Skip to main content

Daily Current Affairs Capsule 23rd September 2017

1. हिमाचल प्रदेश: देश की पहली इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की
हिमाचल प्रदेश में ग्रीन परिवहन को प्रोत्साहन देने के लिये परिवहन मंत्री जी एस बाली ने मनाली के पास एक पर्यटन स्थल, रोहतांग दर्रे के लिए देश की पहली इलेक्ट्रिक बस सेवा को रवाना किया।
  • एचआरटीसी, जो इलेक्ट्रिक बस सेवा को संचालित करेगा, कुल्लू में 10 वाहन उपलब्ध कराएगा और बाद में इस सुविधा को अन्य क्षेत्रों तक बढ़ाया जाएगा।
  • मंत्री ने कुल्लू में 30 करोड़ रुपये के आधुनिक बस स्टैंड की भी नींव रखी।
2. भारत अगले महीने किशोर स्वास्थ्य पर विश्व कांग्रेस की मेजबानी करेगा
भारत, जहां लगभग 253 मिलियन किशोर रहते हैं, अगले महीने किशोर स्वास्थ्य पर विश्व कांग्रेस की मेजबानी करेगा।
  • प्रत्येक चार वर्षों में एक बार आयोजित, किशोर स्वास्थ्य के लिए इंटरनेशनल एसोसिएशन की 11वीं विश्व कांग्रेस 27-29 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित की जायेगी।
  • इस साल का विषय ‘Investing in Adolescent Health-The Future is Now’ है।
3. प्रधान मंत्री ने वाराणसी में विभिन्न परियोजनाएं शुरू की
प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में दीनदयाल हस्तकला संकुल - हस्तशिल्प के लिए एक व्यापार सुविधा केंद्र देश को समर्पित किया।
  • प्रधान मंत्री ने नवंबर 2014 में इस केंद्र का आधारशिला रखी थी।
  • नरेन्द्र मोदी ने एक वीडियो लिंक के माध्यम से महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन गुजरात में सूरत और वडोदरा के साथ वाराणसी से जुड़ जाएगी।
  • प्रधान मंत्री ने एक वीडियो लिंक के माध्यम से वाराणसी के लोगों को एक जल आश्रम सेवा और एक जल शव वाहन सेवा समर्पित की।
  • उन्होंने बुनकरों और उनके बच्चों को उपकरण-किट और सौर लैंप वितरित किए।
4. ‘परियोजना यश विद्या’ के जरिये सैनिकों का सशक्तिकरण
लेफ्टिनेंट जनरल अश्विनी कुमार और प्रो. ई.वायुनंदन, कुलपति, यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय (वाईसीएमओयू), नासिक ने नई दिल्‍ली में 21 सितम्‍बर, 2017 को एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किये।
  • सैन्‍य कर्मियों के लिए तैयार किये गये स्‍नातक डिग्री कार्यक्रम के तहत सेवाकालीन प्रशिक्षण/पूर्ण सैन्‍य पाठ्यक्रमों को विशेष मान्‍यता दी जाती है तथा कुछ विशेष पाठ्यक्रमों के अध्‍ययन से छूट दी जाती है।
  • विश्‍वविद्यालय ‘परियोजना यश विद्या’ के तहत स्‍व-सशक्तिकरण में डिप्‍लोमा और  कला अथवा वाणिज्‍य में स्‍नातक डिग्री प्रदान करेगा, जिससे कि उन्‍हें बेहतर भविष्‍य के लिए आवश्‍यक शैक्षणिक योग्‍यता हासिल हो सके।
5. ‘पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय विज्ञान ग्राम संकुल परियोजना’
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्‍वी विज्ञान और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान ग्राम संकुल परियोजना’ का शुभारंभ किया, जिसके तहत उत्‍तराखंड में क्‍लस्‍टर अवधारणा के जरिये सतत विकास के लिए उपयुक्‍त विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संबंधी कदमों पर अमल करने का प्रयास किया जाएगा।
