कंप्यूटर मेमोरी – प्राइमरी मेमोरी मेमोरी कंप्यूटर की स्टोरेज यूनिट है। यह कम्प्यूटर का महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। इसमें हम डाटा प्रोग्राम आदि को स्टोर करके रख सकते है। इसको नापने की साईज के आधार पर कई यूनिट है। जैसे बाईट, सबसे छोटी यूनिट बाईट एवं सबसे बडी यूनिट टेराबाईट होती है। यह दो प्रकार की होती है। Primary Memory Secondary Memory प्राइमरी मेमोरी ( Primary Memory) प्राइमरी मेमोरी :- इस मैमोरी को Main Memory भी कहा जाता है। यह दो प्रकार की होती है। RAM ROM RAM (Random Access Memory) इसका पूरा नाम Random Access Memory है। इसकी निम्न विशेषताएँ होती है। इसको कम्प्यूटर की प्रमुख मैमोरी कहा जाता है। यह अस्थाई मैमोरी होती है। अर्थात् इसमें स्टोर डाटा कम्पयूटर बंद होने पर डिलिट हो जाता है। जिसका पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता है। यह Volatile Memory कहलाती है। यह Semiconductor or Flip Flop से मिलकर बनी Memory होती है। यह निम्न प्रकार की होती है। जैसे SRAM, DRAM SID RAM etc. SRAM इसका पूरा नाम Static Random Access Memory...
अब आप लोग घर बैठे competitive exam की तैयारी कर सकते है अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे :9918585978