Skip to main content

11 जुलाई करंट अफेयर्स हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा मे

11 जुलाई करंट अफेयर्स हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा मे 


1. ओकिनोशिमा द्वीप को यूनेस्को की विश्व धरोहर का दर्जा मिला
जापान में पुरुषों का एकमात्र द्वीप जहां महिलाए प्रतिबंधित है ,को यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है।
  •  ओकिनोशिमा का छोटा भूभाग स्थायी रूप से एक शिंटो पुजारी द्वारा चलाया जाता है जो द्वीप की देवी के लिए प्रार्थना करता है, जो एक परंपरा में है जिसे सदियों तक रखा गया है।
  •  जापान के सागर (पूर्व सागर) में इस द्वीप पर सीमित संख्या में जाने की अनुमति है ।
2. एनपीएस पखवाड़ा का विस्तार
राष्‍ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवं इसे बढ़ावा देने तथा सदस्‍यों को मुहैया कराई जाने वाली सेवाओं की गुणवत्‍ता  बेहतर करने के उद्देश्‍य से पीएफआरडीए एनपीएस सेवा पखवाड़ा 27 जून, 2017 से लेकर 11 जुलाई, 2017 तक मना रहा है।
  • एनएसडीएल ने एक विशिष्‍ट वेब लिंक विकसित किया है, जिसमें ‘एनपीएस मोबाइल एप’ के साथ -साथ एनपीएस सदस्‍यों से जुड़ी समस्‍त सूचनाएं भी शामिल हैं।
3. वित्त मंत्री ने 'आयकर सेतु' की शुरूआत की
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आयकर सेतु नामक एक नया करदाता सेवा मॉड्यूल लॉन्च किया।
  • यह मॉड्यूल आयकर विभाग के अंतर्गत निहित विभिन्‍न टैक्‍स टूल, लाइव चैट फैसिलिटी, गतिशील अपडेट और विभिन्‍न प्रक्रियाओं से संबंधित महत्‍वपूर्ण लिंक को एकल मॉड्यूल में संकलित करता है।
  •  इस ई-पहल से करदाताओं और कर निर्धारण अधिकारियों के बीच आमने-सामने बैठकर होने वाले संपर्क की जरूरत बहुत कम हो जाएगी और ऐसे में कर संबंधी उत्पीड़न की संभावना भी कम हो जाएगी।
4. स्वास्थ्य मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोलकाता में रक्ताधान (ट्रांसफ्यूजन) चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट केंद्र स्थापित करने में पश्चिम बंगाल सरकार को सहयोग देने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।
  • भारत सरकार ने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए उपकरण, कर्मचारियों और संचालन लागत के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये के परिव्यय को मंजूरी दी है।
  • इस कदम का उद्देश्य राज्य और आसपास के क्षेत्रों में रक्ताधान सेवाओं को सुदृढ़ करना है।
5. ओडिशा ने अंतरराष्ट्रीय मानक खेल शहर स्थापित किया
 मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कलिंगा इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सिटी को राज्य की राजधानी में स्थापित करने की घोषणा की, ताकि भविष्य में बड़ी अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों का आयोजन किया जा सके।
  •  प्रस्तावित खेल शहर राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों सहित कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए बोली लगाने के योग्य होगा।
  • राज्य के अन्य हिस्सों में खेल के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने विश्व स्तरीय अवसंरचना के साथ चार उपग्रह स्टेडियम स्थापित करने की घोषणा भी की। ये चार अन्य नगर निगम - कटक, बरहमपुर, संबलपुर और राउरकेला है।
6. गुजरात सरकार ने नर्मदा रथ यात्रा निकाली
गुजरात सरकार ने नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध के काम को पूरा होने के उपलक्ष्य में 'नर्मदा महोत्सव' कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे राज्य में 10,000  गांवों को कवर करने के लिए 'नर्मदा रथयात्रा' निकालने का निर्णय लिया है।
  • गुजरात के मुख्यमंत्री ने एक वेबसाइट लांच की जो कि पूरे परियोजना से संबंधित है, जैसे नर्मदा नदी बेसिन, साउनी स्कीम, सुजलाम सुफ़लाम सिंचाई योजना और नहर नेटवर्क।
7. राष्ट्रपति ने शिक्षा क्षेत्र में तीन डिजिटल पहल की शुरूआत की