  • मंत्री महोदय ने एक संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह परियोजना पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय की सीख एवं आदर्शों से प्रेरित है, जिनकी जन्‍म  शताब्‍दी इस साल मनाई जा रही है।
6. नीति आयोग और सरकार असम ने SATH कार्यक्रम की शुरूआत की
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, असम सरकार और नीति आयोग ने गुवाहाटी में एक राज्य सलाह कार्यशाला का आयोजन किया।
  • इसमें असम के सरकार और नीति आयोग की संयुक्त पहल में SATH-सस्टेनेबल एक्शन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग ह्यूमन कैपिटल नामक कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसका लक्ष्य असम की मुख्य स्वास्थ्य प्राथमिकताओं की पहचान करने और स्वास्थ्य को बदलने के लिए समाधान को लागू करने के लिए असम को समर्थन प्रदान करना है।
  • नीति आयोग ने रुचि की अभिव्यक्ति, राज्यों के प्रस्तुतीकरण और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के प्रति प्रतिबद्धता का मूल्यांकन जैसे तीन चरणों में प्रक्रिया के माध्यम से असम, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक का चयन किया है।
7. वाणी सरजु राव: एस्टोनिया में भारत की अगली राजदूत
सुश्री वाणी सरजु राव, (आईएफएस: 1994) हेलसिंकी (फिनलैंड) में निवास के साथ, एस्टोनिया गणराज्य में भारत की अगले राजदूत के रूप में नियुक्त की गई है।
  • उनके शीघ्र ही पद ग्रहण करने की उम्मीद है। वह फिलहाल फिनलैंड में भारत की राजदूत हैं।
8. जयदीप मजमुदार: पलाउ में भारत के अगले राजदूत
जयदीप मजमुदार, (आईएफएस: 1989) को मनीला (फिलिपींस) में निवास के साथ, पलाउ गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • उनके शीघ्र ही पद ग्रहण करने की उम्मीद है। वह फिलहाल फिलिपींस में भारत के राजदूत हैं।
9. बलराज जोशी ने एनएचपीसी लिमिटेड के सीएमडी का पदभार संभाला
सरकारी स्वामित्व वाली एनएचपीसी ने कहा कि बलराज जोशी ने इसके अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
  • अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में उनकी पदोन्नति से पहले, जोशी कंपनी के निदेशक (तकनीकी) थे।
  • 35 साल से अधिक के अपने करियर के दौरान, उन्होंने सलाल, दुली हस्ती और कुरिचु सहित जलविद्युत प्रमुख के विभिन्न परियोजनाओं की देखरेख की है।
10. बॉलीवुड फिल्म न्यूटन 2018 ऑस्कर में भारत की आधिकारिक एंट्री
बॉलीवुड फिल्म 'न्यूटन' 2018 के ऑस्कर में भारत की विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में आधिकारिक प्रविष्टि है।
  • राजकुमार राव, जिन्होंने 'न्यूटन' में मुख्य भूमिका निभाई, ने इस खबर को साझा किया।
  • 'न्यूटन', अमित मसुरकर द्वारा निर्देशित, एक सरकारी क्लर्क के चारों ओर घूमती है, जो नक्सल-नियंत्रित शहर में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए अपनी पूरी कोशिश करता है।
11. मुक्केबाजी लीजेंड जेक लामोटा का 95 वर्ष की आयु में निधन
मुक्केबाजी लीजेंड जेक लामोटा का निमोनिया से उपजी जटिलताओं के चलते 95 वर्ष की आयु में एक नर्सिंग होम में निधन हो गया।
  • इस लीजेंड की कहानी को रेजिंग बुल फिल्म में बताया गया था जहां रॉबर्ट डी नीरो द्वारा लामोटा का किरदार निभाया गया था।
  • लामोटा ने 106 प्रो फाइट में भाग लिया और एक विश्व मिडिलवेट चैंपियनशिप जीती।

