Skip to main content

competitive exam की तैयारी करने वाले छात्र और छात्रा इस पोस्ट को जरुर पढ़े और शेयर करे

Current Affairs 6th October 2017

1. भारत सरकारों के विश्व सम्मेलन में अतिथि देश के रूप में चुना गया
विश्व की सरकारों के शिखर सम्मेलन ने घोषणा की कि भारत आगामी सभा में एक अतिथि देश है।
  • वार्षिक सभा 11 से 13 फरवरी, 2018 के लिए निर्धारित है।
  • शिखर सम्मेलन के मुताबिक, भारत के मानद मेहमान देश की उभरती आर्थिक विकास को प्रदर्शित करने, मूल्यवान ज्ञान, कौशल और क्षमताओं को उजागर करने और देश की अनूठी संस्कृति पर विस्तार करने के लिए विश्व सरकारों  के शिखर सम्मेलन के समकक्ष वक्ताओं की उल्लेखनीय सूची में शामिल होंगे।
2. विश्व शिक्षक दिवस: 5 अक्टूबर
विश्व शिक्षक दिवस वार्षिक रूप से 5 अक्टूबर को मनाया जाता है
  • विश्व शिक्षक दिवस 1994 के बाद से हर साल दुनिया भर में मनाया जाता है।
  • "टीचिंग इन फ़्रीडम, एम्पावरिंग टीचर्स" इस साल विश्व शिक्षक दिवस का विषय है।
3. ईंधन की कीमतों पर वैट कम करने वाला गुजरात पहला राज्य  
राज्य विधानसभा चुनावों से पहले, गुजरात सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैल्यू-एडेड टैक्स (वैट) में कटौती की है, जिससे यह वह ऐसा करने पहला राज्य बन गया है।
  • हाल ही में, केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल उत्पाद शुल्क में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।
  • गुजरात में वर्तमान में पेट्रोल और डीजल पर 28.96 प्रतिशत वैट लगाया जाता है।
4. पूरे देश में पर्यटन मंत्रालय के पर्यटन पर्व का आयोजन
पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित पर्यटन पर्व, केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों और भागीदारों के सहयोग से 5 से 25 अक्टूबर, 2017 से मनाया जा रहा है।
  • इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यटन के लाभ, देश की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन और “सभी के लिए पर्यटन” के सिद्धांत को सुदृढ़ बनाना है।
  • इस पर्व का उद्घाटन संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने नई दिल्ली के हुमाऊ किला में किया।
5. केंद्र ने छह वर्षीय सिक्योर हिमालय परियोजना लॉन्च की
भारत में चार राज्यों में फैले उच्च हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र में स्थानीय और विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण जैव विविधता, भूमि और वन संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए केंद्र ने एक छह साल का प्रोजेक्ट लॉन्च किया।
  • हिम तेंदुए और अन्य लुप्तप्राय प्रजातियों का संरक्षण और उनके निवास परियोजना का प्रमुख घटक है जो इस क्षेत्र में लोगों की आजीविका सुनिश्चित करने और वन्यजीव अपराध को कम करने के लिए प्रवर्तन बढ़ाने पर भी ध्यान देगा।
  • ग्लोबल वाइल्ड लाइफ प्रोग्राम (जीडब्ल्यूपी) सम्मेलन के उद्घाटन दिवस पर संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के साथ मिलकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने सिक्योर हिमालय नामक इस परियोजना को शुरु किया।
