Skip to main content

competitive exam की तैयारी करने वाले छात्र और छात्रा इस पोस्ट को जरुर पढ़े और शेयर करे

Current Affairs 7th October 2017

1. राष्‍ट्रपति भारत जल सप्‍ताह 2017 का उद्घाटन करेंगे
राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 10 अक्‍टूबर, 2017 को नई दिल्‍ली में केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी और केन्‍द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्‍य मंत्रियों श्री अर्जुन राम मेघवाल और डॉ. सत्‍यपाल सिंह की मौजूदगी में भारत जल सप्‍ताह-2017 का उद्घाटन करेंगे।
  • भारत और 13 अन्‍य देशों के लगभग 1500 प्रति‍निधि इस पांच दिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय आयोजन में भाग लेंगे। भारत जल सप्‍ताह-2017 की थीम है ‘समावेशी विकास के लिए जल एवं ऊर्जा’।
  • भारत जल सप्‍ताह (आईडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यू) का पांचवां संस्‍करण एक बहु-विषयक सम्‍मेलन और साथ-साथ आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनी के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान थीम को रेखांकित करने के साथ-साथ बैठक के विचारार्थ क्षेत्रों के लिए उपलब्‍ध तकनीकों एवं सोल्‍यूशंस को दर्शाया जाएगा।
2. डॉ. महेश शर्मा ‘राष्‍ट्रीय संस्‍कृति महोत्‍सव-2017’ का उद्घाटन करेंगे
‘राष्‍ट्रीय संस्‍कृति महोत्‍सव-2017’ का आयोजन भारत के प्रथम विश्‍व धरोहर नगर अर्थात अहमदाबाद, गुजरात में 7 से 9 अक्‍टूबर, 2017 मे आयोजित किया जाएगा।
  • संस्‍कृति मंत्रालय की अपर सचिव सुश्री सुजाता प्रसाद ने अहमदाबाद, गुजरात में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्‍ट्रीय संस्‍कृति महोत्‍सव की संकल्‍पना संस्‍कृति मंत्रालय द्वारा 2015 में की गई थी और नवंबर 2015 में प्रथम राष्‍ट्रीय संस्‍कृति महोत्‍सव की महान सफलता के बाद संस्‍कृति मंत्रालय ने देश के सांस्‍कृतिक रूप से समृद्ध धरोहर को प्रदर्शित करने के उद्देश्‍य से इसके आयोजन का फैसला किया जहां एक ही स्‍थान पर इसके सभी समृद्ध और विविध आयामों जैसे हस्‍तशिल्‍प, पाक प्रणाली, चित्रकारी, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, दस्‍तावेजीकरण एवं प्रदर्शनकलाओं- लोकगीत, जनजातीय, पारंपरिक एवं समसामयिक का प्रदर्शन किया जा सके।
  • अभी तक इस मंत्रालय ने 5 राष्‍ट्रीय संस्‍कृति महोत्‍सवों का आयोजन किया है, जिसमें दिल्‍ली में दो बार तथा वाराणसी, बंगलूरु एवं पूर्वोत्‍तर में एक-एक बार सभी पूर्वोत्‍तर राज्‍यों की राजधानियों में राष्‍ट्रीय संस्‍कृति महोत्‍सव का आयोजन शामिल है।
  • अपर सचिव ने बताया कि केंद्रीय संस्‍कृति राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्‍य मंत्री डॉ. महेश शर्मा 7 अक्‍टूबर, 2017 को 7 बजे अहमदाबाद में साबरमती नदी के तट पर स्थित इवेंट सेंटर, ए ब्‍लॉक में राष्‍ट्रीय संस्‍कृति महोत्‍सव के 6ठे संस्‍करण का उद्घाटन करेंगे।
3. आसियान भारत संगीत समारोह का पहला संस्करण नई दिल्ली में आयोजित
विदेश मंत्रालय व संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से भारत सरकार पहली बार आसियान-भारत संगीत समारोह नई दिल्ली के पुराना किला में 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2017 तक आयोजित कर रही है।
  • आसियान-भारत वार्ता संबंधों की 25 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
  • इस स्मारक वर्ष के लिए विषय "साझा मूल्य, आम भाग्य" के साथ इस संगीत समारोह से आसियान सदस्य राज्यों और भारत के लोगों के बीच सांस्कृतिक प्रभाव को बढ़ावा देना है।
