Skip to main content

रेलवे का तैयारी कैसे करे सभी Group की जानकारी

रेलवे का तैयारी कैसे करे सभी Group की जानकारी 
-------------------------------------------------------------


आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको Railway मे मौजूद जितनी भी नौकरीया भर्तीया होती है, तथा इसकी तैयारी कैसे करनी है, कहॉ से प्रश्न पूछे जाते है, क्या Syllabus है Railway के विभिन्न विभिन्न पदो के लिए सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी माध्यम से तथा बहुत ही सरल तरीके से आपको बताएगे

भारतीय रेलवे भारत मे सबसे ज्यादा नौकरिया देने वाला एक बहुत बडा क्षेत्र है, जहॉ पर 16 लाख रेल कर्मी  कार्यरत है,  रेलवे 8th, 10th, 12th, Graduate, Post Graduate, ITI, Polytechnic, Engineering, से सम्बन्धित बहुत से पदो के लिए इन योग्याताओ वाले Candidates का चयन करता है, जिसमे सभी वर्ग तथा पुरुष, महिला, विकलांग, खेल कोटा तथा अन्य लोगो की भी नियुक्ति के लिए भर्तीय जारी करता है, पदो के हिसाब से उनकी योग्यता के हिसाब से आवेदन किए जाते है।

Railway Me Kitni Post Hoti Hai
रेलवे मे हर पोस्ट तथा हर ट्रेड के लिए अलग अलग Group बने है, इन नौकरियो को 4 Groups मे बॉटा गया है।

Group A
Group B
Group C

Group D

Railway Group A Ki Jankari

Group A मे सभी गैजेटेड आफिसर्स नियुक्त होते है, तथा इनकी भर्तीया Civil Services Exam, Engineering Service Exam, Combined Medical Exam अर्थात बहुत बडी भर्ती परीक्षा पास करने वालो को ही नियुक्त किया जाता है, इसकी परीक्षा की पूरी जिम्मेदारी था नियुक्तिया UPSC करवाता है।

प्रश्न: Railway Group A के लिए किसकी तैयारी करनी चाहिए?


उत्तर: रेलवे ग्रुप ए के लिए Civil Services Exam, Engineering Service Exam, Combined Medical Exam की तैयारी करनी चाहिए तथा मान्यता प्राप्त Institute से Engineering, MSc Degree/MBBS के Level की Degree होना आवश्यक है।


Railway Group B Ki Jankari
Group B के लिए कोई ज्यादा बडी परीक्षा नही होती, इस ग्रुप मे वही Candidates आता है, जिसमे Group C अंक की संख्या ज्यादा हो या प्रमोशन के माध्यम से इस ग्रुप मे नियुक्त किए जाते है।

Railway Group C & D की तैयारी कैसे करें
Group C And D के Post Non-Gadget Sub Ordinate Post के अन्तर्गत आते है, इनकी भर्ती 19 रेलवे Requirement Boards पूरे सालभर नियक्तिया चलती रहती है, इस पोस्ट की पूरी जानकारी को विस्तार से जरुर पढे।

Railway Group C & D मे कितनी पोस्ट होती है
इस ग्रुप मे बहुत सी पोस्ट के लिए भर्तीया जारी कि जाती है, तथा अलग अलग पोस्ट के लिए Syllabus अलग अलग होते है, और उऩकी प्रक्रिया भी अलग अलग होती है, ग्रुप सी डी पोस्ट की जानकारी

 सहायक Station Master
Guards
Cleark
Ticket Collector
Traffic Aprentice
Stenographer
Catring Manager
Helper
Trackman
Etc.

Railway Group C And D Exam Syllabus
रेलवे ग्रुप डी तथा सी के पदो के लिए आपने ऊपर जानकारी तो पढ ही ली होगी अब हम सिलेबस की बात करते है, इनके पदो मे नौकरी प्राप्त करने का एक मात्र आधार Written Exam/CBT Exam के माध्यम से नियुक्ति होती है, इसमे Objective Type Question, English,  Hindi, General Knowledge, Math, Reasoning से जुडे सवाल पूछे जाते है।

ध्यान दे: इस ग्रुप मे प्रत्येक अलग पोस्ट के लिए अलग Syllabus निर्धारित किया गया है।

Railway Sport कोटा से नौकरी कैसे मिलती है
बहुत से तैयारी और प्रतिभागियो को  इसकी जानकारी नही होती है, कि रेलवे मे सांस्कृतिक कोटा मे कई कालाकारो को भी भर्ती किया जाता है, तथा खेल के क्षेत्र से सम्बन्धित मण्डल स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर मे चयनित तथा प्रमाण पत्र के आधार पर चयन किया जाता है, तथा लिखित परीक्षा का भी कभी कभी सहारा लिया जाता है।