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रौद्योगिकी की मदद से देश के दूर के कोनों में शिक्षा के लिए दो कार्यक्रम और 'राष्ट्रीय शैक्षणिक डिपॉजिटरी' का शुभारंभ किया। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शिक्षा को अधिक सुलभ बनाने के लिए स्वयं और स्वयं प्रभा - और डिपॉजिटरी की कल्पना तथा निष्पादन किया गया।
  • स्वयं के तहत, पाठ्यक्रमों को डिजिटल कक्षाओं के माध्यम से मुफ्त में ऑनलाइन अध्ययन सामग्री वीडियो में  उपलब्ध कराया जाएगा।
  • स्वयं प्रभा, सीधे डायरेक्ट टू होम सर्विस की क्षमता में टैप करेंगे जिसमें एक व्यक्ति 1500 रुपये में डिश ऐन्टेना स्थापित कर सकता है और एचआरडी मंत्रालय द्वारा चलाए गए 32 डिजिटल शैक्षिक चैनलों तक पहुंच रख सकता है।
  • 'राष्ट्रीय शैक्षणिक डिपॉजिटरी' के तहत सत्यापित शैक्षणिक रिकॉर्ड डिजिटल रूप से विश्वविद्यालयों या एक बोर्ड द्वारा जालसाजी से निपटने के लिए संग्रहीत किया जाएगा।
8. विंग्स 2017 का प्रथम संस्करण - "सब उड़े, सब जुडे" का आयोजन नई दिल्ली में
नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा ‘विंग्‍स 2017 – सब उड़ें, सब जुड़े  बढ़ती क्षेत्रीय कनेक्‍टविटी’ के प्रथम संस्‍करण का आयोजन किया गया।
  • केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री पी.अशोक गजपति राजू ने पूरे सत्र की अध्‍यक्षता की। इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्‍य मंत्री श्री जयंत सिन्‍हा भी उपस्थि‍त थे।
  • भारत में नागरिक उड्डयन प्रक्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है और वर्तमान में यह विश्‍व का नौवां सबसे बड़ा बाजार है।2020 तक भारत विश्‍व का तीसरा सबसे बड़ा बाजार हो जाएगा।
9. भारत पहली बार अमेरिकी क्रूड आयात करेगा
भारत, दुनिया का तीसरा  सबसे बडा तेल आयातक, ने अमेरिका से कच्चे तेल का आयात करने के लिए पहला सौदा तय कर लिया है।
  • आईओसी ने उत्तरी अमेरिका से 2 मिलियन बैरल कच्चा तेल खरीदा है जिसमें 1.6 मिलियन बैरल यूएस मार्स क्रूड और 400,000 बैरल वेस्टर्न कैनेडियन शामिल हैं।
  • यूएस मार्स एक भारी, उच्च सल्फर ग्रेड है, जिसे ओडिशा के पारादीप में आईओसी के नवीनतम रिफाइनरी में संशोधित किया जाएगा।
10. जीएमआर,एक्सिस बैंक से 1,330 करोड़ रुपए का कर्ज प्राप्त किया
जीएमआर एयरपोर्ट की सब्सिडीरीज, जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स लिमिटेड (जीजीआईएएल) ने एक्सिस बैंक के साथ एक सामान्य ऋण समझौते पर हस्ताक्षर करके उत्तरी गोवा के मोपा में ग्रीनफील्ड परियोजना के विकास के लिए ऋण सुविधा व्यवस्था को सफलतापूर्वक निष्पादन कर चुका है।
  • बैंक कंपनी को1330 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगा। ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को कई चरणों में विकसित किया जाएगा और ट्रैफ़िक वृद्धि की मांगों के अनुसार इसे बढ़ाया जाएगा।
  • यह हवाई अड्डा माल ढुलाई सेवाओं के अलावा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री के लिए एक पूर्ण सेवा हवाई अड्डा होगा।
11. आईआरओएएफ ने गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड 2017 जीता
भारतीय रेल ने पर्यावरण अनुकूल ईंधन प्रौद्योगिकी में एक महत्‍वपूर्ण सफलता अर्जित की, भारतीय रेल संगठन- वैकल्‍पिक ईंधन (आईआरओएफ) को डेमू सवारी रेलों में जैव ईंधन (डीजल) के स्‍थान पर सीएनजी इस्‍तेमाल करने के लिए 2017 के गोल्‍डेन पीकॉक पुरस्‍कार (पर्यावरण नवाचार) प्रदान किया गया।
  • पूरे विश्‍व में सवारी रेलों में सीएनजी का पहली बार इस्‍तेमाल किया गया है।
  • डेमू रेलों में पर्यावरण अनुकूल 1400 एचपी वाले द्वैध ईंधन डीजल ईंजन का विकास आईआरओएफ ने किया है, जिसमें डीजल के स्‍थान पर सीएनजी के उपयोग से डीजल की खपत में 20 प्रतिशत की कमी आई है।
12. हरिंदर ने दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता
भारत के हरिंदर पाल संधू ने ऑस्ट्रेलिया के राइस डोवलिंग को फाइनल में 11-8, 12-10, 11-4 से हराकर दक्षिण ऑस्ट्रेलियन ओपन स्क्वॉश खिताब जीता।
  • यह पीएसए स्तर पर संधू का आठवाँ खिताब था और मई के महीने में मलेशिया में दो जीतने के बाद इस सत्र में तीसरा ख़िताब था।