4. चंडीगढ़ में तीन दिवसीय वैश्विक चिकित्सा सम्मेलन शुरू
चंडीगढ़ में सीएसआईआर-इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोबियल टेक्नोलॉजी (आईएमटीईसीएच) में शुरू हुए तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य वर्तमान चिकित्सा आवश्यकताओं पर चर्चा में उद्योग और शैक्षणिक नेताओं को शामिल करना था।
  • सीएसआईआर-आईएमटेक केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में एक प्रमुख सूक्ष्मजीव संस्थान है।
  • 'IMTechCon 2017' सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर वर्तमान अपूर्ण चिकित्सा आवश्यकताओं पर चर्चा करने के लिए उद्योग और शैक्षिक नेताओं को शामिल करना है
5. इसरो गुवाहाटी में अनुसंधान केंद्र स्थापित करेगा
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) स्टार्टअप, शिक्षाविदों, पर्यावरणविदों और उद्यमियों के लिए गुवाहाटी में एक शोध केंद्र स्थापित करेगा।
  • भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) और असम के विकास में तेजी लाने के लिए सैटेलाइट रिमोट सेंसिंग की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि इसरो ने भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की संभावना का पता लगाने के लिए असम में एक अनूठी अनुसंधान सुविधा स्थापित करेगा।
  • रिमोट सेन्सिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सटीक बाढ़ चेतावनी प्रणाली, मिट्टी का क्षरण और भू-स्खलन की रोकथाम के लिए किया जाएगा।
  • राज्य सरकार अनुसंधान केंद्र के लिए मुफ्त में इसरो को जमीन उपलब्ध कराएगी।
6. एक्सिस बैंक ने फ्रीचार्ज का अधिग्रहण किया
देश की तीसरी सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की बैंक एक्सिस बैंक ने कहा कि उसने नकदी सौदे में 373 करोड़ रुपये के भुगतान के साथ फ्रीचार्ज वॉलेट का अधिग्रहण किया है।
  • संग्राम सिंह को फ्रीचार्ज पेमेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
  • वर्तमान में फ्रीचार्ज के पास लगभग 80 करोड़ रुपये का राजस्व है।
7. विजया बैंक ने डिजिटल भुगतान के लिए एचपीसीएल के साथ समझौता किया
विजया बैंक ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के साथ बीएचआईएम/यूपीआई व्यापारी समाधानों के साथ सभी एचपीसीएल रिटेल आउटलेटों को सक्षम करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।
  • यह रोलआउट डिजिटल भुगतान स्वीकार करने में सभी पेट्रोल पंप अटेंडेंट और एलपीजी डिलीवरी कर्मियों को सक्षम करेगा।
  • ग्राहक बीएचआईएम विजया या किसी भी बीएचआईएम ऐप का उपयोग करके क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं जो यूपीआई के माध्यम से भुगतान को सपोर्ट करता है।
8. पूजा कपूर मैसिडोनिया गणराज्य के लिए भारत की अगली राजदूत
सुश्री पुजा कपूर, (आईएफएस: 1996) को सोफिया, बुल्गारिया गणराज्य में निवास के साथ मैसेडोनिया गणराज्य में भारत की अगली राजदूत के रूप में नियुक्त किया किया गया है।
  • उनके शीघ्र ही पद ग्रहण करने की उम्मीद है। वह वर्तमान में बुल्गारिया गणराज्य में भारत की राजदूत हैं।
9. नोबेल शांति पुरस्कार 2017
शांति के नोबेल पुरस्कार 2017 का ऐलान हो गया है। इस साल एंटी न्यूक्लियर अभियान चलाने वाली संस्था आईसीएएन (ICAN) को ये सम्मान मिला है। यह एक 100  से अधिक देशो में चलने वाले गैर सरकारी संगठनों का गठबंधन है।
  • नॉर्वे की नोबेल कमेटी के मुताबिक, ICAN को यह पुरस्कार दुनिया को परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के बाद भयानक परिस्थितियों से अवगत कराने के लिए उस दिशा में किए गए प्रयासों की वजह से दिया जा रहा है।


