Skip to main content

28 दिसम्बर 2017 करंट अफेयर्स

28 दिसम्बर 2017 करंट अफेयर्स
Image may contain: 1 person, suit and text
1. यमन गणराज्य को भारत की मानवतावादी सहायता
यमन सरकार के अनुरोध के जवाब में भारत सरकार यमन गणराज्य के लिए दस लाख अमरीकी डालर की चिकित्सा सहायता प्रदान कर रही है।
  • यमन को मानवतावादी सहायता प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के एक भाग के रूप में, भारत 'फ्रेंड्स ऑफ यमन' समूह का सदस्य है।
  • भारत ने पहले अप्रैल 2015 में यमन को चिकित्सा सहायता प्रदान की थी। इसके अतिरिक्त, भारत ने अगस्त 2012 और मार्च 2013 में 2-2 मिलियन अमेरिकी डॉलर के चावल और गेहूं के रूप में खाद्य सहायता प्रदान की।
स्मरणीय बिंदु
  • यमन अरब प्रायद्वीप के दक्षिणी छोर पर पश्चिमी एशिया में एक अरब देश है।
  • साना यमन की राजधानी है रियाल यमन की मुद्रा है।
  • अब्द्रबुह मंसूर हैदी यमन के राष्ट्रपति हैं जबकि अहमद ओबिद बिन दघर प्रधान मंत्री हैं।
2. राधा मोहन सिंह ने पशु रोग पूर्वानुमान मोबाइल एप्लिकेशन लांच किया
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, श्री राधा मोहन सिंह ने नई दिल्ली में आईसीएआर-निवेदी द्वारा विकसित पशु रोग पूर्वानुमान मोबाइल एप्लिकेशन (LDFM-एप) लांच किया।
  • इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि भारत ने मवेशियों के पोका-पोकनी रोग का सफलतापूर्वक उन्मूलन किया है।
  • केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि इसी तरह पशुओं के विभिन्न रोगों जैसे खुरपका-मुंहपका, ब्रुस्लोसिस, बकरी प्लेग, गलाघोंटू, ब्लुटंग, शुकर ज्वर आदि को नियंत्रित और उन्मूलित करने के लिए भी प्रयासों की आवश्यकता है जिनसे पशुधन उद्योग को भारी आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।
3. मार्च 2019 तक सभी ट्रेनों में होंगे जैव शौचालय
सरकार ने कहा है कि वह मार्च 2019 तक सभी यात्री ट्रेनों में जैव-शौचालय स्थापित करने के काम को पूरा करने की योजना बना रही है।
  • मंत्री ने कहा कि कोचिंग डिपो में सीमित हद तक मौजूदा इन-सर्विस डिब्बों में जैव-शौचालयों के रेट्रो फिक्सिंग भी की जा रही हैं।
4. इंफाल में मार्च में होगी भारतीय विज्ञान कांग्रेस
मार्च में ऐतिहासिक भारतीय विज्ञान कांग्रेस का 2018 संस्करण मणिपुर विश्वविद्यालय, इम्फाल में आयोजित किया जाएगा।
  • यह जनवरी के पहले सप्ताह में उस्मानिया विश्वविद्यालय (ओयू), हैदराबाद में आयोजित की जाने वाली थी, लेकिन सुरक्षा समस्याओं के चलते उसे अन्य जगह ले जाना पड़ा था।
  • यह पहली बार है की 106 वर्ष पुरानी आईएससी को अंतिम क्षण में आगे बढाना पडा है।
5. सरकार ने छोटी बचत जमाओं पर ब्याज दर 0.20 फीसदी कम की  
सरकार ने राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र और लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में 0.2 प्रतिशत की कटौती की। यह कटौती जनवरी-मार्च अवधि के लिए है। इससे बैंक जमा पर मिलने वाले ब्याज में कमी कर सकते हैं।
  • दूसरी तरफ पांच वर्षीय वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज दर 8.3 प्रतिशत पर बरकरार रखी गई है। वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज दर तिमाही आधार पर दी जाती है।
  • अधिसूचना के मुताबिक पीपीएफ तथा एनएससी पर ब्याज दर 7.6 प्रतिशत मिलेगी जबकि केवीपी पर 7.3 प्रतिशत होगी और यह 11 महीने में परिपक्व होगा।
  • बालिकाओं से जुड़ी बचत योजना सुकन्या समृद्धि खाते पर ब्याज दर 8.1 प्रतिशत होगी, जो अभी 8.3 प्रतिशत है।
  • एक से पांच साल की अवधि के लिए मियादी जमा पर ब्याज दर 6.6 से 7.4 प्रतिशत होगी। यह ब्याज तिमाही आधार पर मिलेगा। वहीं आवर्ती जमा पर ब्याज दर 6.9 प्रतिशत होगी।
6. भारत दुनिया में शीर्ष प्रेषण प्राप्त करने वाला देश
विदेशों में काम कर रहे भारतीयों ने 2015 में 68 बिलियन डॉलर घर भेजे, जिससे भारत चीन से आगे बढ़कर सबसे ज्यादा प्रेषण प्राप्तकर्ता देश बना।
  • एशिया से प्रेषण करने वाले अन्य शीर्ष देशों में फिलीपींस, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वियतनाम शामिल हैं।
  • भारत 68 बिलियन अमेरिकी डॉलर के प्रेषण प्रवाह के साथ सूची में शीर्ष पर रहा, चीन 63.93 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
  • फिलीपींस दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा प्रेषण प्राप्त करने वाला देश है।
7. भारत दुनिया के सबसे बडे एलपीजी आयातक के रूप में चीन की जगह लेगा
भारत इस महीने तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) के सबसे बडे आयातक के रूप में चीन को पार करने जा रहा है।
  • थॉमसन रायटर्स ईकॉन में नौवहन डेटा के अनुसार भारत में एलपीजी शिपमेंट्स के दिसंबर में 2.4 मिलियन टन तक पहुंचने के संकेत है, तथा यह पहली बार 2.3 मिलियन टन पर स्थित चीन को शीर्ष आयातक के रूप में पीछे छोडने जा रहा है।
8. अनुष्का शर्मा पेटा की पर्सन आफ दि ईयर बनी
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को पशुओं पर उनके व्यापक कार्य के लिये पीपुल्स फार दि एथिकल ट्रीटमेंट आफ एनीमल (पेटा) द्वारा पेटा-2017 पर्सन आफ दि ईयर पुरस्कार के लिये नामित किया गया।
  • इस शाकाहारी अभिनेत्री ने कुत्तों को पटाखों से बचाने व मुंबई में पशुओं पर क्रूर अत्याचार पर प्रतिबंध की मांग की है, जहां अक्सर लाचार घोड़ों को यात्रियों को खींचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
9. सऊदी अरब ने विश्व शतरंज खेलों की मेजबानी की
सऊदी अरब ने 26 दिसंबर को पहली बार विश्व शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया है।
  • सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अधिक सामाजिक स्वतंत्रता के लिए कई सुधार पहलें शुरु की है, जिसमें महिला ड्राइविंग पर प्रतिबंध हटाया जा रहा है, जो कि अगले साल प्रभाव में आने वाला है, संगीत और फिल्मों की अनुमति देना, और लिंग भेदभाव के नियमों को आसान बना रहा है।
  • टूर्नामेंट, जिसे राजा सलमान वर्ल्ड रैपिड एंड ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप कहा जा रहा है, 30 दिसंबर तक चलेगा।


