सिक्किम के ग्यालशिंग के पिमायंगस्ते बौद्धमठ को शून्य अपशिष्ट प्रबंधन संस्थान के दर्जे के लिए धार्मिक संस्थान की श्रेणी के तहत चुना गया है।
7. मीनाक्षी मंदिर ने स्वच्छ पुरस्कार जीता
मदुरै में श्री मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर को स्वच्छता ही सेवा (स्वच्छता सेवा) कार्यक्रम के अंतर्गत देश में सबसे साफ-सुथरी जगह घोषित कर दिया गया है।
  • देश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चयनित 10 प्रतिष्ठित स्थानों में से मंदिर ने शीर्ष स्थान अर्जित किया।
  • पार्वती के अवतार मीनाक्षी और शिव के अवतार सुन्दरेश्वर को समर्पित मंदिर को सबसे स्वच्छ जगह के रूप में ताजमहल, अजमेर शरीफ दरगाह, स्वर्ण मंदिर, तिरुपति मंदिर और श्री वैष्णो देवी मंदिर में से चुना गया।
8. मैक्स वर्स्टप्पन ने मलेशियाई ग्रांड प्रिक्स जीती
रेड बुल के मैक्स वर्स्टेपेन के एक कमांडिंग ड्राइव में तीन बार के विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन को हराकर सेपांग सर्किट में मलेशियाई ग्रां प्री जीत ली।
  • वर्स्टप्पन ने चौथे लैप में हैमिल्टन को पीछे छोड़ा।
  • डेनियल रिकियार्डो ने सेबेस्टियन वेट्टेल को पीछे छोड़ तीसरा स्थान हासिल किया जबकि सेबेस्टियन चौथे स्थान पर रहे।


1. MP CM launches 'Single Click Pension Delivery' scheme
 
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan launched 'Single Click Pension Delivery' scheme, wherein the money will go directly into the account of the beneficiaries.
  • More than 35 lakh people of the state will be benefitted from this move.
  • Chauhan honoured the elderly who completed the age of 100 years with the "Shataayu" award.
2. MCI to give Unique Permanent Registration Number to all doctors
The Medical Council of India has written to the country’s largest body of doctors to help digitise India’s registry of doctors through a unique registration number similar to AADHAAR as part of its ongoing e-governance initiative.
  • The move is expected to help doctors practice in different States without seeking different licences across borders.
3. Government to celebrate Swachh Bharat Diwas on 2nd October
The third anniversary of the Swachh Bharat Mission will be celebrated as "Swachh Bharat Diwas" on 2nd October.
  • October 2 is also celebrated as the International Day of Non-Violence. On June 15, 2007, the United Nations General Assembly had voted for this.
4. Bhopal set to become first state capital to get trans toilet
Over five months after the union government asked all states to allow transgender people to use any public toilet of their choice, Bhopal is set to become the first state capital to come up with an exclusive toilet for the transgender community.
  • It will be inaugurated by Chief Minister Shivraj Singh Chouhan.
  • In April this year, the union ministry of drinking water and sanitation had issued guidelines to state governments to put in efforts to make people from the transgender community feel as equal citizens.
5. RCom calls off merger deal with Aircel
 
Reliance Communications (RCom) has called off plans to merge its wireless business with rival Aircel, citing legal and regulatory uncertainties.
  • Had the merger gone through, it would have created India’s third-largest telecom provider with 175 million subscribers.
  • The proposed deal with Aircel signed last September.
6. FB Group gets Swacchata Award for voluntary citizen action
Fertilizer Cooperative, KRIBHCO was conferred the Swacchata Award by the Ministry of Housing & Urban Affairs on the occasion of the third anniversary of the launch of Swacch Bharat Mission(Urban) for leading in marketing of compost made from Municipal Solid Waste.
  • The Ministry will felicitate 20 individuals and agencies in 7 categories for significant contribution towards furthering the Clean India objective in urban areas.
  • KRIBHCO has been chosen among the Companies category for marketing the highest quantity of 22,768 tons of compost during 2016-17.
  • Delhi based citizen group ‘My Delhi Keep It Clean’ gets the award for promoting voluntary efforts to clean public places effectively using Face Book, in the Self-Help Group category.
  • Richmond Park, Gurugram, located in DLF Phase-IV and completed in 2002 has been chosen for the award for exemplary decentralized waste management initiative through waste segregation at source, in the RWAs category.
  • RWA Federation of Mysuru has shown the way in Zero-waste effluent management system.
  • Roseland Housing Society, Pune also gets the award for waste segregation initiative.
  • ‘No Food Waste’ initiative of Coimbatore has been selected in the Innovative Practices category for end-to-end cycle to manage and reduce food waste.
  • Kasturba Gandhi Balika Awasiya Vidyalaya, Ambikar gets the award in the Schools and Colleges category while Swacch Ambikapur Sahakari Samiti has been chosen in Self-Help Group category for women empowerment and livelihood generation by converting garbage into wealth.
  • Pemayangste Monastery, Gyalshing, Sikkim will be felicitated in the category of religious institutions for being a Zero-waste institution.
7. Meenakshi temple wins swachh award
The Sri Meenakshi Sundareswarar Temple in Madurai has been adjudged the cleanest iconic place in the country under Swachhta Hi Seva (cleanliness is service) programme.
  • The temple earned the top slot from among 10 iconic places selected under the Swachh Bharath Mission in the country.
  • Dedicated to Meenakshi, an incarnation of Parvati, and her consort Sundareswar, an incarnation of Shiva, the temple was adjudged the Best Swachh Iconic Place from a formidable list of contenders that included the Taj Mahal, Ajmer Sharif Dargah, the Golden Temple, Tirupathi temple and Sri Vaishno Devi temple.
8. Max Verstappen wins Malaysian Grand Prix
A commanding drive from Red Bull's Max Verstappen saw him soundly beat three-time world champion Lewis Hamilton to win Malaysian Grand Prix at the Sepang Circuit.
  • Verstappen grabbed the lead from then race leader Hamilton on lap 4.
  • Daniel Ricciardo held off Sebastian Vettel for third. Sebastian finished in fourth place.