1. President to Inaugurate India Water Week 2017
President Shri Ram Nath Kovind will inaugurate India Water Week – 2017 on October 10, 2017 in New Delhi in the presence of Union Minister of Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation Shri Nitin Gadkari and Union Ministers of State for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation Shri Arjun Ram Meghwal and Shri Dr. Satya Pal Singh.  
  • About 1500 delegates from India and 13 other countries will attend the five day international event. The theme of India Water Week – 2017 is “Water and Energy for Inclusive Growth”.
  • The 5th edition of India Water Week (IWW) will be celebrated with a multi disciplinary conference and a concurrently running exhibition enriching the theme and showcasing the technologies and solutions available for the areas under deliberation of the meet. 
2. Dr. Mahesh Sharma to inaugurate ‘Rashtriya Sanskriti Mahotsav-2017’
The “Rashtriya Sanskriti Mahotsav (RSM)-2017” will be held from 7th to 9th October, 2017  in India’s 1st World Heritage City i.e Ahmadabad, Gujarat. 
  • Ms. Sujata Prasad, Additional Secretary, Ministry of Culture addressing the media persons Ahmadabad, Gujarat said that Rashtriya Sanskriti Mahotsav was conceived by the Ministry of Culture in the year 2015 and after the grand success of the First Rashtriya Sanskriti Mahotsav in November-2015, the Ministry of Culture decided to organize it with an intent to showcase the rich cultural heritage of the Country in all its rich and varied dimensions, viz Handicrafts, Cuisine, Painting, Sculpture, Photography, Documentation and Performing Arts-Folk, Tribal, Classical and Contemporary- all in one place. 
  • So far, this Ministry has organised 5 RSM’s i.e 2 in Delhi, 1 each in Varanasi, Bengaluru and RSM North East in all NE State capitals.
  • Additional Secretary informed that The Minister of State for Culture (I/C) and Environment, Forest & Climate Change, Dr. Mahesh Sharma will inaugurate the 6th edition of Rashtriya Sanskriti Mahotsav on 7th October 2017 at 7.00 pm at Sabarmati River Front Event Centre, A Block in Ahmadabad.
3. First Edition of the ASEAN India Music Festival held in New Delhi
Ministry of External Affairs, Government of India in collaboration with Ministry of Culture and Seher presents the first ever ASEAN-India Music Festival from October 6th-8th 2017 at Purana Quila in New Delhi.
  • The Festival is being organised to celebrate the 25th year anniversary of ASEAN-India Dialogue Relations.
  • The theme for this commemorative year "Shared Values, Common Destiny” along with this Music Festival aims to boost cultural influences among the peoples of the ASEAN member states and India.
4. Three-day Global Medical Conference Begins In Chandigarh
A three-day international conference, aimed at engaging industry and academic leaders to discuss current unmet medical needs, began at CSIR-Institute of Microbial Technology (IMTECH) in Chandigarh.
  • CSIR-IMTECH is a premier microbial institute under the aegis of the Union Ministry of Science and Technology.
  • The aim of the conference 'IMTechCon 2017' is to engage industry and academic leaders to discuss current unmet medical needs globally.
5. ISRO to set up research centre in Guwahati
The Indian Space Research Organization (ISRO) will set up a research centre in Guwahati for start ups, academicians, environmentalists and entrepreneurs.
  • ISRO would set up the exclusive research facility in Assam to explore the possibility of using geospatial technology, which include data generated through global positioning system (GPS), geographical information systems (GIS) and satellite remote sensing for expediting the development of Assam, officials said.
  • Remote sensing technology would be used for accurate flood warning system, prevention of soil erosion and land slides to name a few.
  • The state government would provide land to ISRO free of cost for the research centre.
6. Axis Bank acquires Freecharge
The country’s third largest private sector lender Axis Bank said it has acquired payments wallet Freecharge for Rs 373 crore in an all-cash deal.
  • Sangram Singh has been appointed as the CEO of Freecharge Payment Technologies Private Ltd, it said.
  • Freecharge presently has revenue of about Rs. 80 crore.
7. Vijaya Bank inks MoU with HPCL for digital payments
Vijaya Bank has entered into a Memorandum of Understanding (MoU) with Hindustan Petroleum Corporation Ltd (HPCL) for enabling all HPCL retail outlets with BHIM/UPI merchant solutions.
  • This rollout will empower all petrol pump attendants and LPG delivery personnel to accept digital payments.
  • Customers can make payments by scanning a payment QR code, using BHIM Vijaya or any BHIM app that supports payments via UPI.
8. Pooja Kapur is next Ambassador of India to the Republic of Macedonia
Ms. Pooja Kapur, (IFS: 1996) has been concurrently accredited as the next Ambassador of India to the Republic of Macedonia, with residence in Sofia, Republic of Bulgaria.
  • She is expected to take up the assignment shortly. She is presently Ambassador of India to the Republic of Bulgaria.
9. 2017 Nobel Prize in Peace
The 2017 Nobel Peace Prize has been awarded to International Campaign to Abolish Nuclear Weapons (ICAN), a coalition of non-governmental organisations from over 100 countries around the globe.
  • The Norwegian Nobel Committee honoured the Geneva-based group “for its work to draw attention to the catastrophic humanitarian consequences of any use of nuclear weapons and for its ground-breaking efforts to achieve a treaty-based prohibition of such weapons.”

