Skip to main content

18 दिसम्बर2017 करंट अफेयर्स

18 दिसम्बर2017 करंट अफेयर्स 
Image result for 17 december current affairs


1. भारत का बागवानी फसलों तथा फलों के सकल उत्पादन में दुनिया में द्वितीय स्थान
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि पिछले कई वर्षों में बागवानी फसलों पर अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं का बड़ा उत्साहजनक परिणाम रहा है जिसके फलस्वरूप लगातार चार वर्षों से प्रतिकूल जलवायु की दशाओं में भी बागवानी फसलों का उत्पादन खाद्य फसलों से अधिक रहा है।
  • चीन के बाद अपने भारत देश का बागवानी फसलों तथा फलों के सकल उत्पादन में द्वितीय स्थान है। 
  • केंद्रीय कृषि मंत्री ने यह बात 17 दिसंबर, 2017 को नागपुर में विश्व संतरा दिवस के मौके पर अयोजित एक कार्यक्रम में कही।
2. हरियाणा में 21 दिसंबर को राज्यस्तरीय भूकंप मॉकड्रिल अभ्यास किया जाएगा
21 दिसंबर, 2017 को हरियाणा में भूकंप मॉकड्रिल अभ्यास किया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं।
  • यह अभ्यास हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इस अभ्यास के जरिए भाग लेने वाली एजेंसियों एवं विभिन्न पणधारियों को आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।
3. 14 दिसंबर से भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय हर्बल मेला
भोपाल में आयोजित सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हर्बल मेले के दौरान कुछ दुर्लभ औषधीय जड़ी बूटियों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
  • केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लाल परेड ग्राउंड में इस मेले का उद्घाटन किया।
  • भूटान, नेपाल, मलेशिया, श्रीलंका और अन्य देशों के प्रतिनिधि मंडल इसमें भाग ले रहे हैं।
4. मथुरा में गीता रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना होगी
'भगवद् गीता' के अध्ययन के लिए एक शोध संस्थान जल्द ही मंदिरों के शहर मथुरा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किया जाएगा।
  • धार्मिक कार्य और संस्कृति मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गीता अनुसंधान संस्थान का प्रस्ताव दिया गया है।
5. चेक गणराज्य ने आन्द्रेज बाबिस को नए प्रधान मंत्री के तौर पर नियुक्त किया
अक्टूबर के चुनाव में एएनओ पार्टी द्वारा जीत दर्ज करने के बाद चेक अरबपति व्यवसायी आन्द्रेज बाबिस को प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया है।
  • माइग्रेशन से लड़ने और देश को अधिक कुशल बनाने की प्रतिज्ञाओं के चलते एएनओ ने 29.6 प्रतिशत वोट हासिल किये।
6. रवींद्र जायसवाल सूडान में भारत के राजदूत नियुक्त
श्री रवींद्र जायसवाल (आईएफएस:1999) को सूडान के लिए भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • उम्मीद है कि वह जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे। वह वर्तमान में बर्न मिशन के उप प्रमुख हैं।  
7. पीके गुप्ता माली गणराज्य में भारत के राजदूत नियुक्त
माली गणराज्य में श्री प्रदीप कुमार गुप्ता को भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • उम्मीद है कि वह जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे। वह वर्तमान में भारत के उच्च आयोग, अकरा में काउंसलर हैं।
8. पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल में रजत पदक जीता
पीवी सिंधु ने दुबई वर्ल्ड सुपर सीरिज फाइनल में जापान की शीर्ष वरीय अकाने यामागुची से 21-15, 12-21, 19 -21 हारकर रजत पदक जीता।
  • सेमीफाइनल में चेन यूफीई को हराने वाली सिंधु, टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली मात्र दूसरी भारतीय हैं।

