Skip to main content

Daily Current Affairs Capsule 28th September 2017


Daily Current Affairs Capsule 28th September 2017


1. मंत्रिमंडल ने पुलिस बलों के आधुनिकीकरण के लिए अम्‍ब्रेला योजना को मंजूरी दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मेादी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने ‘पुलिस बलों के आधुनिकीकरण की वृहद अम्‍ब्रेला योजना’ को वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 के लिए अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।
  • तीन वर्ष की अवधि में इसके लिए 25060 करोड़ रुपये व्‍यय करने का प्रावधान है, जिसमें से 18636 करोड़ रुपये केन्‍द्रीय सरकार तथा 6424 करोड़ रुपये राज्‍यों का अंश है।
  • इस योजना के तहत आतंरिक सुरक्षा, कानून-व्‍यवस्‍था, महिला सुरक्षा, आधुनिक हथियारों की उपलब्‍धता, पुलिस बलों की गतिशीलता, लॉजिस्टिक सपोर्ट, किराए पर हेलिकॉप्‍टर, पुलिस वायरलेस का उन्‍नयन, राष्‍ट्रीय सेटेलाइट नेटवर्क, सीसीटीएनएस परियोजना आदि  शामिल हैं।
  • इस अम्‍ब्रेला योजना में जम्‍मू एवं कश्‍मीर, पूर्वोत्‍तर राज्‍यों एवं वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों के लिए आतंरिक सुरक्षा संबंधी व्‍यय के लिए 10132 करोड़ रुपये के केन्‍द्रीय अंश का प्रावधान भी सम्मिलित है।
  • वामपंथी उग्रवाद से सर्वाधिक प्रभावित 35 जिलों को 3000 करोड़ रुपये की विशेष केन्‍द्रीय सहायता (एससीए) का प्रावधान किया गया है। इससे वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्‍यों द्वारा सुरक्षा तथा विकास गतिविधियों के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों से वृद्धि होगी।
  • पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में पुलिस इंफ्रास्‍टक्‍चर अपग्रेडिंग, ट्रेनिंग इंस्‍टीट्यूट इनवेस्‍टीगेशन फेसेलेटीज़ के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
2. आईबीबीआई ने एनईएसएल को सूचना उपक्रम के रूप में पंजीकृत किया
भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) में नेशनल ई-गर्वनेंस सर्विसेज लिमिटेड (एनईएसएल) को आईबीबीआई (सूचना उपक्रम) नियम, 2017 के तहत एक सूचना उपक्रम (आईयू) के रूप में पंजीकृत किया।
  • यह पंजीकरण की तिथि से लेकर अगले पांच वर्षों तक वैध है।
  • सूचना उपक्रम (आईयू) उन वित्‍तीय सूचनाओं का संचयन करता है जिनसे डिफॉल्‍ट (चूक) को सही साबित करने और दावों का सत्‍यापन तेजी से करने में मदद मिलती है और इस तरह दिवाला एवं दिवालियापन संहिता, 2016 के तहत संबंधित समझौते या लेन देन को समयबद्ध ढंग से पूरा करने में आसानी होती है।
  • यह दिवाला एवं दिवालियापन परितंत्र का एक मुख्‍य स्‍तंभ है। इसके तीन अन्‍य स्‍तंभ निर्णायक प्राधिकरण (राष्‍ट्रीय कंपनी कानून ट्रिब्‍यूनल और ऋण वसूली ट्रिब्‍यूनल), आईबीबीआई और दिवाला प्रोफेशनल है।
  • एनइएसएल पहला सूचना उपक्रम है जिसका पंजीकरण आईबीबीआई द्वारा किया गया है। पंजीकरण के लिए प्राप्‍त सूचनाओं के मुताबिक इसके निदेशक मंडल का उल्‍लेख नीचे किया गया है।  