Comments

Popular posts from this blog

Daily Vocab Capsule 2nd October 2017

Daily English Vocab Advising PM on economic affairs Disgruntled (angry or dissatisfied.)  NITI Aayog Member and economist Bibek Debroy has got his way and been  bumped up (to raise or increase)  into a  stellar (exceptionally good; outstanding.)  role as chairman of the prestigious Prime Minister’s Economic Advisory Council. Debroy was upset over the appointment of rival economist Rajiv Kumar as chairman of NITI Aayog and had been seeking an honourable exit. Well, what he has got is much more than a face saver. Speculation is  rife (widespread.)  in government corridors that the constitution of the PMEAC may lead to the downgrading of NITI Aayog whose role in government policy making remains undefined even after three years. The twists and turns of fate are so unpredictable that if the buzz is to be believed, Debroy’s voice may turn out to be stronger than Kumar’s on the economy with this appointment. These are early days and it will be i...

आज का न्यूज़ महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा है

सेना पुलिस में भर्ती की जाएंगी महिलाएं, काउंटर प्लान तैयार : रावत -  जागरण संवाददाता, देहरादून। जल्द ही सेना पुलिस में महिलाओं की भी भर्ती की जाएगी। थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कई बार विभिन्न अभियानों के दौरान यह जरूरत महसूस की गई। उन्होंने बताया कि कार्रवाई करते हुए महिलाओं से सामना होने पर पुरुष जवान खुद को असहज स्थिति में पाते हैं। ऐसे में स्थानीय पुलिस की महिला जवानों की मदद लेनी पड़ती है। यदि सेना की अपनी महिला पुलिस हो तो कार्रवाई में आसान होगी। जनरल रावत ने बताया कि पाक सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए बेहतर काउंटर प्लान तैयार किया गया है। इससे घुसपैठ में भी कमी आई है। शनिवार भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद पत्रकारों से बातचीत में जनरल रावत ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, लेकिन प्रयोग सफल रहा तो भविष्य में महिलाओं को सेना में बतौर जवान भी भर्ती किया जा सकेगा। थल सेना अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में सेना में इंजीनियङ्क्षरग, सिग्नल्स और आर्मी एयर डिफेंस विंग में महिला अफसर तैनात हैं और वे बेहतर ढंग से काम कर रही हैं। सेना के आधुनिकीकरण पर उन्होंने...

रासायनिक पदार्थो के रासायनिक नाम एवं सूत्र (Chemical substances’ Chemical name and formula)

रासायनिक   पदार्थो   के   रासायनिक   नाम   एवं   सूत्र 1. संगमरमर  (Marble)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   कार्बोनेट  (CaCO3) 2. अम्लराज   का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  अम्लराज  (3HCL + HNO3) 3. भारी   जल  (Heavy Water)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  ड्यूटेरियम   ऑक्साइड  (D2O) 4. चीनी  (Sugar)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सुक्रोज  (C12H22O11) 5. मार्श   गैस  (Marsh Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? – Methane (CH4) 6. हाइपो  (Hypo)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सोडियम   थायोसल्फेट  – (Na2S2O3 . 5H2O) 7. लाफिंग   गैस  (Laughing Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  नाइट्...