Skip to main content

competitive exam की तैयारी करने वाले छात्र और छात्रा इस पोस्ट को जरुर पढ़े और शेयर करे

Current Affairs 8th October 2017

1. हैती में संयुक्त राष्ट्र का 13 साल का सैन्य शांति अभियान समाप्त
संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएन) के सैनिकों ने हैती में अपने 13 साल के सैन्य शांति अभियान को समाप्त करते हुए हैती को छोड़ दिया है ।
  • संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन ने 13 साल तक राजनीतिक उथलपुथल और अशांति के चलते हैती में व्यवस्था बनाए रखने में मदद की।
  • जनवरी 2010 के भूकंप के बाद 10,000 से भी अधिक यूएन सैनिकों वहां आये थे।
  • संयुक्त राष्ट्र ने हैती की राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में अपने झंडे को झुका दिया है।
2. भारत पहले बिम्सटेक आपदा प्रबंधन अभ्यास- 2017 का आयोजन करेगा
पहला 'बिम्सटेक आपदा प्रबंधन अभ्यास- 2017' (बिम्सटेक डीएमईएक्स -017) राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) द्वारा अगले सप्ताह 10 से 13 अक्टूबर, 2017 तक दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आयोजित किया जाएगा।
  • यह अभ्यास आपदा जोखिम कटौती (डीआरआर) के सभी पहलुओं पर सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को साझा करने के लिए एक मंच होगा जो बिम्सटेक सदस्य देशों में आपदा प्रबंधन के लिए क्षेत्रीय प्रतिक्रिया और समन्वय को मजबूत करेगा।
  • बिम्सटेक डीएमईएक्स -017 का मुख्य लक्ष्य आपदा प्रतिक्रिया के लिए क्षेत्रीय संसाधनों की तत्काल तैनाती के लिए अंतर-सरकारी बातचीत / समझौतों के प्रभावी सक्रियण के लिए क्षेत्र की तैयारियों और लचीलापन का परीक्षण करने पर होगा।
3. सभ्यता वार्ता-IV  8-15 अक्टूबर, 2017 से आयोजित
'चौथा डायलॉग ऑफ सिविलाइजेशंस' या सभ्यता वार्ता भारत के पुरातत्व सर्वेक्षण और संस्कृति मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में 8 से 15 अक्टूबर, 2017 तक संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है।
  • सम्मेलन का विषय "प्रौद्योगिकी और सभ्यता" है।
  • 2013 में, नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी ने पांच साल के वार्षिक सम्मेलन की शुरुआत की, जिसे "सभ्यता वार्ता" कहा जाता है, जिसका उद्देश्य विश्व की पांच प्राचीन साक्षर सभ्यताओं (मिस्र, मेसोपोटामिया, दक्षिण एशिया, चीन और मेसोअमेरिका) के बारे में विद्वानों और सार्वजनिक व्याख्यान को प्रोत्साहित करना है।
4. मुंबई में 9वां वार्षिक 'वर्ल्ड डेंटल शो 2017' आयोजित
3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी- 9वां वार्षिक 'वर्ल्ड डेंटल शो 2017' मुंबई में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में शुरु हुआ है।
  • यह एशिया के सबसे बडे डेंटल इवेंट का एक अभिन्न अंग है।
  • प्रदर्शनी की मेजबानी इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) ने की।
  • यह शो दंत चिकित्सा में विकसित वैश्विक तकनीकों का प्रदर्शन कर रहा है।
5. महात्मा गांधी की हत्या की दोबारा जांच पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
महात्मा गांधी की हत्या की दोबारा जांच का मामले में सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि क्या महात्मा गांधी की हत्या के मामले की दोबारा जांच के आदेश दिए जा सकते हैं।
  • संक्षिप्त सुनवाई के बाद, न्यायमूर्ति एस ए बॉबडे और एल नागेश्वर राव की एक पीठ ने मामले में अदालत की सहायता के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अमरेंदर शरण को एमिक्स क्यूरी के रूप में नियुक्त किया।
  • गांधीजी को 30 जनवरी, 1948 को नई दिल्ली में हिंदू राष्ट्रवादी नाथुराम विनायक गोडसे ने गोली मार दी थी।
6. धर्मेन्द्र प्रधान ने सऊदी आर्मको के मुख्यालय का उद्घाटन किया
केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गुरूग्राम में सउदी आर्मको के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी श्री अमीन एच.एएल-नसीर के साथ संयुक्त रूप से सऊदी अरमको के आर्मको एशिया इंडिया कार्यालय का उद्घाटन किया।
  • यह कार्यालय टू होरिज़न टॉवर, गुरूग्राम में स्थित है।
  • सऊदी आर्मको ने अपनी सहायक आर्मको एशिया इंडिया के द्वारा वर्ष 2016 में भारत में अपने औपचारिक व्यापार की शुरूआत की थी।
  • एएआई अब औपचारिक रूप से कच्चे तेल और एलपीजी व्यापार, अभियांत्रिकी एवं तकनीकी सेवाओं और अन्य व्यापार विकास उद्योगिता के साथ जुड़ेगा।
7. आरबीआई ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स पर बैंकिंग कारोबार प्रतिबंध लगाये
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सरकार के स्वामित्व वाली ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की बैंकिंग गतिविधियों पर कुछ प्रतिबंध लगाये है, जो खराब ऋणों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण भारी नुकसान उठा रही है।
  • यह इस कैलेंडर वर्ष के मार्च के बाद से प्रतिबंध लगने वाला 21 पीएसयू बैंकों के बीच सातवें बैंक होगा।
  • आरबीआई ने पहले छह बैंकों पर प्रतिबंध लगाये है, जिनमें देना बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और यूको बैंक शामिल हैं।
8. फिल्म निर्माता कुंदन शाह का निधन
दिग्गज निर्देशक कुंदन शाह, जो कॉमेडी फिल्म जाने भी दो यारो के लिए जाने जाते हैं, का उनके घर पर निधन हो गया। वह 69 साल के थे।
  • उन्होंने पुणे में फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में निर्देशन का अध्ययन किया था और 1983 में क्लासिक जाने भी दो यारो के साथ फीचर फिल्म सफर की शुरुआत की।
  • उन्होंने 1986 में लोकप्रिय श्रृंखला नुक्कड़ के साथ टेलीविजन पर निर्देशन की शुरुआत की और कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण रचित चरित्र पर आधारित वागले की दुनिया का निर्देशन भी किया।