3. गोद लेने की सुविधा के लिए CARA ने मासिक "जन संपर्क" कार्यक्रम लॉन्च किया
महिला और बाल विकास मंत्रालय के केन्द्रीय दत्तक संसाधन प्राधिकरण (सीएआरए) ने एक मासिक “जन संपर्क” कार्यक्रम शुरू किया है ताकि जनता दत्तक ग्रहण से संबंधित सूचनाओं के साथ-साथ चिंताओं को चिह्नित करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत कर सके।
  • इस तरह का पहला कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित किया गया। लगभग 150 संभाव्य दत्तक माता-पिता (पीएपी), दत्तक अभिभावक और एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने सत्र में भाग लिया, जो चार घंटे से अधिक समय तक चला।
  • सीईओ सीएआरए द्वारा तिमाही फेसबुक लाइव चैट के अलावा यह इवेंट अब हर महीने एक नियमित रूप से आयोजित होगा।
4. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 'अडॉप्ट ए हेरिटेज' परियोजना की शुरूआत की
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विश्व पर्यटन दिवस पर 'अडॉप्ट ए हेरिटेज' पहल की शुरुआत की, जिसके अंतर्गत विरासत स्थलों को रखरखाव के लिए सार्वजनिक और निजी उद्यमों और व्यक्तियों को सौंपा जाएगा।
  • 'इनक्रेडिबल इंडिया 2.0 कैम्पेन' के साथ शुरू की गई पहल- “डिजिटल उपस्थिति और सोशल मीडिया पर अधिक ध्यान देने” के साथ भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने का एक प्रयास है।
  • 'अडॉप्ट ए हेरिटेज' परियोजना के तहत, साइटों को पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए गोद लेने वाले लोगों को 'स्मारक मित्र' के नाम से जाना जाएगा।
5. पीएनबी, इंडसइंड बैंक एआई को 3,000 करोड़ रुपये से अधिक ऋण प्रदान करेंगे
बैंकिंग की बड़ी कंपनियों पंजाब नेशनल बैंक और इंडसइंड बैंक ने राष्ट्रीय यात्री वाहक एयर इंडिया को सरकार की गारंटी पर 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का “अल्पकालिक ऋण” (एसटीएल) देने की बोली जीत ली है।
  • इससे पहले, एयर इंडिया ने 1 सितंबर तक प्रमुख ऋणदाताओं को वित्तीय बोलियों के लिए बुलाया था।
  • सरकार द्वारा समर्थित ऋण से तेल कंपनियों और हवाई अड्डे के ऑपरेटरों जैसे विभिन्न विक्रेताओं की बकाया राशि का निपटान करने में एयरलाइन को मदद मिलेगी।
6. गूगल, भेल, एसबीआई भारत में काम करने के लिए शीर्ष 3 सर्वश्रेष्ठ स्थान: सर्वेक्षण
गूगल, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को वैश्विक नौकरी की अग्रणी साइट इनडीड ने भारत में काम करने के लिए शीर्ष तीन बेहतरीन स्थानों के रूप में स्थान दिया है।
  • एक सर्वेक्षण में, इनडीड ने भारत में 2017 में काम करने के लिए 50 सर्वश्रेष्ठ स्थानों का चयन किया है।
  • सूची में अन्य स्वदेशी कंपनियों में टाटा स्टील 17 वें स्थान पर, भारती एयरटेल (20), अपोलो हॉस्पिटल्स (22वें), टाटा मोटर्स (33), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (37), एशियन पेंट्स (45वें), टाटा कम्युनिकेशंस 46वें) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (47) स्थान पर है।
