Skip to main content

13 जुलाई करंट अफेयर्स हिंदी और इंग्लिश भाषा मे

13 जुलाई करंट अफेयर्स हिंदी और इंग्लिश भाषा मे 

1. दिल्ली सरकार ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल शुरू करेगी
दिल्ली ई-आरटीआई पोर्टल लॉन्च करने वाला दूसरा राज्य बन जाएगा जो नागरिकों को सूचना का अधिकार (आरटीआई) ऑनलाइन फाइल करने में सक्षम करेगा।
  • केंद्र सरकार ने 2013 में अपना स्वयं का ऑनलाइन आरटीआई आवेदन पोर्टल लॉन्च किया था, जिसमें उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रश्न पूछने , आवेदन शुल्क का भुगतान करने और अपील के लिए अनुरोध जमा करने की अनुमति दी गयी थी।
  • केंद्र सरकार ने राज्यों से अपने स्वयं के ऑनलाइन आवेदन पोर्टल स्थापित करने का आग्रह किया था। महाराष्ट्र ने 2015 में अपने स्वयं के आरटीआई पोर्टल प्रारंभ कर इस आग्रह का पालन किया था।
2. पुनर्निर्मित एनएचबी रेजिडेक्स लॉन्च किया गया
आवास और शहरी मामलों के मंत्री श्री एम.वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय आवास बैंक के 30 वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर एनएचबी रेजिडेक्स का नया संस्करण जारी किया।
  • आवास मूल्य सूचकांक @ बाजार मूल्य नामक रेजिडेक्स (RESIDEX) का यह घटक वास्तविक बाजार की जानकारी पर आधारित है।
  • बैंक और अन्य उधार एजेंसियों द्वारा प्रस्तुत जानकारी के आधार पर रेजिडेक्स (RESIDEX)  के अन्य घटक को एचपीआई @ आकलन मूल्य के रूप में जाना जाता है। सर्वेक्षण में 50 शहरों में से 27 में कीमतों में वृद्धि हुई है।
स्‍मरणीय बिन्‍दु
  • रेजिडेक्स, देश का पहला आधिकारिक आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) 2007 में प्रारंभ किया गया था ,जिसमे 26 शहरों को शामिल किया गया था और यह मार्च 2015 तक त्रैमासिक आधार पर प्रकाशित हुआ था।
  • नए रेजिडेक्स के लिए आधार वर्ष 2007 को बदलकर 2012-13 कर दिया गया है।
3. वाराणसी में चावल की किस्मों पर शोध के लिए एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनाया गया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में वाराणसी में राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र (एनएसआरटीसी) परिसर में अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआरआई) का दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केन्द्र (आईएसएआरसी)स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई ।
  • इसमें एक आधुनिक प्रयोगशाला भी होगी जिसमें चावल और पुआल में भारी घातुओं की गुणवत्ता और स्तर का पता लगाने की क्षमता होगी ।
  • केंद्र, भारत की समृद्ध जैव विविधता का उपयोग करने के लिए विशेष चावल किस्मों को विकसित करने और प्रति हेक्टेयर की उच्च पैदावार और पोषण संबंधी सामग्री में सुधार लाने में मदद करेगा।
4. कैबिनेट ने एसएएसईसी रोड कनेक्टिविटी निवेश कार्यक्रम को मंजूरी दी
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने मणिपुर में एनएच-39 के 65 किलोमीटर लंबे इम्फाल-मोरेह सेक्शन को उन्नत तथा चौड़ा बनाने के कार्यक्रम को मंजूरी दी है।
  • यह परियोजना दक्षिण एशिया उप-क्षत्रीय आर्थिक सहयोग (एसएसईसी) सड़क संपर्क निवेश कार्यक्रम के अंतर्गत एडीबी की ऋण सहायता से विकसित की जा रही है। कार्यक्रम का उद्देश्य बीबीआईएन राष्ट्रों के बीच क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने के लिये बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और भारत (बीबीआईएन-देशों) में सड़क संरचना को उन्नत बनाना है।
  • परियोजना गलियारा एशियाई उच्च मार्ग संख्या-1 (एएच01) का हिस्सा भी है और यह यह पूर्व में भारत के द्वार का काम करता है। 
5. भारत 2018 में वें अंतर्राष्ट्रीय थियेटर ओलंपिक की मेजबानी करेगा
संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने पहली बार भारत द्वारा फरवरी 2017- अप्रैल 08, 2018 तक विश्व के सबसे बड़े थियेटर समारोह 8वें थियेटर ओलंपिक्स की मेजबानी की घोषणा की जो की देश के विभिन्न शहरों में एक साथ आयोजित किया जाएगा।
  • भारत में पहली बार आयोजित होने वाले थियेटर ओलंपिक का आयोजन संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा द्वारा किया जाएगा।
स्‍मरणीय बिन्‍दु :-
  • थियेटर ओलंपिक्स की स्थापना यूनान के डेल्फी में 1993 में पहले अंतर्राष्ट्रीय थियेटर समारोह के रूप में हुई थी। 
  • 2016 में पोलैंड में व्रोकला में 7 वें थियेटर ओलंपिक का आयोजन किया गया था।