1. Okinoshima island gains UNESCO World Heritage status
A men-only island in Japan where women are banned has been declared a UNESCO World Heritage site.
  • The tiny landmass of Okinoshima is permanently manned by a Shinto priest who prays to the island’s goddess, in a tradition that has been kept up for centuries.
  •  Limited numbers are permitted to land on the island in the Sea of Japan (East Sea).
2. Extension of NPS Fortnight
To promote and create awareness about the National Pension System (NPS) and improve the quality of services provided to the subscribers, PFRDA is observing NPS fortnight from 27th June, 2017 to 11th July, 2017 successfully.
  •  NSDL has developed a link which encapsulates all the information and functionalities related to NPS subscriber, including ‘NPS Mobile App’.

3. Finance Minister Launches 'Aaykar Setu'
Finance Minister Arun Jaitley launched a new tax payer service module called Aaykar Setu.
  •  It compiles various tax tools, live chat facility, dynamic updates, and important links to various processes within the Income Tax Department in a single module.
  • This e-initiative would help in reducing physical interface between assesses and tax assessing authorities and thereby minimizing the chances of any tax harassment.

4. Health ministry, signs MoU with WB
Ministry of Health and Family Welfare signed a memorandum of understanding (MoU) with Government of West Bengal to set up a state-of-the-art Centre of Excellence in Transfusion Medicine at Kolkata.
  • Government of India has approved this important initiative with an outlay of approximately Rs.200 Crores towards equipment, manpower and running costs.
  • The move intends to strengthen the blood transfusion services in the State and the surrounding region.

5. Odisha to set up international standard sports city
Chief minister Naveen Patnaik announced to set up the Kalinga International Sports City in the state capital to organize mega international events in future.
  • "The proposed sports city would make eligible to bid for most international competitions including Commonwealth and Asian Games.
  • With an aim to provide best of the sports infrastructures in other parts of the state, CM also announced to set up four satellite stadiums with world class infrastructures in four other municipal corporations-- Cuttack, Berhampur, Sambalpur and Rourkela.

6. Gujarat government to take out Narmada Rath Yatra
The Gujarat government has decided to celebrate the completion of Sardar Sarovar dam work on river Narmada by taking out a 'Narmada Rath Yatra' covering 10,000 villages across the state under the 'Maa Narmada Mahotsav' programme.
  • Gujarat CM launched a website having all the information related to the entire project, such as Narmada river basin, Sauni scheme, Sujalam Sufalam irrigation scheme and canal network.

7. President launches three digital initiatives in education sector
President Pranab Mukherjee launched two programmes and 'National Academic Depository' to take education to the remotest corners of the country with the help of technology. The programmes Swayam and Swayam Prabha -- for making education more accessible -- and the depository were conceived and executed by the Ministry of Human Resource Development.
  • Under Swayam, courses would be offered through digital classrooms with online study material available free of cost in videos.
  • Swayam Prabha would tap into the potential of Direct to Home Service wherein a person can install a dish antenna for about Rs 1,500 and have access to 32 digital educational channels run by the HRD Ministry.
  • 'National Academic Depository' verified educational records would be digitally stored by universities or a board to counter forgery.

8. First Edition of WINGS 2017 – “Sab Uden, Sab Juden” Hosted in New Delhi
The First edition of WINGS 2017 – “Sab Uden, Sab Juden”- Expanding Regional Connectivity was hosted in New Delhi by the Ministry of Civil Aviation.
  • The Plenary session was chaired by the Union Minister of Civil Aviation, Shri P. Ashok Gajapathi Raju and the Union Minister of State for Civil Aviation, Shri Jayant Sinha was also present on this occasion.
  • India is one of the fastest growing aviation markets and currently the ninth largest civil aviation market in the world.It is projected to be the third largest aviation market by 2020.

9. India to import US crude for first time
India, the world's third-largest oil importer, has sealed a first deal to import crude oil from the US.
  •  IOC have bought 2 million barrels of crude oil from North America comprising 1.6 million barrels of US Mars crude and 400,000 barrels of Western Canadian Select.
  • US Mars is a heavy, high-sulphur grade which will be processed at IOC's newest refinery at Paradip in Odisha.