7. अंगोला के नए राष्ट्रपति जोआओ लोरेंको ने शपथ ली
जोस एडुआर्डो डॉस सैंटोस के उत्तराधिकारी जोआओ लोरेंको ने 1975 में पुर्तगाल से स्वतंत्रता के बाद से अंगोला के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की है।
  • जोस एडुआर्डो डॉस सैंटोस, जो 1979 में राष्ट्रपति बने, समारोह में उपस्थित हुए तथा राष्ट्रपति जैकब जुमा सहित कई दर्जन अफ्रीकी नेताओं से मिले,
  • वह खराब स्वास्थ्य से जूझ रहें हैं, जिसके चलते उन्होनें सेवानिवृत्ति का फैसला किया।
  • सत्तारूढ़ एमपीएलए ने पिछले महीने के चुनाव में 61% मत हासिल किये।
8. राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2017
  • बेस्ट स्टेट / यूटी पर्यटन के व्यापक विकास के लिए हॉल ऑफ फेम पुरस्कार: गुजरात और मध्य प्रदेश
  • स्वच्छता पुरस्कार: तेलंगाना
  • सर्वश्रेष्ठ रखरखाव और विकलांगसेवी स्मारक: चौमहल्ला पैलेस, हैदराबाद, तेलंगाना
  • सर्वश्रेष्ठ पर्यटनसेवी रेलवे स्टेशन: उज्जैन रेलवे स्टेशन, मध्य प्रदेश
  • बेस्ट हेरिटेज सिटी: चंदेरी और वारंगल
  • सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गाइड: कासीनाथ राव, तेलंगाना
  • एक्सेलेंस इन पब्लिशिंग - हिंदी: सिंहस्थ 2016
  • एक्सीलेंस इन पब्लिशिंग - इंग्लिश: मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा "हार्ट ऑफ इनक्रेडिबल इंडिया" (कॉफी टेबल बुक)
9. भारत गुवाहाटी में दक्षिण एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा
भारत गुवाहाटी में 6 से 10 दिसंबर के बीच पहली बार दक्षिण एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।
  • बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, बीएफआई, ने अपनी कार्यकारी समिति की बैठक के बाद कहा कि देश जनवरी के तीसरे सप्ताह में 'इंडिया इंटरनेशनल ओपन टूर्नामेंट' की मेजबानी भी करेगा।
  • पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश अन्य सार्क देशों के साथ चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
  • 'इंडिया इंटरनेशनल ओपन टूर्नामेंट' में शीर्ष मुक्केबाजी देशों के बीच उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान और यूक्रेन जैसे देश भी शामिल होंगे।
10. केंद्रीय वित्त मंत्री ने वित्तीय प्रबंधन पर पुस्तक जारी की
केन्द्रीय वित्त और कारपोरेट मामलों के मंत्री श्री अरुण जेटली ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ 26 सितंबर, 2017 को नई दिल्ली में वित्तीय प्रबंधन पर एक पुस्तक जारी की।
  • डॉ रजत भार्गव और श्री दीनानाथ पाठक ने “ए टू ज़ेड ऑफ फाइनान्शिअल मैनेजमेंट इन ऑटोनॉमस इंस्टिट्यूशंस” नामक पुस्तक लिखी है।
  • यह पुस्तक स्वायत्त संस्थानों में वित्तीय प्रबंधन के लगभग सभी पहलुओं को शामिल करती है और सार्वजनिक धन के प्रबंधन की चुनौतियों पर एक व्यावहारिक परिप्रेक्ष्य प्रदान करती है।