6. भारत में मलेरिया उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय रणनीति योजना (2017-22)
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे पी नड्डा ने एक समारोह में मलेरिया उन्मूलन (2017-22) के लिए राष्ट्रीय रणनीति योजना का शुभारंभ किया।
  • सामरिक योजना में आगामी 5 वर्षों के लिए देश के विभिन्न भागों में मलेरिया की स्थिति के आधार पर समाप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • राष्ट्रीय रणनीति योजना की प्रमुख विशेषताओं के बारे में बताते हुए श्री नड्डा ने कहा कि इसमें मलेरिया की निगरानी, शीघ्र पहचान प्रक्रिया की स्थापना और मलेरिया को फैलने से रोकने, दीर्घकालीन प्रयोग होने वाली मच्छरदानी को प्रोत्साहन देना, घरेलू स्प्रे का प्रयोग और अगले पांच वर्षों तक प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मानव संसाधन और क्षमता का प्रभावी प्रयोग करना सम्मिलित है।
7. आईआईसी के साथ एक्सिस बैंक ने समझौता किया
लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई देशों के साथ व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए एक्सिस बैंक ने इंटर-अमेरिकन इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन (आईआईसी) के साथ साझेदारी किया है।
  • प्राइवेट सेक्टर बैंक ने एक बयान में कहा कि यह एक पुष्टि बैंक के रूप में व्यापार वित्त सुविधा कार्यक्रम में भाग लेने वाला पहला भारतीय बैंक है। आईआईसी, इंटर-अमेरिकन डेवलपमेंट बैंक ग्रुप का सदस्य, एक बहुपक्षीय विकास बैंक है जो लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई देशो  में निजी क्षेत्र का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
8. नाबार्ड ने 36 वें स्थापना दिवस मनाया
नाबार्ड द्वारा वित्तीय समावेशन का अग्रणी पहल स्वयं सहायता समूह बैंक लिंकेज कार्यक्रम (एसएचजी बीएलपी) ने  इस वर्ष 25 वर्ष पूरे कर लिए और यह अपने स्व-प्रबंधित संस्थाओं जो एसएचजी कहलाते हैं, के माध्यम से ग्रामीण गरीबों विशेष रूप से महिलाओं को उनके घर पर बचत और क्रेडिट सेवाएँ प्रदान करने की ओर अग्रसर है ।
  • इस स्मरणोत्सव पर, नाबार्ड ने एसएचजी बैंक लिंकेज कार्यक्रम की रजत जयंती मनाने के लिए अपने 36 वें फाउंडेशन दिवस को समर्पित किया है।
  • इस जन आंदोलन में प्रत्यक्ष भागीदारी के रूप में 8.5 करोड़ से अधिक ग्रामीण महिलाओं के साथ, नाबार्ड ने 11 जुलाई, 2017 को राष्ट्रीय राजधानी के विज्ञान भवन में एसएचजी बीएलपी की रजत जयंती मनाई।
9. सुभाष गर्ग डीईए सचिव नियुक्त
विश्व बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक सुभाष चंद्र गर्ग ने बुधवार को वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) के नए सचिव के रूप में पद ग्रहण किया।
  • 1 9 83 बैच के आईएएस अधिकारी श्री गर्ग ने विभिन्न हैसियत से केन्द्र सरकार में भी काम किया है।
  • वह 31 मई को विस्तारित कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। दास के कार्यालय छोड़ने के बाद ,कॉरपोरेट मामलों के सचिव तपन रे को डीईए सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
10. मिताली राज महिलाओं के वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली बनी
भारत के कप्तान मिताली राज ने बुधवार को इतिहास रच दिया है क्योंकि वह महिलाओं के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गयी हैं।
  • इंग्लैंड में आईसीसी महिला विश्वकप में भारत की अगुवाई करने वाली मिताली ने ब्रिस्टल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 34 वाँ रन बनाते हुए चार्लोट एडवर्ड्स (5 9 9 2) को पीछे छोड़ दिया।
  • संयोग से, एक भारतीय गेंदबाज झूलन गोस्वामी जो 18 9 विकेट लेकर महिला एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक समय तक सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन गयी हैं।
11. आरएसएस प्रमुख ने मोदी के जीवन पर किताब प्रकाशित की
भागवत और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की उपस्तिथि में दिल्ली में मोदी के जीवन पर आधारित किताब, नरेंद्र दामोदरदास मोदी: द मेकिंग ऑफ अ लीजेंड का अनावरण किया गया ।
  • पुस्तक, बिंदेश्वर पाठक, एक पद्म भूषण प्राप्तकर्ता, जो स्वच्छता (सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक) में काम करने के लिए जाने जाते है, के द्वारा लिखी गई है, यह पुस्तक मोदी के बारे में और उनके जीवन की यात्रा के बारे में है