6. मुकेश अंबानी लगातार 10वें वर्ष के लिए भारत के सबसे धनी आदमी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी लगातार 10वें वर्ष के लिए भारत के सबसे धनी आदमी बने हैं। उनकी नेटवर्थ 38 बिलियन डॉलर (लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच गई, जबकि आर्थिक अड़चनों के बावजूद 100 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति 26 फीसदी बढ़ी।
  • विप्रो के अजीम प्रेमजी 19 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जो पिछले साल से दो स्थान उपर पहुंच गये हैं, जबकि सन फार्मा के दिलीप सांघवी फोर्ब्स मैगजीन की वार्षिक इंडिया रिच लिस्ट 2017 में दूसरे स्थान से गिरकर अब नौवें स्थान पर (12.1 बिलियन डॉलर) हैं।
7. यूपी सरकार ने जन विवाह योजना शुरू की
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक सामूहिक विवाह योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को मंजूरी दी, जिसमें प्रत्येक युगल पर 35,000 रुपये खर्च किए जाएंगे, इसके अलावा उन्हें मोबाइल फोन और घरेलू सामान भी दिये जायेंगे
  • इस योजना के तहत, सामूहिक विवाह सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा।
  • इस संबंध में कार्यक्रमों को नगर पंचायत, नगर पंचायत और नगर निगम, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, सरकारी / अर्ध-सरकारी संगठनों और गैर-सरकारी संगठनों जैसे शहरी स्थानीय निकायों द्वारा आयोजित किया जाएगा, जिन्हें संबंधित जिलों के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अधिकृत किया जाएगा।
8. भारत ने यूरोपीयन इवेस्‍टमेंट बैंक से 300 मिलियन यूरो का वित्‍तीय समझौता किया
भारत सरकार और यूरोपीयन इंवेस्‍टमेंट बैंक (ईआईबी) ने बंगलोर मेट्रो रेल परियोजना चरण-II लाइन आर 6 के लिए 300 मिलियन यूरो के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किया।
  • बंगलोर मेट्रो परियोजना चरण-II का वित्‍त पोषण संयुक्‍त रूप से यूरोपीयन इंवेस्‍टमेंट बैंक (500 मिलियन यूरो) तथा एशियन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इवेस्‍टमेंट बैंक (300 मिलियन यूरो) द्वारा किया जाएगा।
  • 300 मिलियन यूरो की पहली खेप के लिए 5 अक्टुबर को हस्‍ताक्षर किए गए।
  • इस परियोजना में बंगलोर में मेट्रो रेल के लिए पूर्व-पश्चिम तथा उत्‍तर-दक्षिण लाइनों का विस्‍तार किया जाएगा। इसकी लम्‍बाई 72.095 किलो मीटर (13.79 किलोमीटर भूमिगत) है। कुल 61 स्‍टेशनों में 12 स्‍टेशन भूमिगत हैं।
9. आरबीआई ने सार्वजनिक ऋण रजिस्ट्री पर उच्च स्तरीय कार्य बल का निर्माण किया  
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भारत की पब्लिक क्रेडिट रजिस्ट्री (पीसीआर) पर एक उच्च स्तरीय कार्यबल का गठन किया है।
  • यसवंत एम देवस्थली की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
  • यह क्रेडिट की वर्तमान उपलब्धता की समीक्षा करेगा, वर्तमान सूचना प्रणाली की पर्याप्तता और एक पीसीए द्वारा भरे जा सकने वाले गैप की पहचान करेगा।
10. एचडीएफसी लाइफ ने सेवा बॉट नियो लॉन्च किया
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने ट्विटर सर्विस के लिए सर्विसिंग बॉट नियो लॉंच किया है जो ग्राहक सेवा के लिए कृत्रिम बुद्धि का इस्तेमाल करता है।
  • सोशल मीडिया पर पॉलिसी संबंधी प्रश्नों के उत्तर देने के लिये बॉट को तैनात किया गया है।
