कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है प्रिय प्रतियोगियों, आज हम आपको बैंक परीक्षाओं में प्राय: पूछे जाने वाले कोडिंग-डिकोडिंग के प्रश्नों पर आधारित महत्वपूर्ण अवधारणा व शार्ट ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं। परीक्षा में शार्ट ट्रिक्स की मदद से आप प्रश्न को कम से कम समय में हल कर सकते हैं। ये शार्ट कट और अवधारणा आपको आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में बहुत सहायक होगी। आप सभी के लिये इस अध्याय को सरल बनाने के लिये हम यहाँ कोडिंग डिकोडिंग पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण शार्ट कट और अवधारणाएं उपलब्ध करा रहे हैं। जो अवश्य ही आपके लिये इस विषय को आसान बना देगी। कोडिंग – डिकोडिंग:- कोडिंग प्रेषक और प्राप्तकर्ता के मध्य किसी तीसरे व्यक्ति के जाने बिना कोई संदेश भेजने का तरीका है। भेजने से पहले, प्रेषक द्वारा जानकारी को कूटबद्ध किया जाता है और प्राप्तकर्ता वास्तविक जानकारी को प्राप्त करने के लिये कूटबद्ध जानकारी में दिये गये कूटों से जानकारी को डिकोड करके वास्तविक जानकारी प्राप्त करता है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के रीजनिंग खण्ड के भाग के रूप में कोडिंग
अब आप लोग घर बैठे competitive exam की तैयारी कर सकते है अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे :9918585978