Skip to main content

22 दिसम्बर 2017 करंट अफेयर्स

22 दिसम्बर 2017 करंट अफेयर्स 
Image result for 17 december current affairs


1. यरूशलेम पर अमेरिकी निर्णय अस्वीकार करने के लिए यूएन ने 128-9 से वोट किया
यूएन जनरल असेंबली ने ट्रम्प प्रशासन द्वारा यरूशलेम को इज़राइल की राजधानी घोषित करने के फैसले को खारिज कर दिया। 128 देशों ने यूएस के खिलाफ मतदान किया
  • केवल 9 देशों - संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल सहित – ने यूएन के खिलाफ मतदान किया। 35 ने वोट नहीं किया और 21 अनुपस्थित थे।
2. 17वीं भारतीय विज्ञान संचार कांग्रेस दिल्ली में आयोजित
नई दिल्ली में आयोजित 17वीं भारतीय विज्ञान संचार कांग्रेस (आईएससीसी-2017) में 300 से अधिक वैज्ञानिकों और संवाददाताओं ने भाग लिया।
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी) में शुरू हुई दो दिवसीय कांग्रेसका उद्देश्य भारत के वैज्ञानिक ज्ञान के संचार को बढ़ावा देना है।
3. ग्रामीण आबादी के वित्तीय समावेशन के लिए दर्पण परियोजना लांच
संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने सेवा गुणवत्ता में सुधार, सेवाओं में मूल्यवर्धन तथा बैंक सेवा से वंचित ग्रामीण आबादी के वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दर्पण – “डिजिटल एडवासंवेंट ऑफ रूरल पोस्टऑफिस फॉर ए न्यू इंडिया” परियोजना लांच की।
  • उन्होंने कहा कि 1400 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ आईटी आधुनिकीकरण परियोजना का लक्ष्य प्रत्येक शाखा पोस्ट मास्टर (बीपीएम) को कम शक्ति का टेक्नालाजी समाधान उपलब्ध कराना है। इससे सभी राज्यों के ग्रामीण उपभोक्ताओं की सेवा में सुधार के लिए लगभग 1.29 लाख शाखा डाकघर सेवा देंगे।
  • श्री सिन्हा ने बताया कि आज की तिथि में 43,171 शाखा डाकघरों ने दर्पण परियोजना को अपना लिया है ताकि ग्रामीण आबादी के वित्तीय समावेशन का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। यह लक्ष्य मार्च, 2018 तक पूरा करना है।
4. ‘सुशासन एवं सर्वोत्तम प्रथाओं की प्रतिकृति’ पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन
‘सुशासन एवं सर्वोत्तम प्रथाओं की प्रतिकृति’ पर क्षेत्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ गुवाहाटी में 22 दिसंबर को होगा।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के प्रशासकीय सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा असम सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।
  • असम के मुख्यमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल इस सम्मेलन का शुभारम्भ करेंगे और प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य एक ऐसा साझा प्लेटफॉर्म बनाना है, जहां नागरिक केन्द्रित गवर्नेंस, सार्वजनिक सेवाओं की बेहतर डिलीवरी, सुशासन सूचकांक, प्रधानमंत्री द्वारा की गई पहलों और डीएआरपीजी की राज्य सहयोग पहल योजना के बारे में जागरूकता से संबंधित अनुभवों को साझा किया जा सकेगा।
5. 'हमेशा विजयी' अभ्यास राजस्थान में आयोजित
भारतीय सेना की दक्षिणी कमान राजस्थान के रेगिस्तान में एक एकीकृत वायु-भूमि युद्ध में दुश्मन के इलाकों में गहरी हमले करने के लिए सशस्त्र बलों की क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए 'हमेशा विजयी' अभ्यास कर रही हैं।
  • सैनिक अभ्यास बाड़मेर और जैसलमेर के सामान्य क्षेत्र में 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित किया गया था।
6. रेलवे की मार्च-अंत तक सभी स्टेशनों को 100% एलईडी युक्त बनाने की योजना
बिजली की खपत में कटौती करने के लिए पर्यावरण के अनुकूल उपाय में, भारतीय रेलवे ने 31 मार्च 2018 तक सभी स्टेशनों को एलईडी युक्त करने की योजना बनाई है।
  • रेलवे ने कहा कि यह रेलवे कर्मचारियों की कॉलोनियों, स्टेशनों और प्लेटफार्मों में ऊर्जा की जरूरतों के लिए 100 प्रतिशत एलईडी प्रकाश व्यवस्था के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।
  • नवंबर 2017 तक, लगभग 3,500 रेलवे स्टेशनों को पहले से ही शत प्रतिशत एलईडी लाइट्स प्रदान की गई है। लगभग 20 लाख ऐसी लाइटें स्थापित की गई है।
7. विश्व बैंक ने यूपी पर्यटन परियोजना के लिए 40 मिलियन डालर ऋण को मंजूरी दी
भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश में पर्यटन परियोजना के लिए 40 मिलियन अमरीकी डालर का ऋण विश्व बैंक बोर्ड ऑफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स द्वारा अनुमोदित किया गया है।
  • अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (आईबीआरडी) यह ऋण देगा जिसमें 5 साल का अनुग्रह अवधि है और इसकी 19 वर्ष की परिपक्वता अवधि है।
  • उत्तर प्रदेश गरीब समर्थक पर्यटन विकास परियोजना राज्य सरकार की पर्यटन पुनर्निर्माण की प्राथमिकता का समर्थन करेगी।
8. 2015-16 से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 52,000 करोड़ रुपये का निवेश
सरकार ने लोकसभा को सूचित किया है कि उसने 2015-16 से 'इंद्रधनुष योजना' के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) में 51,858 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश की है।
  • सरकार द्वारा भेजे गए आंकड़े बताते हैं कि कुल राशि 51,858 करोड़ रुपये में से 2015-16 में 25,000 करोड़ रुपये, 2016-17 में 24,997 करोड़ रुपये और 2017-18 में 1,861 करोड़ रुपये शामिल हैं।


