Skip to main content

21 दिसम्बर 2017 करंट अफेयर्स

21 दिसम्बर 2017 करंट अफेयर्स 
Image result for 17 december current affairs

1. फ्रांस 2040 से तेल, गैस उत्पादन पर प्रतिबंध लगायेगा
फ्रांस की संसद ने देश और उसके विदेशों के क्षेत्रों में साल 2040 से तेल और प्राकृतिक गैस के सभी अन्वेषण और उत्पादन पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को मंजूरी दे दी है।
  • उस कानून के तहत, मौजूदा ड्रिलिंग परमिट का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा और कोई नया अन्वेषण लाइसेंस नहीं दिया जाएगा।
  • फ्रांसीसी सरकार का दावा है कि प्रतिबंध दुनिया में पहला है।
2. कैबिनेट ने गुजरात में भारत के पहले रेल विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी
मंत्रिमंडल ने गुजरात के वडोदरा में भारत की राष्ट्रीय रेल और परिवहन विश्वविद्यालय (एनआरटीयू) स्थापित करने के लिए एक परियोजना को मंजूरी दे दी है।
  • कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के तहत एक गैर-लाभकारी कंपनी का निर्माण रेलवे मंत्रालय द्वारा किया जाएगा जो प्रस्तावित विश्वविद्यालय की प्रबंध कंपनी होगी।
  • परियोजना पिछले तीन वर्षों से लंबित रही है।
3. भारत के पहले डिजाइन विश्वविद्यालय ने परिसर खोला
भारत के पहले और एकमात्र डिजाइन विश्वविद्यालय, विश्व डिजाइन विश्वविद्यालय ने सोनिपत, हरियाणा में परिसर खोल दिया है।
  • यह विश्वविद्यालय मंडी गोविंदगढ़, पंजाब के ओम प्रकाश बंसल शैक्षिक और सामाजिक कल्याण ट्रस्ट द्वारा प्रचारित है।
4. केंद्र ने कालेश्वरम परियोजना को 'ग्रीन' मंजूरी दी
तेलंगाना सरकार की प्रतिष्ठित कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई योजना (केएलआईएस) को आखिरकार केंद्र ने ग्रीन मंजूरी दे दी है।
  • केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय की विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (ईएसी) ने दिल्ली में 5 दिसंबर को आयोजित अपनी बैठक में "पर्यावरण मंजूरी के प्रस्ताव" की सिफारिश की थी।
  • इस परियोजना के लिए मंजूरी तेलंगाना सरकार के लिए एक बड़ी बात साबित होगी।
5. कपड़ा क्षेत्र के लिए कौशल विकास योजना को मंजूरी
टेक्सटाइल सेक्टर, जो वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) रोलआउट और विमुद्रिकरण से प्रभावित हो गया है, में अधिक नौकरियां बनाने में मदद करने के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने 1,300 करोड़ रुपये की एक योजना को मंजूरी दे दी है जो लाखों लोगों को कौशल प्रदान करेगी।
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी वाली योजना, कपड़ा क्षेत्र में मांग-चालित और प्लेसमेंट उन्मुख कौशल कार्यक्रम प्रदान करेगी।
  • अनुमोदित परिव्यय वित्त वर्ष 2018 से 2020 के लिए है।
6. भारतीय रेल की स्‍वर्ण परियोजना
रेल मंत्रालय ने यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्‍य से स्‍वर्ण परियोजना लॉच करने का निर्णय लिया है। डिब्‍बों की आंतरिक सजावट, शौचालय, डिब्‍बों की साफ – सफाई, कर्मचारियों का व्‍यवहार, खान – पान व्‍यवस्‍था, कम्‍बल व चादरें, समय की पाबंदी, सुरक्षा, यात्रा के दौरान मनोरंजन की सुविधा, त्‍वरित जानकारी सुविधा जैसे यात्री सुविधा के 9 आयाम इस स्‍वर्ण परियोजना में शामिल हैं।
  • कुल 14 राजधानी तथा 15 शताब्दी रेलों में ये सुविधाएं दी जाएगीं।
  • स्‍वर्ण मानक के आधार पर डिब्‍बों के उन्‍नयन के लिए भारतीय रेल ने प्रति रैक 50 लाख रूपये खर्च करने की स्‍वीकृती दी है।
7. भारत ने विश्‍व बैंक के साथ 125 मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्‍ताक्षर किए
भारत सरकार ने ‘औद्योगिक मूल्‍य संवर्धन परिचालन के लिए कौशल सुदृढ़ीकरण (स्‍ट्राइव) परियोजना’ हेतु 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर (समतुल्‍य) के आईडीए ऋण के लिए राष्‍ट्रीय राजधानी में विश्‍व बैंक के साथ एक वित्‍त पोषण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए।
  • वित्‍त पोषण समझौते पर भारत सरकार की ओर से वित्‍त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्‍त सचिव श्री समीर कुमार खरे और विश्‍व बैंक की ओर से विश्‍व बैंक (भारत) के कार्यवाहक कंट्री निदेशक श्री हिशाम अब्‍डो ने हस्‍ताक्षर किए।
  • इस परिचालन का उद्देश्‍य गुणवत्‍तापूर्ण एवं बाजार मांग के अनुरूप व्‍यावसायिक प्रशिक्षण तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करना है।
  • इस परियोजना की समापन तिथि 30 नवम्‍बर, 2022 है।
8. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक ऑफ इंडिया को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के तहत रखा
बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने उच्च बुरे ऋणों के चलते ऋणदाता के खिलाफ 'तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई' (पीसीए) शुरू की है।
  • बैंक ने एक बयान में कहा है कि उच्च शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए), अपर्याप्त सामान्य इक्विटी स्तर 1 पूंजी (सीईटी 1) और संपत्ति पर नकारात्मक वापसी (आरओए) लगातार दो साल तक बढ़ी है।
  • आरबीआई ने सुधारात्मक कार्य योजना में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को भी शामिल किया है। यह चार साल में दूसरी बार है जब यूबीआई नियामक प्रतिबंधों के तहत आई है।
9. न्यायमूर्ति साल्वी ने एनजीटी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला
जस्टिस उमेश दत्तात्रेय साल्वी ने न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है।
  • जस्टिस साल्वी का कार्यकाल एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति या उनकी सेवानिवृति की तिथि तक, जो भी पहले हो, जारी रहेगा।
  • वह 13 फरवरी, 2018 को रिटायर होंगे।


