Skip to main content

Chemistry GK Questions and Answers for competitive exam

Chemistry GK Questions and Answers for competitive exam 

1. हसाने वाली गैस(Laughing Gas) कारासायनिक नाम (Chemical Name) होता है  – नाइट्रस ऑक्साइड
2. “ शुद्ध जल “ का Ph मान कितना होता है – 7
3. किस धातू (Metal) को मिट्टी के तेल में रखा जाता है – सोडियम (Sodium)
4. किस “ मिश्र धातू “ (Alloys) का प्रयोग प्रेशर कुकर में होता है – द्यूरालुमिन
5. क्लोरोफिल (Chlorophyll) में प्रमुख धातु (Metal) कौन सी होती है – मैग्निशयम
6. किसको ” क्विक लाइम ” (Quick lime) कहा जाता है  – कैल्सियम ऑक्साइड
7. जिप्सम (Gypsum) को 120 ० तक गर्म करने पर क्या प्राप्त होता है – प्लास्टर ऑफ पेरिस
8. सर्वाधिक “ कठोर पदार्थ “ (Hard matter) कौन सा है – हिरा
9. काँस (Bronze) किन धातुओं (Metals) का मिश्रधातु (Alloy) है – तांबा और टिन
10. किस गैस(Gas) का प्रयोग वनस्पति घी (Vegetable Ghee) के निर्माण में किया जाता है – हाइड्रोजन
11. पारे (Mercury) का अयस्क (Ore) क्या होता है – सिनेबार
12. रबर को गन्धक (Sulfur) के साथ गर्म ,करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है – वल्के नाइजेशन (Vulcanization)
13. किसी पदार्थ (matter) का ठोस अवस्था से सीधे वाष्प अवस्था (Steam State) में परिवर्तित होना क्या कहलाता है – ऊर्ध्वपातन (Hoarding)
14. बुलेट प्रुफ वस्तुओं के निर्माण में कौन सा बहुलक (Polymer) प्रयुक्त होता है – पॉली कार्बोनेट्स
15. कौन से खनिज में मोनाजाइट बालू (Monazite Sand) पाया जाता है – थोरियम
16. स्टील में कठोरता बढ़ाने (Strengthening Stiffness in Steel) के लिए किस पदार्थ (Matter) की मात्रा बढ़ायी जाती है – मैगनीज
17. “ लाल चींटियों “ (Red Ants) में कौनसा अम्ल (Acid) प्राप्त होता है – फार्मिक अम्ल
18. सफ़ेद स्वर्ण (White Gold) किसे कहा जाता है – प्लेटिनम (Platinum)
19. रेडान का प्रयोग किस उपचार में किया जाता है – कैंसर
20 . कृत्रिम वर्षा (Artificial Rain) में किस रसायन (Chemistry) का प्रयोग किया जाता है – सिल्वर आयोडाइड
21. विधुत हीटर (Electric Heater) पर एलीमेंट (Element) किस धातू (Matter) का बना होता है – नाइक्रोम (Nichrome)
22. कौन सा पदार्थ(Matter) विद्युत (Electric) का सबसे अच्छा चालक है – चाँदी
23. खाद्य पदार्थों के संरक्षण में किस अम्ल (Acid) का प्रयोग किया जाता है – बेन्जाइक अम्ल (Benzaiic acid)
24. आग बुझाने(Fire Extinguish) में किस गैस का प्रयोग किया जाता है – कार्बनडाइऑक्साइड (Carbon dioxide)
25. ट्यूबलाइट (Tube light) में कौन सी गैस भरी होती है – मरक्यूरिक ऑक्साइड व ऑर्गन गैस (Mercuric oxide and organ Gas)
26. “ रेडियों कार्बन डेटिंग “ (Radio Carbon Dating) से किसका निर्धारण होता है – जीवाश्म की आयु
27. रक्त कैंसर (ल्यूकेमिया )( Blood cancer) के नियंत्रित करने के लिए कौन – से रेडियों आइसोटोप का उपयोग किया जाता है –
28. मानव शरीर में सर्वाधिक प्राप्त धातु तत्व (Metal Element) कौन सी है – कैल्शियम (2 %)
29. मानव के हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) में कौन सा तत्व पाया जाता है – लोहा (Fe )
30. सबसे भारी ठोस अधातु (Solid non-metals) कौन सी है – ऐस्टेटिन
31. सबसे हल्की गैस अधातु (Gas non-metals) कौन सी – हाइड्रोजन
32. सबसे भारी गैस अधातु (Gas non-metals) कौन सी है – रेडॉन
33. तत्व किसे कहते है (Who is Element) – वह पदार्थ जो एक ही प्रकार के परमाणुओं से बने है तत्व कहलाता है।
34. पदार्थ (Matter) का ” परमाणु सिद्धान्त ” (Nuclear Principle) किसने प्रतिपादन किया था – डाल्टन
35. दूध में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने तत्व (Element) कौन सा है – कैल्सियम
36. वायु का प्रमुख घटक (Major Component) कौन सा है – नाइट्रोजन
37. वह कौनसा तत्व(Element) है जो गर्म करने पर उर्ध्व पतित (Upward traversal) हो जाता है – आयोडीन
38. कौन सा धातु तत्व (Metal Element) विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक है – चाँदी
39. किन किरणों में सबसे अधिक भेदन क्षमता (More Penetration Capacity) होती है – गामा किरणों
40. अल्फ़ा ,गामा ,और बीटा (Electricity) किरणों में सबसे अधिक वेग  होता है – गामा किरणों में
41. विद्युत (Electricity) की उदासीन किरणें कौनसी होती है – गामा किरणें(Gamma rays)
42. कौनसा कोयला सर्वोत्तम किस्म (Best variety of Coal) का कोयला माना जाता है – एन्थ्रासाइट (Anthracite)
43. मोटर वाहनों के धुएँ से निकलने वाली विषैली गैस (Poison Gas) कौन सी होती है – कार्बन मोनो ऑक्साइड (Carbon monoxide)
44. किस गैस को मार्श गैस (Marsh Gas) कहा जाता है – मीथेन (Methane)
45. पोर्टलैण्ड सीमेन्ट (Portland Cement ) के खोजकर्ता कौन थे – जोसेफ एस्पडीन (Joseph Espidien)