1. UN votes 128-9 to reject US decision on Jerusalem
The U.N. General Assembly overwhelmingly passed a measure rejecting the Trump administration’s recognition of Jerusalem as Israel’s capital.128 countries voted against US.
  • Only nine countries — including the United States and Israel — voted against UN. Another 35 abstained, and 21 were absent.
2. Indian Science Communication Congress held in Delhi
 
Over 300 scientists and communicators converged for the 17th Indian Science Communication Congress (ISCC-2017) held in New Delhi.
  • The two-event, which began at the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), aims at promoting communication of India's scientific wisdom.
3. Darpan Launched For Financial Inclusion Of Rural Population
The Minister of Communications Shri Manoj Sinha has launched DARPAN – “Digital Advancement of Rural Post Office for A New India” Project to improve the quality of service, add value to services and achieve “financial inclusion” of un-banked rural population.
  • He said, the goal of the IT modernization project with an outlay of Rs. 1400 Crore is to provide a low power technology solution to each Branch Postmaster (BPM) which will enable each of approximately 1.29 Lakhs Branch Post Offices (BOs) to improve the level of services being offered to rural customers across all the states.
  • Shri Sinha said that as on date, 43,171 Branch Post Offices have migrated under the “DARPAN”project with the aim of financial inclusion to rural population and it is targeted to complete the project by March, 2018.
4. Regional Conference on 'Good Governance and Replication of Best Practices'
A Regional Conference on 'Good Governance and Replication of Best Practices' begins in Guwahati on 22 December.
  • The two-day conference is being organized by the Department of Administrative Reforms & Public Grievances (DARPG), Ministry of Personnel, Public Grievances & Pensions, Government of India in collaboration with the Government of Assam.
  • Chief Minister of Assam, Shri Sarhanand Sonowal will inaugurate the Conference and address the delegates.
  • The Conference is an effort to create a common platform to share experiences in the formulation and implementation of citizen centric governance, improved public service delivery, Good Governance Index, PM awarded initiatives and awareness on State Collaboration Initiative scheme of DARPG.
5. 'Hamesha Vijayee' exercise held in Rajasthan
The Indian Army's Southern Command, conducting exercise 'Hamesha Vijayee', is out in the deserts of Rajasthan to evaluate the capability of the armed forces to strike deep into the enemy territory in an integrated air-land battle.
  • The military exercise was held in the general area of Barmer and Jaisalmer from December 16 till December 22.
6. Railways plans to make all stations 100% LED lit by March-end
In an eco-friendly measure to cut power consumption, the Indian Railways planned to make all stations cent per cent LED lit by March 31, 2018.
  • The railways said it was actively working to provide 100 per cent LED lighting for energy needs in railway staff colonies, stations and platforms.
  • Till November 2017, about 3,500 railway stations had already been provided with cent per cent LED lights. About 20 lakh such lights were installed.
7. World Bank approves USD 40 mn loan for UP tourism project
Loan worth USD 40 million for a tourism project in the Indian state of Uttar Pradesh was approved by the World Bank Board of Executive Directors.
  • International Bank for Reconstruction and Development (IBRD) will grant the loan which has a 5-year grace period, and maturity term of 19 years.
  • The Uttar Pradesh Pro-Poor Tourism Development Project will support the state government's priority of re-structuring tourism.
8. Rs 52,000 cr infused in Public Sector Banks since 2015-16
The government has informed the Lok Sabha that it had so far infused a capital of Rs 51,858 crore in Public Sector Banks (PSBs) under its 'Indradhanush Plan' since 2015-16.
  • The data shared by the government showed that out of the total Rs 51,858 crore, Rs 25,000 crore was infused in 2015-16, Rs 24,997 crore in 2016-17 and Rs 1,861 crore in 2017-18.

