Skip to main content

competitive exam की तैयारी करने वाले छात्र और छात्रा इस पोस्ट को जरुर पढ़े और शेयर करे

Daily Current Affairs Capsule 4th October 2017

1. वैश्विक उद्यमशीलता सम्मेलन 2017 का आयोजन हैदराबाद में होगा
भारत सरकार और अमेरिका के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने दिनांक 28 से 30 नवंबर को हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र, हैदराबाद, भारत में आयोजित होने वाले वैश्विक उद्यमशीलता सम्मेलन 2017 की योजना बनाने के लिए नीति आयोग में मुलाकात की।
  • इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और  अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल की प्रमुख तथा राष्ट्रपति ट्रंप की सलाहकार, इवांका ट्रंप द्वारा किया जाएगा ।
  • जीईएस विश्वभर के उभरते उद्यमियों, निवेशकों और व्यवसायिक प्रमुखों का उत्कृष्ट वार्षिक सम्मेलन है।
2. चंद्रबाबू नायडू ने 'स्वच्छ आंध्र मिशन' की शुरूआत की
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत मिशन का अनुसरण करते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ आंध्र मिशन की शुरुआत की।
  • पीवी सिंधु, जिन्हें स्वच्छ आंध्र मिशन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है, इस अवसर पर नायडू के साथ समारोह में शामिल हुई।
3. आंध्र प्रदेश में 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' नियम लागू
आंध्र प्रदेश में सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को कम करने के लिए दोपहिया वाहन चालकों के लिए 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' नियम लागू हुआ है।
  • चंद्रबाबू ने इस नियम को लागू करने के लिए उपकरणों के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।
  • उन्होंने अधिकारियों को शासन के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए वाहन चालकों की एक साप्ताहिक जांच करने का भी आदेश दिया।
  • नायडू ने कहा कि राज्यों में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों को कड़ाई से लागू किया जाना चाहिए।
4. कर्नाटक सरकार ने मातृ पूर्णा योजना शुरू की
कर्नाटक सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली हिलाओं की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक योजना मातृ पूर्णा की शुरूआत की है।
  • कार्यक्रम के तहत, ग्रामीण इलाकों में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली गरीब महिलाओं को एक महीने में 25 दिनों के लिए रोजाना पौष्टिक भोजन मिलेगा।
5. एआईआईबी, एडीबी ने भारत के बिजली क्षेत्र के लिए $100 मिलियन का ऋण अनुमोदित किया
चीन की अगुआई वाली एआईआईबी और बहुपक्षीय वित्तपोषण एजेंसी एडीबी ने भारत के बिजली ट्रांसमिशन नेटवर्क को सुधारने और सौर और पवन ऊर्जा के उपयोग के विस्तार के लिए 100 मिलियन अमरीकी डालर का ऋण सह वित्तपोषित करने की घोषणा की है।
  • बीजिंग स्थित एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) के निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित ऋण में मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से 50 मिलियन अमरीकी डालर का सह-वित्तपोषण शामिल है।
  • एशिया में दो प्रमुख बहुपक्षीय विकास बैंक एआईआईबी और एडीबी द्वारा यह चौथा सह-वित्तपोषण है।
  • एआईआईबी में भारत दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक है। बैंक की 100 मिलियन अमरीकी डॉलर का अधिकृत पूंजी है।
6. यतींद्र पाल सिंह सूरी पीपीएमएआई अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित
प्रोसेस प्लांट एंड मशीनरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीपीएमएआई) ने नए अध्यक्ष के रूप में यतिंद्र पाल सिंह सूरी को चुना है।
  • सूरी फिलहाल फिनलैंड स्थित स्टेनलेस स्टील के प्रमुख आउटोकम्पू के प्रबंध निदेशक और भारत प्रमुख के रूप में काम कर रहे है।
  • पीपीएमएआई एक सेवा संगठन है जिसमें तेल और गैस प्रसंस्करण, रिफाइनरी, उर्वरक, रसायन, पेट्रोकेमिकल्स, सिंथेटिक फाइबर और पर्यावरण नियंत्रण जैसे उद्योगों में सेवारत कंपनियां सदस्य हैं।
7. गुरुत्वाकर्षण तरंगों की खोज के लिए भौतिकी में नोबेल पुरस्कार दिया गया
तीन अमेरिकी भौतिकविदों ने गुरुत्वाकर्षण लहरों की पहली खोज के लिए भौतिकी में नोबेल पुरस्कार जीता है।
  • रेनर वीस को 9 मिलियन स्वीडिश क्रोनोर (£ 825,000) का आधा पुरस्कार दिया गया है, जो स्टॉकहोम में रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा घोषित किया गया है।
  • किप थॉर्न और बैरी बरिस पुरस्कार के दूसरे आधे हिस्से को सझा करेंगे।
  • सभी तीन वैज्ञानिकों ने लेजर इंटरफेरॉमी गुरुत्वाकर्षण-वेव वेधशाला, या लिगो में प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं, जो 2015 में गुरुत्वाकर्षण तरंगों की पहली ऐतिहासिक खोज थी।
8. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय स्‍वच्‍छता पखवाड़े के दौरान सर्वश्रेष्‍ठ योगदान के लिए पुरस्‍कृत
स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय को स्‍वच्‍छता पखवाड़े के दौरान बेहतरीन योगदान के लिए पुरस्‍कृत किया गया है। भारत सरकार के पेय जल एवं स्‍वच्‍छता मंत्रालय ने स्‍वच्‍छ भारत मिशन के अंतर्गत अंतरमंत्रालय प्रदर्शन में इसे सर्वश्रेष्‍ठ घोषित किया।
  • स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने 1 फरवरी, 2017से 15 फरवरी, 2017 तक स्‍वच्‍छता पखवाड़े का आयोजन किया था।
  • स्‍व्‍च्‍छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ पर 2 अक्‍टूबर, 2017को यह पुरस्‍कार प्रदान किया गया। स्‍वास्‍थ्‍य परिवार कल्‍याण मंत्रालय के सचिव श्री सी.के. मिश्रा ने यह पुरस्‍कार ग्रहण किया।
9. शास्त्रीय गायक माणिक भिडे को भीमसेन जोशी पुरस्कार
प्रसिद्ध संगीतकार मानिक भिडे को संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए वर्ष 2017-18 के लिए प्रतिष्ठित भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी पुरस्कार के लिए चुना गया है।
  • महाराष्ट्र सरकार के प्रदर्शन कलाओं की श्रेणी में सर्वौच्च नकद पुरस्कार में 5 लाख रुपये, एक पट्टिका और उद्धरण शामिल है।