  • यह एसपीओके के प्रक्षेपण के बाद, एचडीएफसी लाइफ द्वारा ऑपरेशन में लगाया गया दूसरा बॉट है, जो ग्राहक के  प्रश्नों के उत्तर देने के लिए एक ईमेल बॉट था।
11. मंगोलिया में नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति
मंगोलियाई विधानमंडल ने उत्तर कोरिया के साथ-साथ पड़ोसी रूस और चीन के साथ राजनयिक संबंधों के लिए संभावित निहितार्थों पर ध्यान केंद्रित करने हेतु एक नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया है।
  • सत्तारूढ़ मंगोलियाई पीपल्स पार्टी के उप प्रधान मंत्री खरेल्सुख उखना ने संसद की पुष्टि के बाद चुनाव लड़ा था।
  • वह एर्डेनबाट जारगलटुल्गा की जगह लेंगे जिनके खिलाफ पिछले महीने विधायिका ने एक अविश्वास मत पारित किया था।
12. कजुओ इशिगुरो ने साहित्य में नोबेल पुरस्कार जीता
ब्रिटिश लेखक कज़ुओ इशिगुरो, जिन्हें अपने उपन्यास द रिमेन्स ऑफ़ द डे के लिए जाना जाता है ने 5 अक्टुबर को नोबेल साहित्य पुरस्कार जीता।
  • नोबेल कमेटी ने पुरस्कार का एलान करते हुए अपने बयान में कहा है कि काजुओ इशिगुरो ने "अपने बेहद भावुक उपन्यासों से दुनिया के साथ संपर्क के हमारी मायावी समझ की गहराई पर से पर्दा उठाया,"।
  • वह नागासाकी में पैदा हुए व पांच साल के थे जब वह अपने परिवार के साथ ब्रिटेन में चले गए।
  • सन् 1901 में फ्रांस के सुली प्रूडोहोम को प्रथम नोबेल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 114 इसके विजेताओं में से केवल 14 महिलाएं हैं।
13. गौरी लंकेश एन्ना पोलितकोवस्काया पुरस्कार से सम्मानित
दिवंगत पत्रकार और कार्यकर्ता गौरी लंकेश को मरणोपरांत वार्षिक एन्ना पोलितकोवस्काया पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जो युद्ध और संघर्ष क्षेत्र से महिलाओं के मानवाधिकार रक्षकों के लिए एक पुरस्कार है, जो उनकी निडर पत्रकारिता के लिए घोषित किया गया।
  • यह पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन रीच ऑल वुमेन इन वॉर लंकेश को दिया गया जिनकी 5 सितंबर को अपने निवास के बाहर गोली मारकर हत्या दी गई।
  • कन्नड़ अखबार "गौरी लंकेश पेट्रीके" की संपादक लंकेश, इस पुरस्कार को जीतने वाली पहली भारतीय हैं।
14. पूजा कादियन ने वुशु वर्ल्ड में भारत के लिये प्रथम स्वर्ण जीता
पूजा कादियन ने इतिहास बनाते हुए विश्व वुशु चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता।
  • तीन बार की विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता ने 75 किलो महिला सेंड प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
  • उन्होंने फाइनल में रूस की एव्जेनिया स्टेपानोवा को हराया।
15. पूर्व आई एवं बी मंत्री पुरुषोत्तम लाल का निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता पुरुषोत्तम लाल कौशिक का आयु से संबंधित बीमारियों के कारण निधन हो गया है। वह 87 साल के थे।
  • उन्होंने 1977-1979 के दौरान तत्कालीन प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई के मंत्रिमंडल में पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में कार्य किया था।
  • जुलाई 1979-जनवरी 1980 के दौरान तत्कालीन प्रधान मंत्री चरण सिंह के मंत्रिमंडल में उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय का नेतृत्व किया।