Comments

Popular posts from this blog

रासायनिक पदार्थो के रासायनिक नाम एवं सूत्र (Chemical substances’ Chemical name and formula)

रासायनिक   पदार्थो   के   रासायनिक   नाम   एवं   सूत्र 1. संगमरमर  (Marble)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   कार्बोनेट  (CaCO3) 2. अम्लराज   का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  अम्लराज  (3HCL + HNO3) 3. भारी   जल  (Heavy Water)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  ड्यूटेरियम   ऑक्साइड  (D2O) 4. चीनी  (Sugar)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सुक्रोज  (C12H22O11) 5. मार्श   गैस  (Marsh Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? – Methane (CH4) 6. हाइपो  (Hypo)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सोडियम   थायोसल्फेट  – (Na2S2O3 . 5H2O) 7. लाफिंग   गैस  (Laughing Gas)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  नाइट्रस   ऑक्साइड   (N2O) 8. ब्लीचिंग   पाउडर  (Bleaching Powder)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  कैल्शियम   हाइपोक्लोराइट   (Ca (CIO) 2) 9. बालू  (sand)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  सिलिकॉन   ऑक्साइड   (SiO2) 10. चाइना   व्हाइट  (China White)  का   रासायनिक   नाम   क्या   है ? –  जिंक   ऑक

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है

कोडिंग-डिकोडिंग क्या है और इसको कैसे लगाते है  प्रिय प्रतियोगियों, आज हम आपको बैंक परीक्षाओं में प्राय: पूछे जाने वाले कोडिंग-डिकोडिंग के प्रश्‍नों पर आधारित महत्‍वपूर्ण अवधारणा व शार्ट ट्रिक्‍स के बारे में बता रहे हैं। परीक्षा में शार्ट ट्रिक्‍स की मदद से आप प्रश्‍न को कम से कम समय में हल कर सकते हैं। ये शार्ट कट और अवधारणा आपको आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में बहुत सहायक होगी। आप सभी के लिये इस अध्‍याय को सरल बनाने के लिये हम यहाँ कोडिंग डिकोडिंग पर आधारित कुछ महत्‍वपूर्ण शार्ट कट और अवधारणाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं। जो अवश्‍य ही आपके लिये इस विषय को आसान बना देगी। कोडिंग – डिकोडिंग:- कोडिंग प्रेषक और प्राप्‍तकर्ता के मध्‍य किसी तीसरे व्‍यक्ति के जाने बिना कोई संदेश भेजने का तरीका है। भेजने से पहले, प्रेषक द्वारा जानकारी को कूटबद्ध किया जाता है और प्राप्‍तकर्ता वास्‍तविक जानकारी को प्राप्‍त करने के लिये कूटबद्ध जानकारी में दिये गये कूटों से जानकारी को डिकोड करके वास्‍तविक जानकारी प्राप्‍त करता है। विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं के रीजनिंग खण्‍ड के भाग के रूप में कोडिंग

हडप्पा/सिन्धु घाटी सभ्यता से संबंधित अन्य परीक्षापयोगी तथ्य –

हडप्पा/सिन्धु घाटी सभ्यता से संबंधित अन्य परीक्षापयोगी तथ्य – ● इतिहास का पिता किसे समझा जाता है— हेरोडोटस ● जिस काल में मानव की घटनाओं का कोई लिखित वर्णन नहीं होता, उस काल को क्या कहा जाता है— प्रागैतिहासिक काल ● मानव जीवन की घटनाओं का लिखित वर्णन क्या कहलाता है— इतिहास ● आग का अविष्कार किस युग में हुआ— पुरापाषण युग में ● पुरापाषण युग में मानव की जीविका का मुख्य आधार क्या था— शिकार करना ● पहिए का अविष्कार किस युग में हुआ— नवपाषण युग में ● हड़प्पा सभ्यता का प्रचलित नाम कौन-सा है— सिंधु घाटी की सभ्यता ● सिंधु की सभ्यता का काल क्या माना जाता है— 2500 ई. पू. से 1750 ई.पू. ● सिंधु की घाटी सभ्यता में सर्वप्रथम घोड़े के अवशेष कहाँ मिले— सुरकोटदा ● सिंधु की घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था— व्यापार ● हड़प्पा की सभ्यता किस युग की सभ्यता थी— कांस्य युग ● सिंधु की घाटी सभ्यता में घर किससे बने थे— ईंटों से ● हड़प्पा के लोग कौन-सी फसल में सबसे आगे थे— कपास ● हड़प्पा की सभ्यता की खोज सर्वप्रथम किसने की— दयाराम साहनी ● सिंधु सभ्यता का प्रमुख बंदरगाह कौन-सा था— लोथल (गुजरा