1. Cabinet approves umbrella scheme of Modernisation of Police Forces
The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi, has given its approval for implementation of umbrella scheme of “Modernisation of Police Forces (MPF)” for years 2017-18 to 2019-20. 
  • The financial outlay for the scheme over the three year’s period is Rs. 25,060 crore, out of which the Central Government share will be Rs.18,636 crore and the States’ share will be Rs.6,424 crore.   
  • Special provision has been made under the Scheme for internal security, law and order, women security, availability of modern weapons, mobility of police forces, logistics support, hiring of helicopters, upgradation of police wireless, National Satellite Network, CCTNS project, E-prison project etc.
  • Under the umbrella scheme, central budget outlay of Rs. 10,132 crore has been earmarked for internal security related expenditure for Jammu & Kashmir, North Eastern States and left wing extremism affected States.
  • Scheme of Special Central Assistance (SCA) for 35 worst LWE affected districts has been introduced with an outlay of Rs. 3,000 crore to tackle the issue of underdevelopment in these district. 
  • An outlay of Rs.100 crore has been earmarked in the North Eastern States for police infrastructure upgradation, training institutes, investigation facilities etc.
2. IBBI registered National E-Governance Services Limited as Information Utility
  
The Insolvency and Bankruptcy Board of India (IBBI) registered National E-Governance Services Limited (NeSL) as an Information Utility (IU) under the IBBI (Information Utilities) Regulations, 2017.
  • This registration is valid for five years from the date of registration.
  • IU stores financial information that helps to establish defaults as well as verify claims expeditiously and thereby facilitates completion of transactions under the Insolvency and Bankruptcy Code, 2016 in a time bound manner.
  • It constitutes a key pillar of the insolvency and bankruptcy ecosystem, the other three being the Adjudicating Authority (National Company Law Tribunal and Debt Recovery Tribunal), the IBBI and Insolvency Professionals.
  • NeSL becomes the first IU registered by the IBBI. According to the information submitted for registration, its Board of Directors comprises:
3. CARA launches monthly “Jan Sampark” Program to facilitate adoption
The Central Adoption Resource Authority (CARA) of the Ministry of Women & Child Development has started a monthly “Jan Sampark” program to enable the public to have interaction with its officials and staff for seeking information related to Adoption as well as flagging their concerns.
  • The first of its kind programme was held in New Delhi. Nearly 150 Prospective Adoptive Parents (PAPs), Adoptive Parents and representatives of agencies participated in the session, which lasted for more than four hours.
  • The event will now be a regular feature every month apart from the quarterly Facebook live chat by CEO CARA.
4. President Ram Nath Kovind launches ‘Adopt a Heritage’ project
President Ram Nath Kovind launched the ‘Adopt a Heritage’ initiative on World Tourism Day, under which heritage sites will be entrusted to public and private enterprises and individuals for maintenance.
  • The initiative — launched along with ‘Incredible India 2.0 Campaign’ — is an attempt to boost Indian tourism with “greater focus on digital presence and social media”.
  • Under the ‘Adopt a Heritage’ Project, those entrusted with the development of tourist amenities at the adopted sites would be known as ‘Monument Mitras’.
5. PNB, IndusInd Bank to provide AI with over Rs 3,000 cr loans
    
Banking majors Punjab National Bank and IndusInd Bank have won the bid to provide national passenger carrier Air India with over Rs 3,000 crore government guarantee backed "Short Term Loans" (STLs).
  • Earlier, Air India had called for financial bids from leading lenders by September 19.
  • The government-backed laons are expected to help the airline in settling dues of various vendors like oil companies and airport operators.
6. Google, BHEL, SBI top 3 best places to work in India: survey
Google, Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) and State Bank of India (SBI) have been ranked as the top three best places to work in India by leading global job site Indeed. 
  • In a survey, Indeed revealed the 50 best places to work in India for 2017.
  • Among the other indigenous firms in the list include Tata Steel at the 17th place, Bharti Airtel (20th), Apollo Hospitals (22nd), Tata Motors (33rd), Bharat Electronics Limited (37th), Asian Paints (45th), Tata Communications (46th) and Reliance Industries (47th). 
7. New Angolan president Joao Lourenco sworn in
The hand-picked successor to Jose Eduardo Dos Santos has been sworn in as Angola’s second president since independence from Portugal in 1975.
  • Jose Eduardo Dos Santos, who became president in 1979, was at ceremony attended by dozens of African leaders, including President Jacob Zuma.
  • He’s in poor health, which led to his surprising retirement.
  • The ruling MPLA won 61% of the vote in last month’s election.
8. National Tourism Award 2017
  • Hall of fame award for Best State / UT Comprehensive Development of Tourism: Gujarat and Madhya Pradesh
  • Swachhta Award: Telangana
  • Best Maintained and Disabled Friendly Monument: Chowmahalla Palace, Hyderabad, Telangana
  • Best Tourist Friendly Railway Station: Ujjain Railway Station, Madhya Pradesh
  • Best Heritege City: Chanderi and Warangal
  • Best Tourist Guide: K Kasinath Rao, Telangana
  • Excellence in Publishing – Hindi: सिंहस्थ 2016
  • Excellence in Publishing – English: “The Heart of Incredible India” (Coffee Table Book) by Madhya Pradesh Tourism Board
9. India to host South Asian boxing Ch’ship in Guwahati
India will be hosting the South Asian boxing Championship for the first time in Guwahati from December 6 to 10.
  • Boxing Federation of India, BFI, after its executive committee meeting said, the country will also host the ‘India International Open tournament’ in New Delhi in the third week of January.
  • Pakistan, Afghanistan, Sri Lanka and Bangladesh will participate in the Championship with other SAARC countries.
  • The India international tournament will also see countries like Uzbekistan, Kazakhstan, and Ukraine among other top boxing nations participating.
10. Union Finance Minister releases book on Financial Management
The Union Minister for Finance and Corporate Affairs, Shri Arun Jaitley along with the Chief Minister of Andhra Pradesh, Shri N. Chandrababu Naidu released a book on financial management in New Delhi on September 26, 2017.
  • The book titled “A to Z of Financial Management in Autonomous Institutions” is authored by Dr. Rajat Bhargava and Shri Deenanath Pathak.
  • This book covers almost all aspects of financial management in Autonomous Institutions and offers an insightful perspective on the challenges of managing public money.