1. France to ban all oil, gas production by 2040
France's parliament has approved a law banning all exploration and production of oil and natural gas by 2040 within the country and its overseas territories.
  • Under that law, existing drilling permits will not be renewed and no new exploration licenses will be granted.
  • The French government claims the ban is a world first.
2. Cabinet approves setting up of India's first rail university in Gujarat
The Cabinet has approved a project to set up India's National Rail and Transport University (NRTU) in Vadodara in Gujarat.
  • A not-for-profit company under Section 8 of the Companies Act, 2013, will be created by the ministry of railways which shall be the managing company of the proposed university.
  • The project has been pending for the past three years.
3. India's first design university opens campus
India's first and only design university, World University of Design opens it campus at Sonipat, Haryana.
  • It is promoted by Om Parkash Bansal Educational and Social Welfare Trust of Mandi Gobindgarh, Punjab.
4. Centre finally gives ‘green’ nod for Kaleshwaram project
 
The Telangana government’s prestigious Kaleshwaram Lift Irrigation Scheme (KLIS) finally gets the green nod.
  • The expert appraisal committee (EAC) of the Union Ministry of Environment and Forest recommended the “proposal for grant of environmental clearance” in its meeting held on December 5 in Delhi. 
  • The green nod for the project will be a big boost to the Telangana government.
5. Skill development scheme for textile sector approved
To help create more jobs in the textile sector that has been hit by demonetisation and the rollout of the goods and services tax (GST), the Union cabinet has approved a Rs1,300 crore scheme that will impart skills to a million people.
  • The scheme, cleared in a cabinet meeting chaired by Prime Minister Narendra Modi, will provide demand-driven and placement-oriented skilling programme across the textile sector.
  • The approved outlay is for the years FY2018-FY2020.
6. Swarn Project in Railways
The Ministry of Railways has decided to launch “Project Swarn” with the objective of significantly improving the passenger experience across 9 dimensions which include coach interiors, toilets, onboard cleanliness, staff behavior, catering, linen, punctuality, security, on-board entertainment. real time feedback will also be taken as part of Project Swarn.
  • In total, 14 Rajdhani and 15 Shatabdi trains will be covered.
  • Railways have been allowed to spend upto 50 lakh per rake for upgradation of trains to Swarn Standard.
7. India signs Financing Agreement with the World Bank for US$ 125 Million
A Financing Agreement for IDA Credit of USD 125 million (equivalent) for the “Skills Strengthening for Industrial Value Enhancement Operation (STRIVE) Project” was signed by the Government of India with the World Bank in the national capital.
  • The Financing Agreement was signed by Mr. Sameer Kumar Khare, Joint Secretary, Department of Economic Affairs, Ministry of Finance on behalf of the Government of India and Mr. Hisham Abdo, Acting Country Director, World Bank (India) on behalf of the World Bank.
  • The Objective of the operation is to improve access to quality and market-driven vocational training provided in it is and apprenticeships.
  • The closing date for the project is 30th November, 2022.
8. RBI puts Bank of India under prompt corrective action
Bank of India said that the Reserve Bank of India (RBI) has initiated ‘prompt corrective action’ (PCA) against the lender over high bad loans.
  • High net non-performing assets (NPA), insufficient common equity tier 1 (CET1) capital and negative return on assets (ROA) for two consecutive years has prompted the action, the bank said in a statement.
  • RBI has also put United Bank of India on corrective action plan. This is the second time in four years that UBI came under regulatory sanctions.
9. Justice Salvi takes charge as acting NGT Chairman
Justice Umesh Dattatraya Salvi took charge as the acting Chairperson of the National Green Tribunal (NGT), following the retirement of Justice Swatanter Kumar.
  • Justice Salvi will continue in office until the date a new chairperson is appointed or the date of his superannuation, whichever is earlier.
  • He will retire on February 13, 2018.

