Skip to main content

English Grammar for competitive Exams in Hindi

English Grammar for competitive Exams in Hindi 

Part of speech : Noun, Pronoun, Verb, Adverb, Preposition, Conjunction etc.

Noun : Noun is a word used as a name of a Person, place, or thing.
Simple तरीके से समझते है। Noun is a naming word ऐसी हर एक चीज जिसका कोई नाम हो ।

जैसेः Animal, Vegetables, Watch, Anita, Forest, New Delhi, Umbrella, Phone, Table, Books, Chair, etc.

Pronoun : Pronoun is used in the place of noun. जैसे- He, she, it, they etc.
Example – Rahul plays cricket.He is a good player.

इस Example में ( He ) Pronoun है जो Rahul के लिए Use हुवा है ।

Adjective : Adjective is a word used to describe a noun or pronoun.
Example – Colour : Blue, Red, Green, white
Shape : thin, fat, round, tall,slant
Stage : Beautiful, lovely, Good,dirty,new
विशेषण : जो शब्द कर्ता या कर्म की विशेषता बताते हैं, उन्हे विशेषण कहते हैं ।
उदाहरण – रंग : नीला, लाल , हारा , सफ़ेद
आकार : पतला, मोटा, गोल, ऊँचा, तिरछा
अवस्था : सुन्दर, प्यारा, अच्छा, मैला, नाया

Sentence – Poonam is a good girl.
यहाँ (good) Adjective है ।

Verb : Verb is a “ doing word” or “ Action words”
Verb किसी कार्य के होने को दर्शता है ।
Example : Study, Play,Eat, Drink, Live, Run, , Dance etc.

क्रिया : जिस शब्द से किसी कार्य का होना या करना का बोध होता है उसे क्रिया कहते है ।
उदाहरण : पढ़ना,खेलना, खाना,पीना, रहना, दौड़ना, नाचना आदि ।
कुछ वाक्य देखते है : जैसे:

(1) मुझे लिखना है ।  I have to write.

(2) माँ खाना पका रही है । Mother is cooking food.

(3) मैं पढ़ रहा हूं । I am reading.

Adverb : adverb is something that adds to the verb.
Adverb जो (verb) क्रिया होती है उसकी और जानकारी देता है । हमें यह पाता है क्रिया जो होती है किसी कार्य के होने को र्दशती है, की कोई कार्य हुवा कोई Action  हुवा ।

अब Adverb जो होता है कोई कार्य हुवा But वो कार्य कैसे हुवा उसको बताता है ।

Example : (1) Seema drives carefully.
Seema कैसे कार चलती है ? Carefully तो carefully Adverb है ।
(2) Rahul work hard.
Rahul कैसे कार्य करता है। hard तो यहाँ hard Adverb है ।
क्रिया – विशेषण ( Adverb) : जो शब्द क्रिया विशेषण या अन्य क्रिया विशेषण के अर्थ को सुधारते है या उसकी विशेषता प्रकट करते हैं । उनके बारे में अतिरिक्त जानकरी देते है । उन्हें क्रिया – विशेषण कहते है ।  

Article : A/An or the are articles.

Articles are two types definite and indefinite.

Indefinite Article ( अनिश्चित आर्टिकल )
Definite Article ( निश्चित आर्टिकल )
Indefinite Article ( अनिश्चित आर्टिकल ) है : a or an

Definite ( निश्चित आर्टिकल ) है : The

Indefinite articles के बारे में देखते है जो a or an है इन का प्रयोग जातिवाचक संज्ञा एक-वचन( common noun)  और समूहवाचक संज्ञा ( collective nouns) के साथ किया जाता है । जब कोई शब्द व्यंजन की ध्वनि से शुरू होता है । जैसे हम कहते है consonant sounds तब प्रयोग किया जाता है [ a ]

व्यंजन की ध्वनि स्वर के अतिरिक्त ध्वनि है ( क , ख, ग, घ, … स , ह )
हम English में भी यही sounds होते है यही स्वंर होते है तो उनके साथ ‘आ ‘का प्रयोग  करते है ।
Example : मैं र्पक में एक लड़के से मिला ।
I met a boy in the park.

