खेल तथा खिलाडियो से सम्बन्धित महत्वपूर्ण 2017 की परीक्षाओ के लिए Hello Students, जैसा की आप सभी Students, जानते होगे की खेल तथा खिलाडियो से सम्बन्धित बहुत से ऐसे प्रश्न SSC,BANK,RAILWAY,IAS,PCS और भी बहुत सी परीक्षाओ मे पूछे जाते है, आप खेल के प्रश्नो को याद तो करते है, पर आपको शायद यह नही पता होता की यहा से परीक्षा मे फसेगे या नही तो हम आपके लिए लेकर आए है, भारत में सबसे बड़ा इंडोर स्टेडियम कौन सा हैं? → इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम दिल्ली विजेन्द्र कुमार सिंह किस खेल से संबंधित हैं? → मुक्केबाज़ी (बॉक्सिंग) बीमर शब्द का सम्बन्ध किस खेल से है? → क्रिकेटआगा ख़ाँ कप का संबंध किस खेल है? →हॉकी जीव मिल्खा सिंह, ज्योति रंधावा व टाइगर वुड किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं? →गोल्फ शार्ट कॉर्नर, टाई ब्रेकर व पेनेल्टी स्ट्रोक किस खेल सम्बन्धित हैं? →हॉकी ओलंपिक खेल कितने वर्ष के अंतराल पर आयोजित किये जाते हैं? →4 वर्ष ईडन गार्डन स्टेडियम भारत में कहाँ पर स्थित है? →कोलकाता देवधर ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है? →क्रिकेट ब्रेस्ट स्ट्रोक किस खेल से संबंधित है? →तैराकी सोमदेव देवबर्मन क
अब आप लोग घर बैठे competitive exam की तैयारी कर सकते है अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे :9918585978