सास्कृतिक कोटा से रेलवे मे नौकरी
सास्कृतिक कोटा से रेलवे मे हर साल बहुत से पदो के भर्तिया की जाती है, इसमे Candidates की आयु सीमा 18-33 वर्ष होनी चाहिए तथा योग्यात 10 वीं पास होना जरुरी है, नौकरी प्रक्रिया मे मान्यता प्राप्त संस्थान से संगीत, नाटक, नृत्य आदि मे किसी मे प्रणाम पत्र होना जरुरी है.

Railway मे Teacher मे नौकरी कैसे पाए
रेलवे मे 350 स्कूल से ज्यादा स्कूल इस समय चल रहे है, जिनमे लगभग 5,500 Teachers मौजूद है, इस क्षेत्र की भर्तीयो के लिए TGT, PGT, Cromont Teacher, Primary Teacher, Physicas Education Instructor, Librarian की डिग्री या योग्यता होनी चाहिए फिर परीक्षा के आधार पर चयन किया जाता है।

धन्यवाद .............दोस्तों !

Comments

Popular posts from this blog

रासायनिक पदार्थो के रासायनिक नाम एवं सूत्र (Chemical substances’ Chemical name and formula)

रासायनिक   पदार्थो   के   रासायनिक   नाम   एवं   सूत्र 1. संगमरमर  (Marble)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   कार्बोनेट  (CaCO3) 2. अम्लराज   का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  अम्लराज  (3HCL + HNO3) 3. भारी   जल  (Heavy Water)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  ड्यूटेरियम   ऑक्साइड  (D2O) 4. चीनी  (Sugar)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सुक्रोज  (C12H22O11) 5. मार्श   गैस  (Marsh Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? – Methane (CH4) 6. हाइपो  (Hypo)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सोडियम   थायोसल्फेट  – (Na2S2O3 . 5H2O) 7. लाफिंग   गैस  (Laughing Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  नाइट्...

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है  प्रिय प्रतियोगियों, आज हम आपको बैंक परीक्षाओं में प्राय: पूछे जाने वाले कोडिंग-डिकोडिंग के प्रश्‍नों पर आधारित महत्‍वपूर्ण अवधारणा व शार्ट ट्रिक्‍स के बारे में बता रहे हैं। परीक्षा में शार्ट ट्रिक्‍स की मदद से आप प्रश्‍न को कम से कम समय में हल कर सकते हैं। ये शार्ट कट और अवधारणा आपको आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में बहुत सहायक होगी। आप सभी के लिये इस अध्‍याय को सरल बनाने के लिये हम यहाँ कोडिंग डिकोडिंग पर आधारित कुछ महत्‍वपूर्ण शार्ट कट और अवधारणाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं। जो अवश्‍य ही आपके लिये इस विषय को आसान बना देगी। कोडिंग – डिकोडिंग:- कोडिंग प्रेषक और प्राप्‍तकर्ता के मध्‍य किसी तीसरे व्‍यक्ति के जाने बिना कोई संदेश भेजने का तरीका है। भेजने से पहले, प्रेषक द्वारा जानकारी को कूटबद्ध किया जाता है और प्राप्‍तकर्ता वास्‍तविक जानकारी को प्राप्‍त करने के लिये कूटबद्ध जानकारी में दिये गये कूटों से जानकारी को डिकोड करके वास्‍तविक जानकारी प्राप्‍त करता है। विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं के रीजनिंग खण्‍ड के भाग के रूप में कोड...

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Q1. When was Jammu and Kashmir established? Ans- 26 October 1947 Q2- What is the capital of Jammu and Kashmir? Ans- Jammu (October–March)        Srinagar (March–October) Q3.Largest city of Jammu and Kashmir? Ans-  Srinagar Q4. How many Districts in J&K? Ans-  22 Districts. Q5. Who is the Chief Minister of Jammu and Kashmir? Ans-  Mehbooba Mufti(JKPDP) Q6.Who is the Deputy Chief Minister of the J&K? Ans-  Nirmal Kumar Singh(BJP) Q7. Official Language of J&K? Ans-  Urdu. Q8.What is the total area of J&K? Ans-  222,236 km2 (85,806 sq mi). Q9. Area rank  of Jammu and Kashmir? Ans-  14th. Q10.Who is the Governor of the state? Ans-  Narinder Nath Vohra. Q11. How many Population of J&K?...