1. UN ends 13-year military peacekeeping mission in Haiti
The UN soldiers left Haiti finishing their 13 year military peacekeeping mission in Haiti.
  • A UN peacekeeping mission helped to maintain order in Haiti through 13 years of political turmoil and disaster.
  • UN troops reached more than 10,000 in number after the January 2010 earthquake. 
  • The UN lowered its flag at its headquarters in Port-au-Prince.
2. India to conduct the First ‘BIMSTEC Disaster Management Exercise- 2017’
The First ‘BIMSTEC Disaster Management Exercise- 2017’ (BIMSTEC DMEx-2017) will be conducted by the National Disaster Response Force (NDRF) as the lead agency from October 10-13, 2017 in Delhi and the National Capital Region (NCR).
  • This Exercise will be a platform for sharing Best Practices on all aspects of Disaster Risk Reduction (DRR), strengthening regional response and coordination for Disaster Management among the BIMSTEC member countries.
  • The main focus of the BIMSTEC DMEx-2017 will be on testing the region’s preparedness and resilience towards effective activation of inter-Governmental interaction/dialogue/agreements for immediate deployment of regional resources for disaster response.
3. Dialogue of Civilizations – IV being Organized from 8th – 15th October, 2017
‘4th Dialogue of Civilizations’ is being jointly organized by the Archaeological Survey of India, Ministry of Culture and National Geographic in New Delhi from 8th to 15th October, 2017.
  • The theme of the Conference is “Technology and Civilization”.
  • In 2013, the National Geographic Society initiated a five-year annual conference called “The Dialogue of Civilizations,” the mission of which is to encourage scholarly and public discourse about the five ancient, literate civilizations of the world (i.e., Egypt, Mesopotamia, South Asia, China, and Mesoamerica).
4. 9th Annual ‘World Dental Show 2017’ opens in Mumbai
The 3-day international exhibition -9th Annual ‘World Dental Show 2017’ has opened Bandra-Kurla Complex in Mumbai.
  • It is an integral part of Asia’s biggest dental event.
  • The exhibition was hosted by the Indian Dental Association (IDA).
  • It is showcasing the evolving global technologies and techniques in dentistry.
5. SC appoints amicus on a plea seeking reprobe of Gandhi murder
The Supreme Court put some searching questions on a plea seeking reopening of the investigation into the assassination of Mahatma Gandhi.
  • After a brief hearing, a bench comprising Justices S A Bobde and L Nageswara Rao appointed senior advocate and former additional solicitor general Amrender Sharan as amicus curiae to assist the court in the matter.
  • Gandhi was shot dead in New Delhi on January 30, 1948 by Nathuram Vinayak Godse, a right-wing advocate of Hindu nationalism.
6. Dharmendra Pradhan inaugurates Saudi Aramco India Office
Minister of Petroleum and Natural Gas & Skill Development & Entrepreneurship Shri Dharmendra Pradhan, inaugurated Saudi Aramco’s ARAMCO ASIA INDIA office in Gurugram jointly with Mr Amin H Al-Nasser, President and CEO of Saudi Aramco.
  • The office is located at Two Horizon Tower, Gurugram.
  • Saudi Aramco through its subsidiary ARAMCO Asia India (AAI) established its formal business presence in India in 2016.
  • AAI would now formally engage in crude oil and LPG marketing, engineering & technical services, and other business development activities.
7. RBI imposes restrictions banking business on Oriental Bank of Commerce
The Reserve Bank of India (RBI) has imposed certain restriction on banking activities of government-owned Oriental Bank of Commerce which has suffered huge losses due to sharp rise in bad loan.
  • This will be the seventh bank among the 21 PSU banks to be placed under restrictions since March this calendar year.
  • RBI has earlier placed restrictions on six banks which include Dena Bank, Central Bank of India, IDBI Bank, Indian Overseas Bank, Bank of Maharashtra and UCO Bank.
8. Filmmaker Kundan Shah passes away
  
Veteran director Kundan Shah, best known for the dark comedy Jaane Bhi Do Yaaro, passed away at his home. He was 69.
  • He had studied direction at the Film and Television Institute of India in Pune and made his feature film debut in 1983 with the cult classic Jaane Bhi Do Yaaro (1983).
  • He made his directorial debut on television in 1986 with the popular series Nukkad and went on to direct sitcom, Wagle Ki Duniya, based on cartoonist R.K. Laxman’s character, the common man.

