Daily Current Affairs Capsule 30th September 2017 1. फिलिस्तीन इंटरपोल का पूर्णकालिक सदस्य बना इंटरपोल, अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन, ने एक पूर्ण सदस्य के रूप में फिलिस्तीन को शामिल करने के लिए मतदान किया। यह इजरायल के लिए एक कूटनीतिक झटका है, जो अंतरराष्ट्रीय निकाय में शामिल होने के लिए फिलिस्तीन का विरोध कर रहा था। बीजिंग में 26-29 सितंबर को 86वीं इंटरपोल महासभा के दौरान एक गुप्त मतदान में 24 सदस्यों ने फिलिस्तीन के खिलाफ और 75 देशों ने इसके पक्ष में मतदान किया जबकि लगभग 34 देश मतदान में अनुपस्थित रहे। स्मरणीय बिंदु 1 9 23 में स्थापित, इंटरपोल, विश्व के सबसे बडा अंतरसरकारी संगठन है जो सदस्य देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहयोग को सुगम बनाता है। इंटरपोल मुख्यालय फ़्रांस में लियोन मे है। 2. विश्व रेबीज दिवस: 28 सितंबर रेबीज की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व रेबीज़ दिवस हर वर्ष 28 सितम्बर को मनाया जाता है। 2017 विश्व रेबीज़ दिवस की थीम 'रेबीज: जीरो बाई 30' है।क़9 यह दिन फ्रेंच रसायनज्ञ और सूक्ष्मजीवविज्ञानी लुई पाश्चर के श्रदांजली दि...
अब आप लोग घर बैठे competitive exam की तैयारी कर सकते है अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे :9918585978