1. India picked as guest country at World Summit of Governments
The World Government Summit announced that India is a guest country in its upcoming gathering.
  • The Annual Gathering is scheduled for February 11 to 13, 2018.
  • Honorary guests from India will join the notable list of speakers synonymous with the World Government Summit to showcase the country’s emerging economic growth, highlight valuable knowledge, skills, and capabilities and elaborate on the country’s unique culture, according to the Summit.
2. World Teachers’ Day: 5 October
World Teachers' Day is celebrated yearly on October 5.
  • World Teachers' Day is celebrated around the world since 1994.
  • "Teaching in Freedom, Empowering Teachers" is the theme of this year's World Teachers' Day. 
3. Gujarat first state to slash VAT on fuel prices
Ahead of the state assembly elections, the state government has cut value-added tax (VAT) on petrol and diesel, making it the first state to follow the Centre's directions to do so.
  • Recently, the union government cut basic excise duty on petrol and diesel by Rs 2 a litre.
  • Gujarat currently levies a 28.96 per cent VAT on petrol and diesel.
4. Paryatan Parv of M/O Tourism begins across the country
The Ministry of Tourism, in collaboration with other Central Ministries, State Governments and Stakeholders is organizing a “Paryatan Parv” across the country from the 5th to 25th October 2017.
  • The programme is being organized with the objective of drawing focus on the benefits of tourism, showcasing the cultural diversity of the country and reinforcing the principle of “Tourism for All”.
  • The Parv is being inaugurated at the Humayun’s Tomb, New Delhi  by Dr. Mahesh Sharma, Minister of State (I/C) for Culture.
5. Centre launches six-year secure Himalaya project
The Centre launched a six-year project to ensure conservation of locally and globally significant biodiversity, land and forest resources in the high Himalayan ecosystem spread over four states in India.
  • Protection of snow leopard and other endangered species and their habitats is one of the key components of the project which will also focus on securing livelihoods of the people in the region and enhancing enforcement to reduce wildlife crime.
  • The project - called SECURE Himalaya - was launched by the Union environment minister Harsh Vardhan in association with the United Nations Development Programme (UNDP) on the inaugural day of the Global Wildlife Programme (GWP) conference.
6. Mukesh Ambani is India’s Wealthiest Man for the 10th straight year
Reliance Industries chief Mukesh Ambani emerged as India's wealthiest for the 10th straight year as his net worth swelled to USD 38 billion (nearly Rs 2.5 lakh crore) while the wealth of 100 richest rose by 26 per cent despite economic hiccups.
  • Wipro's Azim Premji was the distant second with a net worth of USD 19 billion, moving up two places from last year, while Sun Pharma's Dilip Shanghvi slipped from his earlier second place to the ninth now (USD 12.1 billion) on Forbes magazine's annual 'India Rich List 2017'.
7. UP govt launches mass marriage scheme
The Uttar Pradesh government approved the Mukhyamantri Samoohik Vivaah Yojana, a mass marriage scheme, wherein Rs 35,000 will be spent on each couple, besides gifting them mobile phones and household items.
  • Under the scheme, mass marriages will be conducted by the social welfare department.
  • Programmes in this regard will be organised by urban local bodies like nagar panchayat, nagar palika and nagar nigam, kshetra panchayats, zila panchayats, government/semi-government organisations and NGOs, which will be authorised by district magistrates of respective districts.
8. India signs €300 million Finance Contract with European Investment Bank
Government of India and European Investment Bank (EIB) signed the Finance Contract for lending of € 300 million for Bangalore Metro Rail Project Phase II Line R6.
  • Bangalore Metro Rail Project Phase II is to be jointly financed by the European Investment Bank (€500 million) and Asian Infrastructure Investment Bank (€300 million).
  • The first tranche of Euro 300mn was signed on October 5.
  • The project envisages extension of East-West & North-South lines for Bangalore Metro Rail which includes a total length of 72.095 km (13.79 km underground) and 61 stations with 12 underground stations.
9. RBI forms High-level Task Force on Public Credit Registry
Reserve Bank of India (RBI) has formed a High-level Task Force on Public Credit Registry (PCR) for India.
  • The task force has been constituted under the chairmanship of Yeshwant M. Deosthalee.
  • It will review the current availability of information on credit, the adequacy of existing information system and identify gaps that could be filled by a PCR.
10. HDFC Life launches service bot Neo
HDFC Life Insurance Company has launched Neo — a servicing bot for Twitter that uses artificial intelligence for customer service.
  • The insurer hopes to deploy the bot in answering policy —related queries on social media.
  • This is the second bot put in operation by HDFC Life, after the launch of SPOK, which was an email bot to answer customer queries.
11. Mongolia ushers in new Prime Minister
The Mongolian legislature installed a new prime minister, bringing into focus the potential implications for diplomatic relations with North Korea as well as neighboring Russia and China.
  • Khurelsukh Ukhnaa, the deputy prime minister from the ruling Mongolian People's Party, took office after a confirmation vote in the parliament.
  • He succeeds Erdenebat Jargaltulga, who was ousted by the legislature last month in a no-confidence vote.
12. Kazuo Ishiguro wins Nobel Prize in Literature
British author Kazuo Ishiguro, best known for his novel The Remains of the Day, has won the Nobel Literature Prize on October 5.
  • "In novels of great emotional force, has uncovered the abyss beneath our illusory sense of connection with the world," the Academy wrote in its citation.
  • Born in Nagasaki, he moved to Britain with his family when he was five years old.
  • Of the 114 laureates honoured since the prize was first awarded to France's Sully Prudhomme in 1901, only 14 are women.
13. Gauri Lankesh named for Anna Politkovskaya Award
 