10. GMR gets Rs. 1,330 cr loan from Axis Bank
GMR Goa International Airports Limited (GGIAL), subsdiary of GMR Airports has successfully executed a debt facility arrangement for the development of the greenfield project at Mopa in north Goa by signing a common loan agreement with Axis Bank.
  • The bank will provide the company with Rs 1330 crore. The Greenfield airport will be developed in stages and will be scaled up as per traffic growth demands.
  • This airport will be a full service airport catering to domestic and international passenger besides freight services.
11. IROAF won Golden Peacock Award 2017
Indian Railways achieves a major landmark in the field of Eco friendly fuel technologies at Indian Railways Organization for Alternate Fuel (IROAF) which has been awarded the coveted National level “Golden Peacock Award for the Year 2017 for Eco-Innovation” for substitution of fossil fuels (Diesel) by environment friendly CNG in DEMU passenger train services.
  • Use of CNG in Train Sets for passenger transportation has been done for the first time in the world.
  •  The CNG based dual fuel 1400 HP engine used in DEMU trains developed by IROAF has successfully substituted diesel fuel with CNG upto 20%.

12. Harinder wins South Australian Open title
India's Harinder Pal Sandhu beat Rhys Dowling of Australia 11-8 12-10 11-4 in the final to lift South Australian Open squash title.
  • It was Sandhu's eighth title at the PSA level and the third this season after winning two in Malaysia in the month of May.

Comments

Popular posts from this blog

रासायनिक पदार्थो के रासायनिक नाम एवं सूत्र (Chemical substances’ Chemical name and formula)

रासायनिक   पदार्थो   के   रासायनिक   नाम   एवं   सूत्र 1. संगमरमर  (Marble)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   कार्बोनेट  (CaCO3) 2. अम्लराज   का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  अम्लराज  (3HCL + HNO3) 3. भारी   जल  (Heavy Water)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  ड्यूटेरियम   ऑक्साइड  (D2O) 4. चीनी  (Sugar)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सुक्रोज  (C12H22O11) 5. मार्श   गैस  (Marsh Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? – Methane (CH4) 6. हाइपो  (Hypo)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सोडियम   थायोसल्फेट  – (Na2S2O3 . 5H2O) 7. लाफिंग   गैस  (Laughing Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  नाइट्...

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है  प्रिय प्रतियोगियों, आज हम आपको बैंक परीक्षाओं में प्राय: पूछे जाने वाले कोडिंग-डिकोडिंग के प्रश्‍नों पर आधारित महत्‍वपूर्ण अवधारणा व शार्ट ट्रिक्‍स के बारे में बता रहे हैं। परीक्षा में शार्ट ट्रिक्‍स की मदद से आप प्रश्‍न को कम से कम समय में हल कर सकते हैं। ये शार्ट कट और अवधारणा आपको आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में बहुत सहायक होगी। आप सभी के लिये इस अध्‍याय को सरल बनाने के लिये हम यहाँ कोडिंग डिकोडिंग पर आधारित कुछ महत्‍वपूर्ण शार्ट कट और अवधारणाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं। जो अवश्‍य ही आपके लिये इस विषय को आसान बना देगी। कोडिंग – डिकोडिंग:- कोडिंग प्रेषक और प्राप्‍तकर्ता के मध्‍य किसी तीसरे व्‍यक्ति के जाने बिना कोई संदेश भेजने का तरीका है। भेजने से पहले, प्रेषक द्वारा जानकारी को कूटबद्ध किया जाता है और प्राप्‍तकर्ता वास्‍तविक जानकारी को प्राप्‍त करने के लिये कूटबद्ध जानकारी में दिये गये कूटों से जानकारी को डिकोड करके वास्‍तविक जानकारी प्राप्‍त करता है। विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं के रीजनिंग खण्‍ड के भाग के रूप में कोड...

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Q1. When was Jammu and Kashmir established? Ans- 26 October 1947 Q2- What is the capital of Jammu and Kashmir? Ans- Jammu (October–March)        Srinagar (March–October) Q3.Largest city of Jammu and Kashmir? Ans-  Srinagar Q4. How many Districts in J&K? Ans-  22 Districts. Q5. Who is the Chief Minister of Jammu and Kashmir? Ans-  Mehbooba Mufti(JKPDP) Q6.Who is the Deputy Chief Minister of the J&K? Ans-  Nirmal Kumar Singh(BJP) Q7. Official Language of J&K? Ans-  Urdu. Q8.What is the total area of J&K? Ans-  222,236 km2 (85,806 sq mi). Q9. Area rank  of Jammu and Kashmir? Ans-  14th. Q10.Who is the Governor of the state? Ans-  Narinder Nath Vohra. Q11. How many Population of J&K?...