Skip to main content

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Jammu and Kashmir District Map

Q1. When was Jammu and Kashmir established?
Ans-26 October 1947
Q2- What is the capital of Jammu and Kashmir?
Ans-Jammu (October–March)
       Srinagar (March–October)
Q3.Largest city of Jammu and Kashmir?
Ans- Srinagar
Q4. How many Districts in J&K?
Ans- 22 Districts.
Q5. Who is the Chief Minister of Jammu and Kashmir?
Ans- Mehbooba Mufti(JKPDP)
Q6.Who is the Deputy Chief Minister of the J&K?
Ans- Nirmal Kumar Singh(BJP)
Q7. Official Language of J&K?
Ans- Urdu.
Q8.What is the total area of J&K?
Ans- 222,236 km2 (85,806 sq mi).
Q9. Area rank  of Jammu and Kashmir?
Ans- 14th.
Q10.Who is the Governor of the state?
Ans- Narinder Nath Vohra.
Q11. How many Population of J&K?
Ans- 12.55 million(2011).
Q12. Which country is to the west of Jammu and Kashmir?
Ans- Pakistan.
Q13. Who bought Kashmir from the British?
Ans-Gulab Singh.
Q14. Who signed Jammu and Kashmir’s Instrument of Accession?
Ans- Hari Singh.
Q15.What is the term of Jammu and Kashmir’s Legislative Assembly?
Ans- Six years.
Q16.Which is the summer capital of Jammu and Kashmir?
Ans- Srinagar.
Q17. Which is the winter capital of Jammu and Kashmir?
Ans- Jammu.
Q18. Who was Jammu and Kashmir’s chief minister in 1983?
Ans- Farooq Abdullah.
Q19.  When was Kargil War?
Ans- 1999.
Q20.Which article in Indian constitution is a temporary provision for Jammu and Kashmir?
Ans- 370.
Q21. Which state in INDIA has a separate constitution?
Ans- Jammu and Kashmir.
Q22.When did constitution of Jammu and Kashmir come into force?
Ans-  Jan 26, 1957
Q23. Who framed the Jammu and Kashmir constitution?
Ans-  A constituent assembly of Jammu and Kashmir.
Q24. Can a national emergency proclaimed due to armed rebellion extended to jammu and kashmir?
Ans- No……….only national emergency due to external aggression.
Q25.Should the state govt of Jammu and Kashmir consulted before appointment of Governor?
Ans- Yes.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

रासायनिक पदार्थो के रासायनिक नाम एवं सूत्र (Chemical substances’ Chemical name and formula)

रासायनिक   पदार्थो   के   रासायनिक   नाम   एवं   सूत्र 1. संगमरमर  (Marble)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   कार्बोनेट  (CaCO3) 2. अम्लराज   का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  अम्लराज  (3HCL + HNO3) 3. भारी   जल  (Heavy Water)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  ड्यूटेरियम   ऑक्साइड  (D2O) 4. चीनी  (Sugar)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सुक्रोज  (C12H22O11) 5. मार्श   गैस  (Marsh Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? – Methane (CH4) 6. हाइपो  (Hypo)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सोडियम   थायोसल्फेट  – (Na2S2O3 . 5H2O) 7. लाफिंग   गैस  (Laughing Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  नाइट्रस   ऑक्साइड   (N2O) 8. ब्लीचिंग   पाउडर  (Bleaching Powder)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   हाइपोक्लोराइट   (Ca (CIO) 2) 9. बालू  (sand)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सिलिकॉन   ऑक्साइड   (SiO2) 10. चाइना   व्हाइट  (China White)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  जिंक   ऑक

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है  प्रिय प्रतियोगियों, आज हम आपको बैंक परीक्षाओं में प्राय: पूछे जाने वाले कोडिंग-डिकोडिंग के प्रश्‍नों पर आधारित महत्‍वपूर्ण अवधारणा व शार्ट ट्रिक्‍स के बारे में बता रहे हैं। परीक्षा में शार्ट ट्रिक्‍स की मदद से आप प्रश्‍न को कम से कम समय में हल कर सकते हैं। ये शार्ट कट और अवधारणा आपको आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में बहुत सहायक होगी। आप सभी के लिये इस अध्‍याय को सरल बनाने के लिये हम यहाँ कोडिंग डिकोडिंग पर आधारित कुछ महत्‍वपूर्ण शार्ट कट और अवधारणाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं। जो अवश्‍य ही आपके लिये इस विषय को आसान बना देगी। कोडिंग – डिकोडिंग:- कोडिंग प्रेषक और प्राप्‍तकर्ता के मध्‍य किसी तीसरे व्‍यक्ति के जाने बिना कोई संदेश भेजने का तरीका है। भेजने से पहले, प्रेषक द्वारा जानकारी को कूटबद्ध किया जाता है और प्राप्‍तकर्ता वास्‍तविक जानकारी को प्राप्‍त करने के लिये कूटबद्ध जानकारी में दिये गये कूटों से जानकारी को डिकोड करके वास्‍तविक जानकारी प्राप्‍त करता है। विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं के रीजनिंग खण्‍ड के भाग के रूप में कोडिंग

हडप्पा/सिन्धु घाटी सभ्यता से संबंधित अन्य परीक्षापयोगी तथ्य –

हडप्पा/सिन्धु घाटी सभ्यता से संबंधित अन्य परीक्षापयोगी तथ्य – ● इतिहास का पिता किसे समझा जाता है— हेरोडोटस ● जिस काल में मानव की घटनाओं का कोई लिखित वर्णन नहीं होता, उस काल को क्या कहा जाता है— प्रागैतिहासिक काल ● मानव जीवन की घटनाओं का लिखित वर्णन क्या कहलाता है— इतिहास ● आग का अविष्कार किस युग में हुआ— पुरापाषण युग में ● पुरापाषण युग में मानव की जीविका का मुख्य आधार क्या था— शिकार करना ● पहिए का अविष्कार किस युग में हुआ— नवपाषण युग में ● हड़प्पा सभ्यता का प्रचलित नाम कौन-सा है— सिंधु घाटी की सभ्यता ● सिंधु की सभ्यता का काल क्या माना जाता है— 2500 ई. पू. से 1750 ई.पू. ● सिंधु की घाटी सभ्यता में सर्वप्रथम घोड़े के अवशेष कहाँ मिले— सुरकोटदा ● सिंधु की घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था— व्यापार ● हड़प्पा की सभ्यता किस युग की सभ्यता थी— कांस्य युग ● सिंधु की घाटी सभ्यता में घर किससे बने थे— ईंटों से ● हड़प्पा के लोग कौन-सी फसल में सबसे आगे थे— कपास ● हड़प्पा की सभ्यता की खोज सर्वप्रथम किसने की— दयाराम साहनी ● सिंधु सभ्यता का प्रमुख बंदरगाह कौन-सा था— लोथल (गुजरा