Comments

Popular posts from this blog

रासायनिक पदार्थो के रासायनिक नाम एवं सूत्र (Chemical substances’ Chemical name and formula)

रासायनिक   पदार्थो   के   रासायनिक   नाम   एवं   सूत्र 1. संगमरमर  (Marble)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   कार्बोनेट  (CaCO3) 2. अम्लराज   का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  अम्लराज  (3HCL + HNO3) 3. भारी   जल  (Heavy Water)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  ड्यूटेरियम   ऑक्साइड  (D2O) 4. चीनी  (Sugar)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सुक्रोज  (C12H22O11) 5. मार्श   गैस  (Marsh Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? – Methane (CH4) 6. हाइपो  (Hypo)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सोडियम   थायोसल्फेट  – (Na2S2O3 . 5H2O) 7. लाफिंग   गैस  (Laughing Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  नाइट्...

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है  प्रिय प्रतियोगियों, आज हम आपको बैंक परीक्षाओं में प्राय: पूछे जाने वाले कोडिंग-डिकोडिंग के प्रश्‍नों पर आधारित महत्‍वपूर्ण अवधारणा व शार्ट ट्रिक्‍स के बारे में बता रहे हैं। परीक्षा में शार्ट ट्रिक्‍स की मदद से आप प्रश्‍न को कम से कम समय में हल कर सकते हैं। ये शार्ट कट और अवधारणा आपको आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में बहुत सहायक होगी। आप सभी के लिये इस अध्‍याय को सरल बनाने के लिये हम यहाँ कोडिंग डिकोडिंग पर आधारित कुछ महत्‍वपूर्ण शार्ट कट और अवधारणाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं। जो अवश्‍य ही आपके लिये इस विषय को आसान बना देगी। कोडिंग – डिकोडिंग:- कोडिंग प्रेषक और प्राप्‍तकर्ता के मध्‍य किसी तीसरे व्‍यक्ति के जाने बिना कोई संदेश भेजने का तरीका है। भेजने से पहले, प्रेषक द्वारा जानकारी को कूटबद्ध किया जाता है और प्राप्‍तकर्ता वास्‍तविक जानकारी को प्राप्‍त करने के लिये कूटबद्ध जानकारी में दिये गये कूटों से जानकारी को डिकोड करके वास्‍तविक जानकारी प्राप्‍त करता है। विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं के रीजनिंग खण्‍ड के भाग के रूप में कोड...

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Q1. When was Jammu and Kashmir established? Ans- 26 October 1947 Q2- What is the capital of Jammu and Kashmir? Ans- Jammu (October–March)        Srinagar (March–October) Q3.Largest city of Jammu and Kashmir? Ans-  Srinagar Q4. How many Districts in J&K? Ans-  22 Districts. Q5. Who is the Chief Minister of Jammu and Kashmir? Ans-  Mehbooba Mufti(JKPDP) Q6.Who is the Deputy Chief Minister of the J&K? Ans-  Nirmal Kumar Singh(BJP) Q7. Official Language of J&K? Ans-  Urdu. Q8.What is the total area of J&K? Ans-  222,236 km2 (85,806 sq mi). Q9. Area rank  of Jammu and Kashmir? Ans-  14th. Q10.Who is the Governor of the state? Ans-  Narinder Nath Vohra. Q11. How many Population of J&K?...