यह आप देख सकते है हमने boy से पहले  “ a “ लगया है । boy शब्द में सबसे पहले जो sound आ रही है “बा ” ये एक व्यंजन की ध्वंनि है  “आ “ लगाएँगे तो शब्द होगा – I met a boy in the park.

जब स्वर की ध्वनि से शुरू होता है । जैसे कहते है । vowel sound तो आता है “an”

स्वर की ध्वनिया है – ( अ, आ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, अं )

Example : सीमा हर रोज़ एक सेब खती है ।
Seema eats an apple everyday.
यह आप देखे apple से पहले “an”  लगया है । तो apple से पहली sound आ रही है वो है – “अए “ जो vowel sound hai स्वर की ध्वनि है तो इस से पहले “an” का प्रयोग करेंगें ।

Definite Article ( निश्चित आर्टिकल ) – “The “ के बारे में बताते है – इसका प्रयोग व्यक्तिवाचक,( Proper Noun)  भाववाचक ( Abstract Noun ) और सामग्री वाचक संज्ञाओं ( Material Noun) के साथ किया जाता है ।
Example : राष्ट्रपति भवन दिल्ली में स्थित है ।
The Rashtrapati Bhawan is situated in New Delhi.

तो यह  शब्द राष्ट्रपति भवन ( व्यक्तिवाचक या Proper Noun ) है ।

More Rules in Definite article :

1st Rule ( व्यक्तिवाचक या Proper Noun ) के साथ The का प्रयोग होता है ।

Examples – ( गंगा ) The Ganga , (समुद्र) The Indian ocean, ( हिमालय ) The Himalaya,(ताज महल)  The Taj Mahal.

2nd Rule ( सार्वभौमिक एकमात्र वस्तुओं ) जो Universal object हो

Example : ( सूर्य ) The sun , (आकाश ) The sky , ( संसार ) The world, ( अंतरिक्ष ) The space.

ये सभी उदहरण Universal object है – इस के आगे The लगेगा ।

3rd Rule
देशों व संस्थाओं ( Countries and organizations ) के नाम से पहले The आता है ।

Example : संयुकत राज्य अमेरिका ( The United State of America ), संयुक्त राष्ट्र संध ( The United Nations Organization ),

4th Rule
जातिवाचक या भाववाचक संज्ञाएँ जो अपनी जाती का प्रतिनिधित्व करते हैं । ( Common or abstract noun which represent a community ) जो किसी समुदाय को represent करती है ।

जैसे कोई समुदाय है अमीर ( The rich )

जब आप किसी बूढ़े व्यक्ति के बारे में बात करेंगें  तो आप बोलेंगे ( The old )
5th Rule

किसी व्यक्ति की राष्ट्रीयता या जाती बताने के लिए ( Nationality या उसकी जाती के बारे में बात करना चाहते है जैसे की:अंगेज ( The English ) अगर आप कहते हो बंगाली लोग – ( The Bangali ) जब आप उन्हे as a community as a Group of people refer करते है तो The का प्रयोग करेंगे ।

6th Rule
अगर आप विशेष जातिवाचक / भाववाचक / सामग्रीवाचक संज्ञा ( Particular common / abstract / material noun की बात करेगें तो उसके अगें The लगाएंगे ।

Example देखते है :

वह आदमी जिसने लाल टोपी पहनी है । ( The man with a red cap. )
यह पर आप particular Man की बात कर रहे है जिसने लाल टोपी पहनी है । इस लिए यहाँ पर The का प्रयोग किया गया है ।

(2) जो लड़की कल आई थी । (The girl who came yesterday.)