1. India is the second largest producer of horticultural crops and fruits
Union Agriculture and Farmers Welfare Minister Shri Radha Mohan Singh said research and development projects in horticulture crops have yielded encouraging results, as a result, the production of horticulture crops have been more than food grains irrespective of adverse climatic conditions. 
  • After China, India is the second largest producer of horticultural crops and fruits. 
  • The Agriculture Minister said it at the World Orange Day 2017 event in Nagpur on 17 December. 
2. State-level earthquake mock exercise in Haryana on 21st December 
Preparations are on in full swing across Haryana for the earthquake mock exercise to be held on December 21, 2017 across the State.
  • The mock exercise, which is being conducted by the Haryana State Disaster Management Authority in collaboration with the National Disaster Management Authority (NDMA), will help participating agencies and stakeholders in evaluating the effectiveness of their disaster response plans.
3. International herbal fair in Bhopal from Dec 14
Some rare medicinal herbs were displayed during the seven-day International Herbal Fair being organised in Bhopal.
  • Union Minister for Environment, Forests and Climate Change Dr Harsh Vardhan inaugurated this fair at the Lal Parade Ground.
  • Delegations from Bhutan, Nepal, Malaysia, Sri Lanka and other countries are taking part in the fair.
4. Gita Research Institute to be set up in Mathura
A research institute for the study of the 'Bhagavad Gita' will be soon set up by the Uttar Pradesh government in the temple town Mathura.
  • The Gita Research Institute has been proposed by the Yogi Adityanath government, Minister for Religious works and culture Laxmi Narayan Chaudhary said.
5. Czech president appoints Andrej Babis as new prime minister
Czech billionaire businessman Andrej Babis was appointed prime minister after his ANO party came first in an October election.
  • Running on pledges to fight migration and make the state more efficient, ANO won 29.6 percent of the vote.
6. Ravindra Jaiswal appointed Ambassador of India to Sudan
Shri Ravindra Jaiswal (IFS: 1999) has been appointed as the next Ambassador of India to Sudan.
  • He is expected to take up his assignment shortly. He is presently Deputy Chief of Mission, Berne.
7. PK Gupta appointed Ambassador of India to the Republic of Mali
Shri Pradeep Kumar Gupta has been appointed as the next Ambassador of India to the Republic of Mali.
  • He is expected to take up his assignment shortly. He is presently Counsellor, High Commission of India, Accra
8. PV Sindhu finishes with silver medal at BWF Super Series Final
PV Sindhu won silver at the Dubai World Super series Finals after losing a titanic contest against Japan's top seed Akane Yamaguchi 21-15, 12-21, 19-21.
  • Sindhu, who beat Chen Yufei in the semi-final, is only the second Indian to make a finals appearance at the tournament.

Comments

Popular posts from this blog

रासायनिक पदार्थो के रासायनिक नाम एवं सूत्र (Chemical substances’ Chemical name and formula)

रासायनिक   पदार्थो   के   रासायनिक   नाम   एवं   सूत्र 1. संगमरमर  (Marble)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   कार्बोनेट  (CaCO3) 2. अम्लराज   का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  अम्लराज  (3HCL + HNO3) 3. भारी   जल  (Heavy Water)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  ड्यूटेरियम   ऑक्साइड  (D2O) 4. चीनी  (Sugar)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सुक्रोज  (C12H22O11) 5. मार्श   गैस  (Marsh Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? – Methane (CH4) 6. हाइपो  (Hypo)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सोडियम   थायोसल्फेट  – (Na2S2O3 . 5H2O) 7. लाफिंग   गैस  (Laughing Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  नाइट्...

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है  प्रिय प्रतियोगियों, आज हम आपको बैंक परीक्षाओं में प्राय: पूछे जाने वाले कोडिंग-डिकोडिंग के प्रश्‍नों पर आधारित महत्‍वपूर्ण अवधारणा व शार्ट ट्रिक्‍स के बारे में बता रहे हैं। परीक्षा में शार्ट ट्रिक्‍स की मदद से आप प्रश्‍न को कम से कम समय में हल कर सकते हैं। ये शार्ट कट और अवधारणा आपको आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में बहुत सहायक होगी। आप सभी के लिये इस अध्‍याय को सरल बनाने के लिये हम यहाँ कोडिंग डिकोडिंग पर आधारित कुछ महत्‍वपूर्ण शार्ट कट और अवधारणाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं। जो अवश्‍य ही आपके लिये इस विषय को आसान बना देगी। कोडिंग – डिकोडिंग:- कोडिंग प्रेषक और प्राप्‍तकर्ता के मध्‍य किसी तीसरे व्‍यक्ति के जाने बिना कोई संदेश भेजने का तरीका है। भेजने से पहले, प्रेषक द्वारा जानकारी को कूटबद्ध किया जाता है और प्राप्‍तकर्ता वास्‍तविक जानकारी को प्राप्‍त करने के लिये कूटबद्ध जानकारी में दिये गये कूटों से जानकारी को डिकोड करके वास्‍तविक जानकारी प्राप्‍त करता है। विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं के रीजनिंग खण्‍ड के भाग के रूप में कोड...

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Q1. When was Jammu and Kashmir established? Ans- 26 October 1947 Q2- What is the capital of Jammu and Kashmir? Ans- Jammu (October–March)        Srinagar (March–October) Q3.Largest city of Jammu and Kashmir? Ans-  Srinagar Q4. How many Districts in J&K? Ans-  22 Districts. Q5. Who is the Chief Minister of Jammu and Kashmir? Ans-  Mehbooba Mufti(JKPDP) Q6.Who is the Deputy Chief Minister of the J&K? Ans-  Nirmal Kumar Singh(BJP) Q7. Official Language of J&K? Ans-  Urdu. Q8.What is the total area of J&K? Ans-  222,236 km2 (85,806 sq mi). Q9. Area rank  of Jammu and Kashmir? Ans-  14th. Q10.Who is the Governor of the state? Ans-  Narinder Nath Vohra. Q11. How many Population of J&K?...