1. Global Entrepreneurship Summit 2017 to be Held in Hyderabad
A high-level delegation from the Government of India and the United States met, at NITI Aayog to plan the 2017 Global Entrepreneurship Summit, which will be held November 28-30 at the Hyderabad International Convention Centre in Hyderabad, India.
  • The Summit will be inaugurated by the Prime Minister Shri Narendra Modi and Advisor to the President, Ivanka Trump, who leads the U.S. delegation. 
  • The GES is the preeminent annual gathering of emerging entrepreneurs, investors, and business leaders from around the world. 
2. Chandrababu Naidu launches 'Swachh Andhra Mission'
Taking the cue from Prime Minister Narendra Modi's Swachh Bharat Mission, Andhra Pradesh Chief Minister Chandrababu Naidu launched Swachh Andhra Mission on the occasion of Gandhi Jayanti.
  • Ace shuttler PV Sindhu, who has been chosen as the brand ambassador of Swachh Andhra, joined Naidu on this occasion.
3. 'No helmet, no petrol’ rule comes into force in Andhra Pradesh
'No helmet, no petrol' rule for two-wheeler riders to reduce road accident deaths has come into force in Andhra Pradesh.
  • Chandrababu has sanctioned Rs 10 crore for equipment to implement this rule.
  • He also ordered the officials to conduct a weekly check on the motorists for effective implementation of the rule.
  • Naidu said that road safety rules must be implemented strictly to reduce the number of road accidents in the states.
4. Karnataka Government launches Mathru Poorna scheme
The Karnataka government has launched Mathru Poorna, a scheme meant to meet the nutritional needs of pregnant and lactating women in rural areas.
  • Under the programme, pregnant and lactating poor women in rural areas will get one nutritious meal daily for 25 days in a month.
5. AIIB, ADB approves $ 100 mn loan for India’s power sector
 