वैसे मैंने बताया था girl एक Common Noun है इस से पहले “ a” का प्रयोग होग But यहाँ पर particular girl की बात की है  तो यह The girl का प्रयोग करेंगे ।

मैं सेब खा रहा हूँ ।
I am eating an apple.
2) मैं नाशपाती खा रहा हूं ।

I am eating a pear.
3) मैं वो सेब खा रहा हूँ जो तुम लाए हो ।

I am eating the apple that you have brought.
4) मैं वो नाश्पाती खा रहा हूँ जो तुम लाए हो ।

I am eating the pear that you have brought.
5) जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधान मंत्री थे ।

Jawaharlal Nehru was the first Prime Minister of India.
6) मुझे एक छतरी चाहिए ।

I want an umbrella.
7) विश्व एक अद्भुत  रचना है ।

The World is an amazing creation.
8) मुझे वो पत्र दो जो तुम्हें अध्यापिका ने दिया है ।

Give me the letter which has been given to you by the teacher.
What is Preposition ?

Preparation show the relationship of a noun or a pronoun to another word.
Example – before, from, since, which, between etc.

What is Conjunction ?


Conjunction is a word that connects word 

Comments

Popular posts from this blog

रासायनिक पदार्थो के रासायनिक नाम एवं सूत्र (Chemical substances’ Chemical name and formula)

रासायनिक   पदार्थो   के   रासायनिक   नाम   एवं   सूत्र 1. संगमरमर  (Marble)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   कार्बोनेट  (CaCO3) 2. अम्लराज   का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  अम्लराज  (3HCL + HNO3) 3. भारी   जल  (Heavy Water)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  ड्यूटेरियम   ऑक्साइड  (D2O) 4. चीनी  (Sugar)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सुक्रोज  (C12H22O11) 5. मार्श   गैस  (Marsh Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? – Methane (CH4) 6. हाइपो  (Hypo)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सोडियम   थायोसल्फेट  – (Na2S2O3 . 5H2O) 7. लाफिंग   गैस  (Laughing Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  नाइट्...

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है  प्रिय प्रतियोगियों, आज हम आपको बैंक परीक्षाओं में प्राय: पूछे जाने वाले कोडिंग-डिकोडिंग के प्रश्‍नों पर आधारित महत्‍वपूर्ण अवधारणा व शार्ट ट्रिक्‍स के बारे में बता रहे हैं। परीक्षा में शार्ट ट्रिक्‍स की मदद से आप प्रश्‍न को कम से कम समय में हल कर सकते हैं। ये शार्ट कट और अवधारणा आपको आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में बहुत सहायक होगी। आप सभी के लिये इस अध्‍याय को सरल बनाने के लिये हम यहाँ कोडिंग डिकोडिंग पर आधारित कुछ महत्‍वपूर्ण शार्ट कट और अवधारणाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं। जो अवश्‍य ही आपके लिये इस विषय को आसान बना देगी। कोडिंग – डिकोडिंग:- कोडिंग प्रेषक और प्राप्‍तकर्ता के मध्‍य किसी तीसरे व्‍यक्ति के जाने बिना कोई संदेश भेजने का तरीका है। भेजने से पहले, प्रेषक द्वारा जानकारी को कूटबद्ध किया जाता है और प्राप्‍तकर्ता वास्‍तविक जानकारी को प्राप्‍त करने के लिये कूटबद्ध जानकारी में दिये गये कूटों से जानकारी को डिकोड करके वास्‍तविक जानकारी प्राप्‍त करता है। विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं के रीजनिंग खण्‍ड के भाग के रूप में कोड...

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Q1. When was Jammu and Kashmir established? Ans- 26 October 1947 Q2- What is the capital of Jammu and Kashmir? Ans- Jammu (October–March)        Srinagar (March–October) Q3.Largest city of Jammu and Kashmir? Ans-  Srinagar Q4. How many Districts in J&K? Ans-  22 Districts. Q5. Who is the Chief Minister of Jammu and Kashmir? Ans-  Mehbooba Mufti(JKPDP) Q6.Who is the Deputy Chief Minister of the J&K? Ans-  Nirmal Kumar Singh(BJP) Q7. Official Language of J&K? Ans-  Urdu. Q8.What is the total area of J&K? Ans-  222,236 km2 (85,806 sq mi). Q9. Area rank  of Jammu and Kashmir? Ans-  14th. Q10.Who is the Governor of the state? Ans-  Narinder Nath Vohra. Q11. How many Population of J&K?...