Comments

Popular posts from this blog

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है  प्रिय प्रतियोगियों, आज हम आपको बैंक परीक्षाओं में प्राय: पूछे जाने वाले कोडिंग-डिकोडिंग के प्रश्‍नों पर आधारित महत्‍वपूर्ण अवधारणा व शार्ट ट्रिक्‍स के बारे में बता रहे हैं। परीक्षा में शार्ट ट्रिक्‍स की मदद से आप प्रश्‍न को कम से कम समय में हल कर सकते हैं। ये शार्ट कट और अवधारणा आपको आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में बहुत सहायक होगी। आप सभी के लिये इस अध्‍याय को सरल बनाने के लिये हम यहाँ कोडिंग डिकोडिंग पर आधारित कुछ महत्‍वपूर्ण शार्ट कट और अवधारणाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं। जो अवश्‍य ही आपके लिये इस विषय को आसान बना देगी। कोडिंग – डिकोडिंग:- कोडिंग प्रेषक और प्राप्‍तकर्ता के मध्‍य किसी तीसरे व्‍यक्ति के जाने बिना कोई संदेश भेजने का तरीका है। भेजने से पहले, प्रेषक द्वारा जानकारी को कूटबद्ध किया जाता है और प्राप्‍तकर्ता वास्‍तविक जानकारी को प्राप्‍त करने के लिये कूटबद्ध जानकारी में दिये गये कूटों से जानकारी को डिकोड करके वास्‍तविक जानकारी प्राप्‍त करता है। विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं के रीजनिंग खण्‍ड के भाग के रूप में कोडिंग

रासायनिक पदार्थो के रासायनिक नाम एवं सूत्र (Chemical substances’ Chemical name and formula)

रासायनिक   पदार्थो   के   रासायनिक   नाम   एवं   सूत्र 1. संगमरमर  (Marble)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   कार्बोनेट  (CaCO3) 2. अम्लराज   का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  अम्लराज  (3HCL + HNO3) 3. भारी   जल  (Heavy Water)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  ड्यूटेरियम   ऑक्साइड  (D2O) 4. चीनी  (Sugar)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सुक्रोज  (C12H22O11) 5. मार्श   गैस  (Marsh Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? – Methane (CH4) 6. हाइपो  (Hypo)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सोडियम   थायोसल्फेट  – (Na2S2O3 . 5H2O) 7. लाफिंग   गैस  (Laughing Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  नाइट्रस   ऑक्साइड   (N2O) 8. ब्लीचिंग   पाउडर  (Bleaching Powder)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   हाइपोक्लोराइट   (Ca (CIO) 2) 9. बालू  (sand)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सिलिकॉन   ऑक्साइड   (SiO2) 10. चाइना   व्हाइट  (China White)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  जिंक   ऑक

हडप्पा/सिन्धु घाटी सभ्यता से संबंधित अन्य परीक्षापयोगी तथ्य –

हडप्पा/सिन्धु घाटी सभ्यता से संबंधित अन्य परीक्षापयोगी तथ्य – ● इतिहास का पिता किसे समझा जाता है— हेरोडोटस ● जिस काल में मानव की घटनाओं का कोई लिखित वर्णन नहीं होता, उस काल को क्या कहा जाता है— प्रागैतिहासिक काल ● मानव जीवन की घटनाओं का लिखित वर्णन क्या कहलाता है— इतिहास ● आग का अविष्कार किस युग में हुआ— पुरापाषण युग में ● पुरापाषण युग में मानव की जीविका का मुख्य आधार क्या था— शिकार करना ● पहिए का अविष्कार किस युग में हुआ— नवपाषण युग में ● हड़प्पा सभ्यता का प्रचलित नाम कौन-सा है— सिंधु घाटी की सभ्यता ● सिंधु की सभ्यता का काल क्या माना जाता है— 2500 ई. पू. से 1750 ई.पू. ● सिंधु की घाटी सभ्यता में सर्वप्रथम घोड़े के अवशेष कहाँ मिले— सुरकोटदा ● सिंधु की घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था— व्यापार ● हड़प्पा की सभ्यता किस युग की सभ्यता थी— कांस्य युग ● सिंधु की घाटी सभ्यता में घर किससे बने थे— ईंटों से ● हड़प्पा के लोग कौन-सी फसल में सबसे आगे थे— कपास ● हड़प्पा की सभ्यता की खोज सर्वप्रथम किसने की— दयाराम साहनी ● सिंधु सभ्यता का प्रमुख बंदरगाह कौन-सा था— लोथल (गुजरा