Comments

Popular posts from this blog

रासायनिक पदार्थो के रासायनिक नाम एवं सूत्र (Chemical substances’ Chemical name and formula)

रासायनिक   पदार्थो   के   रासायनिक   नाम   एवं   सूत्र 1. संगमरमर  (Marble)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   कार्बोनेट  (CaCO3) 2. अम्लराज   का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  अम्लराज  (3HCL + HNO3) 3. भारी   जल  (Heavy Water)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  ड्यूटेरियम   ऑक्साइड  (D2O) 4. चीनी  (Sugar)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सुक्रोज  (C12H22O11) 5. मार्श   गैस  (Marsh Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? – Methane (CH4) 6. हाइपो  (Hypo)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सोडियम   थायोसल्फेट  – (Na2S2O3 . 5H2O) 7. लाफिंग   गैस  (Laughing Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  नाइट्रस   ऑक्साइड   (N2O) 8. ब्लीचिंग   पाउडर  (Bleaching Powder)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   हाइपोक्लोराइट   (Ca (CIO) 2) 9. बालू  (sand)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सिलिकॉन   ऑक्साइड   (SiO2) 10. चाइना   व्हाइट  (China White)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  जिंक   ऑक

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है  प्रिय प्रतियोगियों, आज हम आपको बैंक परीक्षाओं में प्राय: पूछे जाने वाले कोडिंग-डिकोडिंग के प्रश्‍नों पर आधारित महत्‍वपूर्ण अवधारणा व शार्ट ट्रिक्‍स के बारे में बता रहे हैं। परीक्षा में शार्ट ट्रिक्‍स की मदद से आप प्रश्‍न को कम से कम समय में हल कर सकते हैं। ये शार्ट कट और अवधारणा आपको आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में बहुत सहायक होगी। आप सभी के लिये इस अध्‍याय को सरल बनाने के लिये हम यहाँ कोडिंग डिकोडिंग पर आधारित कुछ महत्‍वपूर्ण शार्ट कट और अवधारणाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं। जो अवश्‍य ही आपके लिये इस विषय को आसान बना देगी। कोडिंग – डिकोडिंग:- कोडिंग प्रेषक और प्राप्‍तकर्ता के मध्‍य किसी तीसरे व्‍यक्ति के जाने बिना कोई संदेश भेजने का तरीका है। भेजने से पहले, प्रेषक द्वारा जानकारी को कूटबद्ध किया जाता है और प्राप्‍तकर्ता वास्‍तविक जानकारी को प्राप्‍त करने के लिये कूटबद्ध जानकारी में दिये गये कूटों से जानकारी को डिकोड करके वास्‍तविक जानकारी प्राप्‍त करता है। विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं के रीजनिंग खण्‍ड के भाग के रूप में कोडिंग

हडप्पा/सिन्धु घाटी सभ्यता से संबंधित अन्य परीक्षापयोगी तथ्य –

हडप्पा/सिन्धु घाटी सभ्यता से संबंधित अन्य परीक्षापयोगी तथ्य – ● इतिहास का पिता किसे समझा जाता है— हेरोडोटस ● जिस काल में मानव की घटनाओं का कोई लिखित वर्णन नहीं होता, उस काल को क्या कहा जाता है— प्रागैतिहासिक काल ● मानव जीवन की घटनाओं का लिखित वर्णन क्या कहलाता है— इतिहास ● आग का अविष्कार किस युग में हुआ— पुरापाषण युग में ● पुरापाषण युग में मानव की जीविका का मुख्य आधार क्या था— शिकार करना ● पहिए का अविष्कार किस युग में हुआ— नवपाषण युग में ● हड़प्पा सभ्यता का प्रचलित नाम कौन-सा है— सिंधु घाटी की सभ्यता ● सिंधु की सभ्यता का काल क्या माना जाता है— 2500 ई. पू. से 1750 ई.पू. ● सिंधु की घाटी सभ्यता में सर्वप्रथम घोड़े के अवशेष कहाँ मिले— सुरकोटदा ● सिंधु की घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था— व्यापार ● हड़प्पा की सभ्यता किस युग की सभ्यता थी— कांस्य युग ● सिंधु की घाटी सभ्यता में घर किससे बने थे— ईंटों से ● हड़प्पा के लोग कौन-सी फसल में सबसे आगे थे— कपास ● हड़प्पा की सभ्यता की खोज सर्वप्रथम किसने की— दयाराम साहनी ● सिंधु सभ्यता का प्रमुख बंदरगाह कौन-सा था— लोथल (गुजरा