1. Himachal Pradesh: Country’s first electric bus service launched
In a boost for green transport in Himachal Pradesh, Transport Minister G S Bali flagged off the country’s first electric bus service for Rohtang Pass, a tourist destination near Manali.
  • HRTC, which will run the electric bus service, will make 10 vehicles available in Kullu and later the facility would be extended to other areas.
  • The minister also laid the foundation stone for a Rs 30-crore modern bus stand at Kullu.
2. India to host World Congress on Adolescent Health next month
Home to around 253 million adolescents, India will next month host the World Congress on Adolescent Health, billed as the biggest global event in adolescent health this year.
  • Held once in every four years, the International Association for Adolescent Health’s 11th World Congress on Adolescent Health be held in New Delhi from October 27-29.
  • This year’s theme is ‘Investing in Adolescent Health-The Future is Now’. 
3. PM launches various projects in Varanasi
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, dedicated to the nation, the Deendayal Hastkala Sankul – a trade facilitation centre for handicrafts – at Varanasi.
  • The Prime Minister had laid the foundation stone of this Centre in November 2014.
  • Shri Narendra Modi flagged off the Mahamana Express through a video link. This train will connect Varanasi with Surat and Vadodara in Gujarat.
  • The Prime Minister dedicated a Jal Ambulance service, and a Jal Shav Vahan service to the people of Varanasi, through a video link.
  • He distributed tool-kits and solar lamps to weavers and their children.
4. Empowering the Soldier by Project Yash Vidya
A MoU was signed by Lt Gen Ashwani Kumar and Prof. E Vayunandan, Vice Chancellor, Yashwantrao Chavan Maharashtra Open University (YCMOU), Nasik on 21 Sep 2017 at New Delhi.
  • The Bachelor’s degree Programme designed for the Army Personnel gives special recognition to the in-service training/Army courses completed and by providing exemption from studying certain courses.
  • The University will award Diploma in Self Empowerment and a Bachelors Degree in Arts or Commerce under PROJECT YASH VIDYA enabling them with academic qualifications for better future.
5. Pt. Deen Dayal Upadhayay Vigyan Gram Sankul Pariyojana
The Minister of Science & Technology, Earth Sciences and Environment, Forest & Climate Change, Dr. Harshvardhan launched “Pt Deen Dayal Upadhayay Vigyan Gram Sankul Pariyojana” which will experiment and endeavour to formulate and implement appropriate S&T Interventions for Sustainable Development through cluster approach in Uttarakhand.
  • Addressing the press, the Minister said that this project has been inspired by teachings and ideals of Pt. Deen Dayal Upadhayay whose birth centenary is being celebrated this year.
6. NITI Aayog and Govt. of Assam launches SATH programme
The Department of Health and Family Welfare, Government of Assam and NITI Aayog organized a state consultative workshop in Guwahati.
  • The consultation marked the launch of program called SATH- Sustainable Action for Transforming Human Capital, a joint initiative of Government of Assam and NITI Aayog, which aims to provide structured support to Assam in identifying key health priorities and implement the solutions towards transforming the health and improving the well-being of people of Assam.
  • NITI Aayog selected the three states Assam, Uttar Pradesh and Karnataka through a three stage challenge-process – expression of interest, presentations by the states and assessment of commitment to health sector reforms.
7. Vani Sarraju Rao: Next Ambassador of India to Estonia
Ms. Vani Sarraju Rao, (IFS: 1994) has been concurrently accredited as the next Ambassador of India to the Republic of Estonia, with residence in Helsinki (Finland).
  • She is expected to take up the assignment shortly. He is presently Ambassador of India to Finland.
8. Jaideep Mazumdar: Next Ambassador of India to Palau
Jaideep Mazumdar (IFS: 1989) has been concurrently accredited as the next Ambassador of India to the Republic of Palau, with residence in Manila (Philippines).
  • He is expected to take up his assignment shortly. He is presently Ambassador of India to the Republic of the Philippines.
9. Balraj Joshi takes charge of NHPC Ltd as CMD
State-owned NHPC said Balraj Joshi has taken over as its Chairman and Managing Director.
  • Prior to his elevation as Chairman and Managing Director, Joshi was Director (Technical) of the state-owned firm. 
  • During his career of over 35 years, he looked after various projects of the hydro major including Salal, Dul Hasti and Kurichu.
10. Bollywood film Newton is India’s official entry to 2018 Oscars
Bollywood film ‘Newton’ is India’s official entry in the Foreign Language Film category at the 2018 Oscars.
  • Rajkummar Rao, who played the lead role in ‘Newton’, shared the news.
  • ‘Newton’, directed by Amit Masurkar, revolves around a government clerk who tries his best to conduct free and fair voting in a Naxal-controlled town.
11. Boxing legend Jake LaMotta passes away aged 95
Boxing legend Jake LaMotta passed away in a nursing home due to complications from pneumonia on aged 95.
  • The boxing legend's life story was told in the movie Raging Bull where he was played by Robert De Niro.
  • LaMotta competed in 106 pro fights and won a world middleweight championship.