Comments

  1. Replies
    1. धन्यवाद ............आशीष वर्मा जी ,आपने अपना समय निकलकर हमे अपना प्रतिकिया दिया ........आप सभी लोगो के प्रतिक्रिया से ही हमारे अंदर की जीज्ञासा बढती है .......

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

competitive exam की तैयारी करने वाले छात्र और छात्रा इस पोस्ट को जरुर पढ़े और शेयर करे

Current Affairs 6th October 2017 1. भारत सरकारों के विश्व सम्मेलन में अतिथि देश के रूप में चुना गया विश्व की सरकारों के शिखर सम्मेलन ने घोषणा की कि भारत आगामी सभा में एक अतिथि देश है। वार्षिक सभा 11 से 13 फरवरी, 2018 के लिए निर्धारित है। शिखर सम्मेलन के मुताबिक, भारत के मानद मेहमान देश की उभरती आर्थिक विकास को प्रदर्शित करने, मूल्यवान ज्ञान, कौशल और क्षमताओं को उजागर करने और देश की अनूठी संस्कृति पर विस्तार करने के लिए विश्व सरकारों  के शिखर सम्मेलन के समकक्ष वक्ताओं की उल्लेखनीय सूची में शामिल होंगे। 2. विश्व शिक्षक दिवस: 5 अक्टूबर विश्व शिक्षक दिवस वार्षिक रूप से 5 अक्टूबर को मनाया जाता है विश्व शिक्षक दिवस 1994 के बाद से हर साल दुनिया भर में मनाया जाता है। "टीचिंग इन फ़्रीडम, एम्पावरिंग टीचर्स" इस साल विश्व शिक्षक दिवस का विषय है। 3. ईंधन की कीमतों पर वैट कम करने वाला गुजरात पहला राज्य   राज्य विधानसभा चुनावों से पहले, गुजरात सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैल्यू-एडेड टैक्स (वैट) में कटौती की है, जिससे यह वह ऐसा करने पहला राज्य बन गया है। हाल...

competitive exam की तैयारी करने वाले छात्र और छात्रा इस पोस्ट को जरुर पढ़े और शेयर करे

Daily Vocab Capsule 10th October 2017 Daily English Vocab Between Home and The World To leave one’s home voluntarily for another place is a choice pregnant with twin sentiments: hope and despair. Hope that a better future awaits. From women deceived and trafficked across the world to high-skilled immigrants,  a sliver of (in small quantities)  promise animates many such decisions to move. But more varied in its contents of expression is the despair that follows. This is especially so if the journey from home has no return ticket — be it wives from south Indian villages who travel with their husbands to the urban wilderness of Delhi or Mumbai, or husbands who spend their married lives as lonesome men working in the Gulf, or young students who leave the comfort of their homes for the  sprawling (spread out over a large area in an untidy or irregular way.)  university campuses of America or Australia. To each of them, the accompanying despair at first arises...

Daily Current Affairs Capsule 18th September 2017

SSC & ALL ODI EXAM GROUP Group  Admin :Rakesh (Allahabad) ------------------------------------------------------------------------- 1. ट्यूनीशिया ने मुस्लिम महिलाओं के गैर-मुसलमानों से शादी करने पर प्रतिबंध हटाया ट्यूनीशियाई सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के गैर-मुसलमानों से शादी करने पर प्रतिबंध हटा दिया है। ऐसा राष्ट्रपति की सिफारिश पर किया गया है जिसके अनुसार ट्यूनीशिया को आधुनिक बनाने की जरूरत है। मुस्लिम पुरुषों को गैर-मुस्लिम महिलाओं से शादी करने की इजाजत थी, परन्तु महिलाओं को ऐसी इजाजत नहीं थी। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि ऐसे विवाह अब स्वतंत्र रूप से पंजीकृत हो सकते हैं। 2. छतीसगढ मजदूरों को भोजन प्रदान करने की योजना शुरु छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रम अन्न सहयोग योजना' शुरू की, जिसके तहत राज्य में मजदूरों को 5 रुपये में पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। इस योजना के तहत, पहले श्रम अन्ना सहयोग केंद्र का उद्घाटन तेलिंबंध क्षेत्र में हुआ, जहां लगभग 1000 मजदूरों को सुबह 8 से 10 बजे तक रोजाना भोजन दिया जाएगा। केंद्र क...