विश्व बैंक विश्व बैंक के एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्था है जो विकासशील देशों के विकास कार्यक्रमों के लिए ऋण प्रदान करता है। विश्व बैंक का गठन ब्रेटन वुड्स सम्मेलन में जुलाई 1944 को किया गया था। विश्व बैंक के मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में स्थित है(संयुक्त राज्य अमरीका) विश्व बैंक का मुख्य उद्देश्य '' गरीबी हटाना है। '' विश्व बैंक के वर्तमान सदस्य देशों की संख्या 189 हैं। विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष जिम योंग किम है। विश्व बैंक दो संस्थानों का मेल है। इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (आईबीआरडी) और इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन (आईडीए) विश्व बैंक संयुक्त राष्ट्र विकास समूह और विश्व बैंक समूह का सदस्य है। विश्व बैंक समूह में शामिल हैं - इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (आईबीआरडी), इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन, अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम, बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी, इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंवेस्ट्मेंट सेटलमेंट। विश्व बैंक का अध्यक्ष सबसे बड़े शेयरधारक देश से होता है। सदस्यों का प्रतिनिधित्व ग...
अब आप लोग घर बैठे competitive exam की तैयारी कर सकते है अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे :9918585978