Skip to main content

Posts

Showing posts from April 18, 2017

कंप्यूटर मेमोरी – प्राइमरी मेमोरी:--

कंप्यूटर मेमोरी – प्राइमरी मेमोरी मेमोरी कंप्यूटर की स्टोरेज यूनिट है। यह कम्प्यूटर का महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। इसमें हम डाटा प्रोग्राम आदि को स्टोर करके रख सकते है। इसको नापने की साईज के आधार पर कई यूनिट है। जैसे बाईट, सबसे छोटी यूनिट बाईट एवं सबसे बडी यूनिट टेराबाईट होती है। यह दो प्रकार की होती है। Primary Memory Secondary Memory प्राइमरी मेमोरी  ( Primary Memory) प्राइमरी मेमोरी :-  इस मैमोरी को Main Memory भी कहा जाता है। यह दो प्रकार की होती है। RAM ROM   RAM (Random Access Memory) इसका पूरा नाम  Random Access Memory  है। इसकी निम्न विशेषताएँ होती है। इसको कम्प्यूटर की प्रमुख मैमोरी कहा जाता है। यह अस्थाई मैमोरी होती है। अर्थात् इसमें स्टोर डाटा कम्पयूटर बंद होने पर डिलिट हो जाता है। जिसका पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता है। यह Volatile Memory कहलाती है। यह Semiconductor or Flip Flop से मिलकर बनी Memory होती है। यह निम्न प्रकार की होती है। जैसे SRAM, DRAM SID RAM etc. SRAM इसका पूरा नाम  Static Random Access Memory...

कंप्यूटर से जुड़े शब्दों का पूरा नाम:--

कंप्यूटर से जुड़े शब्दों का पूरा नाम सरकारी नौकरी के लिए दिये जाने वाले एग्जाम में पूछे जाने वाले कंप्यूटर से जुड़े शब्दों के पुरे नाम हिंदी एवं अंग्रेजी भाषाओँ में । हमने चुने हैं कंप्यूटर से जुड़े सभी शब्द जिनसे जुड़े सवाल परिक्षाओं में पूछे जाते हैं। Full form of Computer related Terms Short Name Full Name  बायोस BIOS  बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम Basic Input Output System  सी पी यू CPU  सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट Central Processing Unit  सीडी-रोम CD-ROM  कॉम्पैक्ट डिस्क – रीड ओनली मेमोरी Compact Disk – Read Only Memory  सी एम डी CMD  कमाण्ड Command  डोस DOS  डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम Disk Operating System  डी रैम DRAM  डायनामिक रैंडम एक्सेस मेमोरी Dynamic Random Access Memory  डी पी आई DPI  डॉट्स पर इंच Dots Per Inch  डी वी डी – रैम DVD-RAM  डिजिटल वर्सटाइल डिस्क – रैंडम एक्सेस मेमोरी Digital Versatile Disk – Random Access Memory  एफ डी डी FDD  फ्लॉपी डिस्क ड्र...