Slain journalist and activist Gauri Lankesh will be posthumously awarded the Annual Anna Politkovskaya Award, an award for women human rights defenders from war and conflict zones, for her fearless journalism, it was announced on Thursday.
  • The award has been conferred by international human rights organisation Reach All Women in WAR (RAW in WAR) to Lankesh a month after she was shot dead outside her residence here on September 5.
  • Lankesh, the editor of Kannada tabloid “Gauri Lankesh Patrike” is the first Indian to win the award.
14. Pooja Kadian Clinches India's Maiden Gold In Wushu Worlds
Pooja Kadian created history as she bagged India's maiden gold medal at the World Wushu Championships.
  • The three-time World Championships silver medallist struck gold in the 75 kg of the women's sanda competition.
  • She defeated Evgeniya Stepanova of Russia in the final.
15. Former I&B Minister Purushottam Lal passes away
Former Union minister and socialist leader Purushottam Lal Kaushik died due to age-related ailments. He was 87.
  • He had served as tourism and civil aviation minister in the then Prime Minister Morarji Desai's cabinet during 1977- 1979.
  • He headed the Information and Broadcasting Ministry in the then Prime Minister Charan Singh's cabinet during July 1979-January 1980.

Comments

Popular posts from this blog

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है  प्रिय प्रतियोगियों, आज हम आपको बैंक परीक्षाओं में प्राय: पूछे जाने वाले कोडिंग-डिकोडिंग के प्रश्‍नों पर आधारित महत्‍वपूर्ण अवधारणा व शार्ट ट्रिक्‍स के बारे में बता रहे हैं। परीक्षा में शार्ट ट्रिक्‍स की मदद से आप प्रश्‍न को कम से कम समय में हल कर सकते हैं। ये शार्ट कट और अवधारणा आपको आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में बहुत सहायक होगी। आप सभी के लिये इस अध्‍याय को सरल बनाने के लिये हम यहाँ कोडिंग डिकोडिंग पर आधारित कुछ महत्‍वपूर्ण शार्ट कट और अवधारणाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं। जो अवश्‍य ही आपके लिये इस विषय को आसान बना देगी। कोडिंग – डिकोडिंग:- कोडिंग प्रेषक और प्राप्‍तकर्ता के मध्‍य किसी तीसरे व्‍यक्ति के जाने बिना कोई संदेश भेजने का तरीका है। भेजने से पहले, प्रेषक द्वारा जानकारी को कूटबद्ध किया जाता है और प्राप्‍तकर्ता वास्‍तविक जानकारी को प्राप्‍त करने के लिये कूटबद्ध जानकारी में दिये गये कूटों से जानकारी को डिकोड करके वास्‍तविक जानकारी प्राप्‍त करता है। विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं के रीजनिंग खण्‍ड के भाग के रूप में कोडिंग

रासायनिक पदार्थो के रासायनिक नाम एवं सूत्र (Chemical substances’ Chemical name and formula)

रासायनिक   पदार्थो   के   रासायनिक   नाम   एवं   सूत्र 1. संगमरमर  (Marble)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   कार्बोनेट  (CaCO3) 2. अम्लराज   का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  अम्लराज  (3HCL + HNO3) 3. भारी   जल  (Heavy Water)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  ड्यूटेरियम   ऑक्साइड  (D2O) 4. चीनी  (Sugar)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सुक्रोज  (C12H22O11) 5. मार्श   गैस  (Marsh Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? – Methane (CH4) 6. हाइपो  (Hypo)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सोडियम   थायोसल्फेट  – (Na2S2O3 . 5H2O) 7. लाफिंग   गैस  (Laughing Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  नाइट्रस   ऑक्साइड   (N2O) 8. ब्लीचिंग   पाउडर  (Bleaching Powder)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   हाइपोक्लोराइट   (Ca (CIO) 2) 9. बालू  (sand)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सिलिकॉन   ऑक्साइड   (SiO2) 10. चाइना   व्हाइट  (China White)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  जिंक   ऑक

हडप्पा/सिन्धु घाटी सभ्यता से संबंधित अन्य परीक्षापयोगी तथ्य –

हडप्पा/सिन्धु घाटी सभ्यता से संबंधित अन्य परीक्षापयोगी तथ्य – ● इतिहास का पिता किसे समझा जाता है— हेरोडोटस ● जिस काल में मानव की घटनाओं का कोई लिखित वर्णन नहीं होता, उस काल को क्या कहा जाता है— प्रागैतिहासिक काल ● मानव जीवन की घटनाओं का लिखित वर्णन क्या कहलाता है— इतिहास ● आग का अविष्कार किस युग में हुआ— पुरापाषण युग में ● पुरापाषण युग में मानव की जीविका का मुख्य आधार क्या था— शिकार करना ● पहिए का अविष्कार किस युग में हुआ— नवपाषण युग में ● हड़प्पा सभ्यता का प्रचलित नाम कौन-सा है— सिंधु घाटी की सभ्यता ● सिंधु की सभ्यता का काल क्या माना जाता है— 2500 ई. पू. से 1750 ई.पू. ● सिंधु की घाटी सभ्यता में सर्वप्रथम घोड़े के अवशेष कहाँ मिले— सुरकोटदा ● सिंधु की घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था— व्यापार ● हड़प्पा की सभ्यता किस युग की सभ्यता थी— कांस्य युग ● सिंधु की घाटी सभ्यता में घर किससे बने थे— ईंटों से ● हड़प्पा के लोग कौन-सी फसल में सबसे आगे थे— कपास ● हड़प्पा की सभ्यता की खोज सर्वप्रथम किसने की— दयाराम साहनी ● सिंधु सभ्यता का प्रमुख बंदरगाह कौन-सा था— लोथल (गुजरा