1. India’s Humanitarian Assistance to Republic of Yemen
The Government of India is providing medical assistance worth about US$ one million to Republic of Yemen in response to a request from the Yemeni government.
  • As a part of its commitment to provide humanitarian assistance to Yemen, India has been a member of the ‘Friends of Yemen’ Group.
  • India has earlier extended medical assistance to Yemen in April 2015. Additionally, India provided food assistance in the form of rice and wheat, each worth of US$ 2 million in August 2012 and March 2013 respectively.
Points to Remember
  • Yemen is an Arab country in Western Asia at the southern end of the Arabian Peninsula.
  • Sana'a is the capital of Yemen. Rial is the currency of Yemen.
  • Abdrabbuh Mansur Hadi is the president of Yemen while Ahmed Obeid bin Daghr is the Prime Minister.
2. Radha Mohan Singh launches Livestock Disease Forewarning –Mobile Application
Union Agriculture and Farmers’ Welfare Minister, Shri Radha Mohan Singh has launched Livestock Disease Forewarning –Mobile Application (LDF-Mobile App) in New Delhi.
  • It is developed by ICAR-National Institute of Veterinary Epidemiology and Disease Informatics (ICAR-NIVEDI), Bengaluru.
  • At the launch, Union Agriculture Minister informed that dreaded Rinderpest disease has been eradicated from India and stressed that similar efforts are needed to control and eradicate diseases like FMD, PPR, Brucellosis, CSF, BT, HS etc., which cause huge economic loss annually to the livestock rearers and livestock industry as a whole.
3. All Trains To Have Bio-Toilets By March 2019
The government said it plans to complete the work of installing bio-toilets in all passenger trains by March 2019.
  • The Minister said retro-fitment of bio-toilets in existing in-service coaches is also being done to a limited extent in coaching depots.
4. Indian Science Congress to be held in March in Imphal
The 2018 edition of the historic Indian Science Congress will be held at Manipur University, Imphal, in March.
  • The event was scheduled at the Osmania University (OU), Hyderabad, in the first week of January but had to be moved out due to security problems.
  • This was the first time the 106-year-old ISC had to be postponed at the last minute.
5. Govt cuts small savings interest rate by 0.2 percentage points
The government cut the interest rate on small savings schemes, including public provident fund (PPF), national savings certificate (NSC) and Kisan Vikas Patra, by 0.2 percentage points for the January-March quarter, a move that will prompt banks to lower deposit rates.
  • Interest rates in the five-year Senior Citizens Savings Scheme, however, has been retained at 8.3%. The interest rate on the senior citizens’ scheme is paid quarterly.
  • As per the finance ministry notification, PPF and NSC will fetch a lower annual rate of 7.6% while KVP will yield 7.3% and mature in 11 months.
  • The girl child savings scheme Sukanya Samriddhi Account will offer 8.1 from existing 8.3% annually.
  • Term deposits of 1-5 years will fetch a lower interest rate of 6.6-7.4%, to be paid quarterly, while the five-year recurring deposit is pegged at 6.9%.
6. India is the top remittance receiving country in the world
Indians working abroad sent home $68 billion in 2015, making India the top remittance receiving country surpassing China.
  • Other top receiving countries for remittances from Asia include Philippines, Pakistan, Bangladesh and Vietnam.
  • India topped the list with $68 bn of remittance inflows, followed closely by China ($63.93 bn).
  • Philippines is the third highest remittance receiving country in the world.
7. India to replace China as world's biggest LPG importer
India is set to surpass China as the biggest importer of liquefied petroleum gas (LPG) this month.
  • Shipping data in Thomson Reuters Eikon shows LPG shipments to India will reach 2.4 million tonnes in December, pushing it ahead of top importer China, on 2.3 million tonnes, for the first time.
8. Anushka Sharma Named PETA's Person Of The Year
Actor Anushka Sharma has been named PETA's Person of the Year by animal rights organisation People for Ethical Treatment of Animals (PETA).
  • Anushka is a vegetarian, has nabbed the title for helping to protect dogs from fireworks to advocating for horses who are forced to pull carriages in Mumbai.
9. Saudi Arabia hosts world chess games
Saudi Arabia has hosted a world chess tournament for the first time on 26 December.
  • Saudi Crown Prince Mohammad Bin Salman has pushed for greater social freedom, including lifting a ban on women driving that goes into effect next year, allowing concerts and movies, and easing rules on gender segregation.
  • The tournament, called the King Salman World Rapid and Blitz Chess Championships, runs until 30 December.