1. Delhi government to start online RTI portal

Delhi became the second state to launch e-RTI portal that will enable citizens to file online Right to Information (RTI).
  • The Central government had launched its own online RTI application portal in 2013, which allowed users to file queries, pay application fee and submit requests for appeal.
  • The Central government had urged the States to set up their own online application portals. Maharashtra had followed suit in 2015 with its own RTI portal.
2. Revamped NHB RESIDEX launched
Minister of Housing & Urban Affairs Shri M.Venkaiah Naidu  released the new version of NHB RESIDEX on the occasion of the National Housing Bank entering its 30th year. 
  • This component of RESIDEX, called Housing Price, Prices is based on actual market information.
  • The other component of RESIDEX called as Prices based on the information furnished by banks and other lending agencies showed that prices have increased in 27 of the 50 cities surveyed.
Points to Remember:-
  • RESIDEX, the country’s first official housing price index (HPI) was launched in 2007 covering 26 cities and was published till March, 2015 on a quarterly basis. 
  • Base year for the new RESIDEX has been moved from 2007 to 2012-13.
3. Varanasi to have an international center for research on rice varieties
The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi has approved the establishment of the International Rice Research Institute (IRRI), South Asia Regional Center (ISARC) at campus of National Seed Research and Training Center (NSRTC) in Varanasi.
  • This will include a modern and sophisticated laboratory with capacity to determine quality and status of heavy metals in grain and straw.
  • The Centre will help in utilizing the rich biodiversity of India to develop special rice varieties and achieve higher per hectare yields and improved nutritional contents.
4. Cabinet approves SASEC Road Connectivity Investment Program
  