China-led AIIB and multilateral funding agency ADB will co-finance a USD 100-million loan for India to improve power transmission network and expand the use of solar and wind energy.
  • The loan, approved by the Board of Directors of the Beijing-headquartered Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB), involves co-financing of USD 50 million from the Manila-based Asian Development Bank (ADB).
  • This was the fourth co-financing made by the AIIB and the ADB, two major multilateral development banks in Asia.
  • India is the second largest shareholder in the AIIB. The bank has an authorised capital of USD 100 billion.
6. Yatinder Pal Singh Suri elected as PPMAI Chairman
The Process Plant and Machinery Association of India (PPMAI) has elected Yatinder Pal Singh Suri as its new Chairman.
  • Suri is currently working as the Managing Director and India head of Finland-based stainless steel major Outokumpu.
  • PPMAI is a service organisation having members from companies serving in industries such as oil and gas processing, refineries, fertilisers, chemicals, petrochemicals, synthetic fibre, and environmental controls.
7. Nobel prize in physics awarded for discovery of gravitational waves
Three American physicists have won the Nobel prize in physics for the first observations of gravitational waves.
  • Rainer Weiss has been awarded one half of the 9m Swedish kronor (£825,000) prize, announced by the Royal Swedish Academy of Sciences in Stockholm.
  • Kip Thorne and Barry Barish will share the other half of the prize.
  • All three scientists have played leading roles in the Laser Interferometer Gravitational-Wave Observatory, or Ligo, experiment, which in 2015 made the first historic observation of gravitational waves.
8. Ministry of Health adjudged best for ‘Swachhta Pakhwada’, receives award
The Ministry of Health and Family Welfare has been adjudged as the best department for its contribution during Swachhta Pakhwada, an inter-Ministry initiative of Swachh Bharat Mission of Ministry of Drinking Water and Sanitation.
  • The Health Ministry observed the Swachhta Pakhwada from 1st February, 2017 to 15th February, 2017.
  • The award was presented to the Ministry on 2nd October, 2017, the third anniversary of Swachh Bharat Mission. Shri C K Mishra, Secretary (HFW) received the award on behalf of the Ministry.
9. Classical singer Manik Bhide chosen for Bhimsen Joshi award
 
Noted vocalist Manik Bhide was chosen for the prestigious Bharatratna Pandit Bhimsen Joshi award for year 2017-18 for her contribution in the field of music.
  • The Maharashtra government award, the highest in the category of performing arts, consist of Rs five lakh in cash, a plaque and citation.

Comments

Popular posts from this blog

रासायनिक पदार्थो के रासायनिक नाम एवं सूत्र (Chemical substances’ Chemical name and formula)

रासायनिक   पदार्थो   के   रासायनिक   नाम   एवं   सूत्र 1. संगमरमर  (Marble)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   कार्बोनेट  (CaCO3) 2. अम्लराज   का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  अम्लराज  (3HCL + HNO3) 3. भारी   जल  (Heavy Water)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  ड्यूटेरियम   ऑक्साइड  (D2O) 4. चीनी  (Sugar)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सुक्रोज  (C12H22O11) 5. मार्श   गैस  (Marsh Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? – Methane (CH4) 6. हाइपो  (Hypo)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सोडियम   थायोसल्फेट  – (Na2S2O3 . 5H2O) 7. लाफिंग   गैस  (Laughing Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  नाइट्...

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है  प्रिय प्रतियोगियों, आज हम आपको बैंक परीक्षाओं में प्राय: पूछे जाने वाले कोडिंग-डिकोडिंग के प्रश्‍नों पर आधारित महत्‍वपूर्ण अवधारणा व शार्ट ट्रिक्‍स के बारे में बता रहे हैं। परीक्षा में शार्ट ट्रिक्‍स की मदद से आप प्रश्‍न को कम से कम समय में हल कर सकते हैं। ये शार्ट कट और अवधारणा आपको आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में बहुत सहायक होगी। आप सभी के लिये इस अध्‍याय को सरल बनाने के लिये हम यहाँ कोडिंग डिकोडिंग पर आधारित कुछ महत्‍वपूर्ण शार्ट कट और अवधारणाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं। जो अवश्‍य ही आपके लिये इस विषय को आसान बना देगी। कोडिंग – डिकोडिंग:- कोडिंग प्रेषक और प्राप्‍तकर्ता के मध्‍य किसी तीसरे व्‍यक्ति के जाने बिना कोई संदेश भेजने का तरीका है। भेजने से पहले, प्रेषक द्वारा जानकारी को कूटबद्ध किया जाता है और प्राप्‍तकर्ता वास्‍तविक जानकारी को प्राप्‍त करने के लिये कूटबद्ध जानकारी में दिये गये कूटों से जानकारी को डिकोड करके वास्‍तविक जानकारी प्राप्‍त करता है। विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं के रीजनिंग खण्‍ड के भाग के रूप में कोड...

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir

Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Q1. When was Jammu and Kashmir established? Ans- 26 October 1947 Q2- What is the capital of Jammu and Kashmir? Ans- Jammu (October–March)        Srinagar (March–October) Q3.Largest city of Jammu and Kashmir? Ans-  Srinagar Q4. How many Districts in J&K? Ans-  22 Districts. Q5. Who is the Chief Minister of Jammu and Kashmir? Ans-  Mehbooba Mufti(JKPDP) Q6.Who is the Deputy Chief Minister of the J&K? Ans-  Nirmal Kumar Singh(BJP) Q7. Official Language of J&K? Ans-  Urdu. Q8.What is the total area of J&K? Ans-  222,236 km2 (85,806 sq mi). Q9. Area rank  of Jammu and Kashmir? Ans-  14th. Q10.Who is the Governor of the state? Ans-  Narinder Nath Vohra. Q11. How many Population of J&K?...