Comments

Popular posts from this blog

रासायनिक पदार्थो के रासायनिक नाम एवं सूत्र (Chemical substances’ Chemical name and formula)

रासायनिक   पदार्थो   के   रासायनिक   नाम   एवं   सूत्र 1. संगमरमर  (Marble)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   कार्बोनेट  (CaCO3) 2. अम्लराज   का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  अम्लराज  (3HCL + HNO3) 3. भारी   जल  (Heavy Water)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  ड्यूटेरियम   ऑक्साइड  (D2O) 4. चीनी  (Sugar)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सुक्रोज  (C12H22O11) 5. मार्श   गैस  (Marsh Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? – Methane (CH4) 6. हाइपो  (Hypo)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सोडियम   थायोसल्फेट  – (Na2S2O3 . 5H2O) 7. लाफिंग   गैस  (Laughing Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  नाइट्...

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है  प्रिय प्रतियोगियों, आज हम आपको बैंक परीक्षाओं में प्राय: पूछे जाने वाले कोडिंग-डिकोडिंग के प्रश्‍नों पर आधारित महत्‍वपूर्ण अवधारणा व शार्ट ट्रिक्‍स के बारे में बता रहे हैं। परीक्षा में शार्ट ट्रिक्‍स की मदद से आप प्रश्‍न को कम से कम समय में हल कर सकते हैं। ये शार्ट कट और अवधारणा आपको आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में बहुत सहायक होगी। आप सभी के लिये इस अध्‍याय को सरल बनाने के लिये हम यहाँ कोडिंग डिकोडिंग पर आधारित कुछ महत्‍वपूर्ण शार्ट कट और अवधारणाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं। जो अवश्‍य ही आपके लिये इस विषय को आसान बना देगी। कोडिंग – डिकोडिंग:- कोडिंग प्रेषक और प्राप्‍तकर्ता के मध्‍य किसी तीसरे व्‍यक्ति के जाने बिना कोई संदेश भेजने का तरीका है। भेजने से पहले, प्रेषक द्वारा जानकारी को कूटबद्ध किया जाता है और प्राप्‍तकर्ता वास्‍तविक जानकारी को प्राप्‍त करने के लिये कूटबद्ध जानकारी में दिये गये कूटों से जानकारी को डिकोड करके वास्‍तविक जानकारी प्राप्‍त करता है। विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं के रीजनिंग खण्‍ड के भाग के रूप में कोड...

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Q1. When was Jammu and Kashmir established? Ans- 26 October 1947 Q2- What is the capital of Jammu and Kashmir? Ans- Jammu (October–March)        Srinagar (March–October) Q3.Largest city of Jammu and Kashmir? Ans-  Srinagar Q4. How many Districts in J&K? Ans-  22 Districts. Q5. Who is the Chief Minister of Jammu and Kashmir? Ans-  Mehbooba Mufti(JKPDP) Q6.Who is the Deputy Chief Minister of the J&K? Ans-  Nirmal Kumar Singh(BJP) Q7. Official Language of J&K? Ans-  Urdu. Q8.What is the total area of J&K? Ans-  222,236 km2 (85,806 sq mi). Q9. Area rank  of Jammu and Kashmir? Ans-  14th. Q10.Who is the Governor of the state? Ans-  Narinder Nath Vohra. Q11. How many Population of J&K?...