Comments

Popular posts from this blog

रासायनिक पदार्थो के रासायनिक नाम एवं सूत्र (Chemical substances’ Chemical name and formula)

रासायनिक   पदार्थो   के   रासायनिक   नाम   एवं   सूत्र 1. संगमरमर  (Marble)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   कार्बोनेट  (CaCO3) 2. अम्लराज   का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  अम्लराज  (3HCL + HNO3) 3. भारी   जल  (Heavy Water)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  ड्यूटेरियम   ऑक्साइड  (D2O) 4. चीनी  (Sugar)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सुक्रोज  (C12H22O11) 5. मार्श   गैस  (Marsh Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? – Methane (CH4) 6. हाइपो  (Hypo)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सोडियम   थायोसल्फेट  – (Na2S2O3 . 5H2O) 7. लाफिंग   गैस  (Laughing Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  नाइट्...

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है  प्रिय प्रतियोगियों, आज हम आपको बैंक परीक्षाओं में प्राय: पूछे जाने वाले कोडिंग-डिकोडिंग के प्रश्‍नों पर आधारित महत्‍वपूर्ण अवधारणा व शार्ट ट्रिक्‍स के बारे में बता रहे हैं। परीक्षा में शार्ट ट्रिक्‍स की मदद से आप प्रश्‍न को कम से कम समय में हल कर सकते हैं। ये शार्ट कट और अवधारणा आपको आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में बहुत सहायक होगी। आप सभी के लिये इस अध्‍याय को सरल बनाने के लिये हम यहाँ कोडिंग डिकोडिंग पर आधारित कुछ महत्‍वपूर्ण शार्ट कट और अवधारणाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं। जो अवश्‍य ही आपके लिये इस विषय को आसान बना देगी। कोडिंग – डिकोडिंग:- कोडिंग प्रेषक और प्राप्‍तकर्ता के मध्‍य किसी तीसरे व्‍यक्ति के जाने बिना कोई संदेश भेजने का तरीका है। भेजने से पहले, प्रेषक द्वारा जानकारी को कूटबद्ध किया जाता है और प्राप्‍तकर्ता वास्‍तविक जानकारी को प्राप्‍त करने के लिये कूटबद्ध जानकारी में दिये गये कूटों से जानकारी को डिकोड करके वास्‍तविक जानकारी प्राप्‍त करता है। विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं के रीजनिंग खण्‍ड के भाग के रूप में कोड...

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Q1. When was Jammu and Kashmir established? Ans- 26 October 1947 Q2- What is the capital of Jammu and Kashmir? Ans- Jammu (October–March)        Srinagar (March–October) Q3.Largest city of Jammu and Kashmir? Ans-  Srinagar Q4. How many Districts in J&K? Ans-  22 Districts. Q5. Who is the Chief Minister of Jammu and Kashmir? Ans-  Mehbooba Mufti(JKPDP) Q6.Who is the Deputy Chief Minister of the J&K? Ans-  Nirmal Kumar Singh(BJP) Q7. Official Language of J&K? Ans-  Urdu. Q8.What is the total area of J&K? Ans-  222,236 km2 (85,806 sq mi). Q9. Area rank  of Jammu and Kashmir? Ans-  14th. Q10.Who is the Governor of the state? Ans-  Narinder Nath Vohra. Q11. How many Population of J&K?...