The Cabinet Committee on Economic Affairs chaired by the Prime Minister has given its approval for upgradation and widening of 65 kms of Imphal-Moreh Section of NH-39 in Manipur.
  • The project is being developed with ADB's loan assistance under the South Asian Sub-Regional Economic Cooperation (SASEC) Road Connectivity Investment Program which aims at upgradation of road infrastructure in Bangladesh, Bhutan, Nepal and India (BBIN) in order to improve the regional connectivity among BBIN nations.
  • The project corridor is also a part of the Asian Highway No. 01 (AH01) and acts as India's Gateway to the East.
5. India to host 8th international Theatre Olympics in 2018
Dr Mahesh Sharma, Minister of State (Independent charge) for Culture and Tourism has announced that 8th edition of the greatest carnival of Theatre in the World will take place in India for the first time ever from February 17 – April 08, 2018 simultaneously in various cities across the country. 
  • The Theatre Olympics, being held in India for the first time, is being organised by National School of Drama, under the aegis of Ministry of Culture.
  • Points  to Remember:-
  • The Theatre Olympics was established in 1993 in Delphi, Greece, as the first international theatre festival.
  • In 2016 the 7th Theatre Olympics were held in Wroclaw, Poland. 
6. National Strategic Plan for Malaria Elimination in India (2017-22)
Shri J P Nadda, Union Minister of Health and Family Welfare launched the National Strategic Plan for Malaria Elimination (2017-22) at a function.
  • The Strategic Plan gives year wise elimination targets in various parts of the country depending upon the endemicity of malaria in the next 5 years.
  • Highlighting the salient features of the NSP, Shri Nadda stated that the strategies involve strengthening malaria surveillance, establishing a mechanism for early detection and prevention of outbreaks of malaria, promoting the prevention of malaria by the use of Long Lasting Impregnated Nets (LLINs), effective indoor residual spray and augmenting the manpower and capacities for effective implementation for the next five years. 
7. Axis Bank ties up with IIC
Axis Bank has entered into collaboration with Inter-American Investment Corporation (IIC) to facilitate trade with Latin America and the Caribbean.
  • The private sector bank, in a statement, said it is the first Indian bank to participate in the Trade Finance Facilitation Programme as a confirming bank. IIC, a member of the Inter-American Development Bank Group, is a multilateral development bank committed to supporting the private sector in Latin America and the Caribbean.
8. NABARD celebrates 36th Foundation Day
Self Help Group Bank Linkage Programme (SHG BLP), the pioneering initiative of Financial Inclusion by NABARD completed 25 years during this year and is well poised to deliver the savings and credit services at the doorstep of rural poor especially women through their self-managed institutions called SHGs.
  • Commemorating this occasion, NABARD has dedicated its 36th Foundation Day to celebrate the Silver Jubilee of SHG Bank Linkage Programme. 
  • With more than 8.5 crore rural women as the direct participants in this mass movement, NABARD celebrated the Silver Jubilee of SHG BLP at Vigyan Bhavan in national capital on 11th July, 2017.
9. Subhash Garg takes charge as DEA Secretary
The former Executive Director of the World Bank Subhash Chandra Garg on Wednesday assumed office as the new Secretary in the Department of Economic Affairs (DEA) in the Ministry of Finance.
  • Garg, a 1983 batch IAS officer, has also worked in the central government in various capacities.
  • He succeeds Shaktikanta Das, who retired after an extended tenure on May 31. Corporate Affairs Secretary Tapan Ray was given additional charge of DEA secretary after Das’ exit.
10. Mithali Raj becomes all-time leading run-getter in women's ODIs
India captain Mithali Raj scripted history on Wednesday as she became the all-time leading run-getter in women's one-day internationals.
  • Mithali, who is leading India at the ICC Women's World Cup in England, overtook Charlotte Edwards (5992) after scoring her 34th run against Australia in Bristol.
  • Incidentally, it's an Indian bowler Jhulan Goswami, with 189 wickets, who is the all-time leading wicket-taker in women's ODIs.
11. RSS CHIEF RELEASES BOOK ON LIFE OF MODI
The book on the life of Modi, titled Narendra Damodardas Modi: The Making of a Legend, was unveiled in Delhi in the presence of Bhagwat and Bharatiya Janata Party chief Amit Shah.
  • The book, penned  by Bindeshwar Pathak, a Padma Bhushan recipient  known for work in Sanitation (founder of Sulabh International), is all about Modi and the journey of his life.