Comments

Popular posts from this blog

रासायनिक पदार्थो के रासायनिक नाम एवं सूत्र (Chemical substances’ Chemical name and formula)

रासायनिक   पदार्थो   के   रासायनिक   नाम   एवं   सूत्र 1. संगमरमर  (Marble)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   कार्बोनेट  (CaCO3) 2. अम्लराज   का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  अम्लराज  (3HCL + HNO3) 3. भारी   जल  (Heavy Water)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  ड्यूटेरियम   ऑक्साइड  (D2O) 4. चीनी  (Sugar)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सुक्रोज  (C12H22O11) 5. मार्श   गैस  (Marsh Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? – Methane (CH4) 6. हाइपो  (Hypo)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सोडियम   थायोसल्फेट  – (Na2S2O3 . 5H2O) 7. लाफिंग   गैस  (Laughing Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  नाइट्...

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है  प्रिय प्रतियोगियों, आज हम आपको बैंक परीक्षाओं में प्राय: पूछे जाने वाले कोडिंग-डिकोडिंग के प्रश्‍नों पर आधारित महत्‍वपूर्ण अवधारणा व शार्ट ट्रिक्‍स के बारे में बता रहे हैं। परीक्षा में शार्ट ट्रिक्‍स की मदद से आप प्रश्‍न को कम से कम समय में हल कर सकते हैं। ये शार्ट कट और अवधारणा आपको आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में बहुत सहायक होगी। आप सभी के लिये इस अध्‍याय को सरल बनाने के लिये हम यहाँ कोडिंग डिकोडिंग पर आधारित कुछ महत्‍वपूर्ण शार्ट कट और अवधारणाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं। जो अवश्‍य ही आपके लिये इस विषय को आसान बना देगी। कोडिंग – डिकोडिंग:- कोडिंग प्रेषक और प्राप्‍तकर्ता के मध्‍य किसी तीसरे व्‍यक्ति के जाने बिना कोई संदेश भेजने का तरीका है। भेजने से पहले, प्रेषक द्वारा जानकारी को कूटबद्ध किया जाता है और प्राप्‍तकर्ता वास्‍तविक जानकारी को प्राप्‍त करने के लिये कूटबद्ध जानकारी में दिये गये कूटों से जानकारी को डिकोड करके वास्‍तविक जानकारी प्राप्‍त करता है। विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं के रीजनिंग खण्‍ड के भाग के रूप में कोड...

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Q1. When was Jammu and Kashmir established? Ans- 26 October 1947 Q2- What is the capital of Jammu and Kashmir? Ans- Jammu (October–March)        Srinagar (March–October) Q3.Largest city of Jammu and Kashmir? Ans-  Srinagar Q4. How many Districts in J&K? Ans-  22 Districts. Q5. Who is the Chief Minister of Jammu and Kashmir? Ans-  Mehbooba Mufti(JKPDP) Q6.Who is the Deputy Chief Minister of the J&K? Ans-  Nirmal Kumar Singh(BJP) Q7. Official Language of J&K? Ans-  Urdu. Q8.What is the total area of J&K? Ans-  222,236 km2 (85,806 sq mi). Q9. Area rank  of Jammu and Kashmir? Ans-  14th. Q10.Who is the Governor of the state? Ans-  Narinder Nath Vohra. Q11. How many Population of J&K?...