Comments

Popular posts from this blog

रासायनिक पदार्थो के रासायनिक नाम एवं सूत्र (Chemical substances’ Chemical name and formula)

रासायनिक   पदार्थो   के   रासायनिक   नाम   एवं   सूत्र 1. संगमरमर  (Marble)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   कार्बोनेट  (CaCO3) 2. अम्लराज   का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  अम्लराज  (3HCL + HNO3) 3. भारी   जल  (Heavy Water)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  ड्यूटेरियम   ऑक्साइड  (D2O) 4. चीनी  (Sugar)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सुक्रोज  (C12H22O11) 5. मार्श   गैस  (Marsh Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? – Methane (CH4) 6. हाइपो  (Hypo)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सोडियम   थायोसल्फेट  – (Na2S2O3 . 5H2O) 7. लाफिंग   गैस  (Laughing Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  नाइट्...

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है  प्रिय प्रतियोगियों, आज हम आपको बैंक परीक्षाओं में प्राय: पूछे जाने वाले कोडिंग-डिकोडिंग के प्रश्‍नों पर आधारित महत्‍वपूर्ण अवधारणा व शार्ट ट्रिक्‍स के बारे में बता रहे हैं। परीक्षा में शार्ट ट्रिक्‍स की मदद से आप प्रश्‍न को कम से कम समय में हल कर सकते हैं। ये शार्ट कट और अवधारणा आपको आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में बहुत सहायक होगी। आप सभी के लिये इस अध्‍याय को सरल बनाने के लिये हम यहाँ कोडिंग डिकोडिंग पर आधारित कुछ महत्‍वपूर्ण शार्ट कट और अवधारणाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं। जो अवश्‍य ही आपके लिये इस विषय को आसान बना देगी। कोडिंग – डिकोडिंग:- कोडिंग प्रेषक और प्राप्‍तकर्ता के मध्‍य किसी तीसरे व्‍यक्ति के जाने बिना कोई संदेश भेजने का तरीका है। भेजने से पहले, प्रेषक द्वारा जानकारी को कूटबद्ध किया जाता है और प्राप्‍तकर्ता वास्‍तविक जानकारी को प्राप्‍त करने के लिये कूटबद्ध जानकारी में दिये गये कूटों से जानकारी को डिकोड करके वास्‍तविक जानकारी प्राप्‍त करता है। विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं के रीजनिंग खण्‍ड के भाग के रूप में कोड...

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Q1. When was Jammu and Kashmir established? Ans- 26 October 1947 Q2- What is the capital of Jammu and Kashmir? Ans- Jammu (October–March)        Srinagar (March–October) Q3.Largest city of Jammu and Kashmir? Ans-  Srinagar Q4. How many Districts in J&K? Ans-  22 Districts. Q5. Who is the Chief Minister of Jammu and Kashmir? Ans-  Mehbooba Mufti(JKPDP) Q6.Who is the Deputy Chief Minister of the J&K? Ans-  Nirmal Kumar Singh(BJP) Q7. Official Language of J&K? Ans-  Urdu. Q8.What is the total area of J&K? Ans-  222,236 km2 (85,806 sq mi). Q9. Area rank  of Jammu and Kashmir? Ans-  14th. Q10.Who is the Governor of the state? Ans-  Narinder Nath Vohra. Q11. How many Population of J&K?...